Jay Bihar Katra

Jay Bihar Katra Jan Suraaj DC 'Baat Bihar Ki’ is an initiative to make sure Bihar is counted as one of the 10 leading states of the country in the next 10 years.

The goal is to connect people, who believe in this effort, from village to village and build a strong leadership.

फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के दस शक्तिशाली देशों में भारत का स्थान नहीं है. फिर पूरे विश्व में भारत का डंका किस बात का बज़...
03/02/2025

फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के दस शक्तिशाली देशों में भारत का स्थान नहीं है. फिर पूरे विश्व में भारत का डंका किस बात का बज़ रहा है?

03/09/2024
20/02/2024
14/02/2024

*डबल मर्डर से थर्राया मुजफ्फरपुर, होटल के उद्घाटन से पहले बदमाशों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूना*

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पोल खोल दी है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिले के पारु थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक पर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर एक होटल ली थी, जिसका आज ही उद्घाटन करना था. लेकिन उद्घाटन से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों की मानें तो होटल के ओपनिंग को लेकर बुधवार सुबह पिता-पुत्र दोनों तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.गोलीबारी की घटना में पिता और पुत्र को कई गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं सभी अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय किरण कुमार यादव और उसके बेटे 20 वर्षीय विराट यादव के रूप में हुई है.पुलिस की मानें तो पूर्व में मृतक के परिवार से प्रेम प्रसंग मामला तूल पकड़ा था. जिसमें कुछ लोगों की सहायता से लड़की को भगाया गया था. कहा जा रहा है कि उसका तार होटल से भी जुड़ा है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पारु थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

Address

Hathuri
Muzaffarpur
843129

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jay Bihar Katra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share