Muzaffarpur Times

Muzaffarpur Times WELCOME TO DIGITAL MEDIA Muzaffarpur Times
खबर सबसे पहले देखने के लिए लाइक फॉलो शेयर करे

20/04/2025

मुजफ्फरपुर 20 अप्रैल ।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""

पीएम की सभा में कांटी से होगी बड़ी भागीदारी :अजीत कुमार
**********************************

पूर्व मंत्री बिहार के आवास बीबीगंज मे हुई कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
***********************************

201 छोटी बड़ी गाड़ियों से मधुबनी जाएंगे कांटी के लोग
************************************

आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री के सभा में कांटी क्षेत्र से बड़ी भागीदारी होगी । 201 छोटी बड़ी गाड़ियों से दो हजार से अधिक लोग सभा में शिरकत करेंगे।
उक्त निर्णय रविवार को बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवास पर कार्यकर्ताओं के बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया। बैठक में कांटी विधानसभा क्षेत्र के सभी 34 पंचायत एवं कांटी नगर परिषद में तैयारी के लिए पंचायत प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। सभी पंचायत प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पंचायत से 24 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बिहार आना हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है । हम कार्यकर्ता मधुबनी में उनका ऐतिहासिक स्वागत करेगें। उन्होंने कहा कि मोदी जी के बिहार आने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मधुबनी की सभा माहा ऐतिहासिक होगा।
इस अवसर पर बैठक को पूर्व मुखिया अशोक पासवान, मुखिया इंद्र मोहन झा, ज्ञान कौशिक, मोहम्मद शमीम, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, नंदकिशोर सिंह, दीपक कुमार टुना,गुडानू ठाकुर, जयकिशन कुमार चौहान, शंभू नाथ चौबे, ओम बाबा , टुन्ना शर्मा, साकेत रमन पांडे, अरविंद सिंह, नवल सिंह, मनीष कुमार सिंह, सरोज पांडे, सुमन कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज पासवान, अजय ठाकुर, रणजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित ,पप्पू सिंह, विनोद सिंह ,प्रेम कुमार ,अखिलेश महतो ,अनिल सिंह ,शिवनाथ शाह ,सुमन कुमार पंडित, मुन्ना ओझा, धर्मेंद्र पासवान, भिखारी साहनी ,राजू पासवान ,भरत महतो , राजदीप शाह आदि लोगों ने संबोधित किया।

02/04/2025

जे एन पांडे कॉमर्स classes की विस्तृत जानकारी देते सह निदेशक देवेश कुमार पांडेय

कांति प्रखण्ड के मुकेश कुमार की पुत्री ईशा भारती ने न केवल अपने कोचिंग bhargavi tutorial का नाम रौशन किया बल्कि 469 अंक ...
01/04/2025

कांति प्रखण्ड के मुकेश कुमार की पुत्री ईशा भारती ने न केवल अपने कोचिंग bhargavi tutorial का नाम रौशन किया बल्कि 469 अंक लाकर अपने माता पिता और पूरे काटी प्रखंड ka नाम रौशन किया

01/04/2025

आर्ट्स साइंस कॉमर्स का एकमात्र विश्वसनीय शिक्षा संस्थान जे एन पांडे कॉमर्स classes काटी नया चौक जहां घरेलु वातावरण मे पढाई की सुविधा

25/03/2025

बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गलियों से हेल्मेट मैन ऑफ इंडिया का संदेश सुनिए इस विडिओ मे

23/03/2025

महिला कल्याण मंच ट्रस्ट की टीम पहुंची बिहार दिवस के मौके पर विकसित बिहार संकल्प महासभा मे बापू सभागार पटना मे सुनिए क्या कहीं पूनम सलूजा एव टीम के सदस्यों ने

23/03/2025

बापू सभागार पटना मे आयोजित विकसित बिहार संकल्प महासभा मे आयी महिलाओं ने क्या कुछ कहा और पूरी विडिओ देखे

19/03/2025

भाजपा नेत्री रानी सिंह ने गाय घाट विधानसभा क्षेत्र से भरी हुंकार आज श्री 1008 राम नाम महायज्ञ के कलश यात्रा मे रही शामिल जनता का मिल रहा अपार समर्थन प्यार साथ मे मौजूद रही भाजपा की बेबी देवी कनक मनी सिंह खुशबु सिंह अमित कुमार अजित कुमार सैकड़ों विधानसभा की जनता क्या कुछ कहीं सुनिए

11/03/2025

भारतीय रेल मालगोदाम श्रमिक संघ की एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

03/03/2025

Shri Sitaram katha mahayagya Kanti ratal maidaan

Address

At/kanti Ps/kanti Districict Muzaffarpur
Muzaffarpur
843109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muzaffarpur Times:

Share