Suman Prem

Suman Prem Hello friends welcome to all of you in our "page"here you well get to see vidio creator personal blog acting dancing $ short vidio

05/11/2024
भविष्य में जल संकट पर कार्टूनिस्ट की पैनी नजर से रेखांचित कार्टून 🙏🙏
17/06/2024

भविष्य में जल संकट पर कार्टूनिस्ट की पैनी नजर से रेखांचित कार्टून 🙏🙏

जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु उन्होंने...
31/05/2024

जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि पुत्र के रूप में पत्नी की दी हुई भेंट मेरे पास हैं, इसी के साथ पूरी जिन्दगी अच्छे से कट जाएगी।

पुत्र जब वयस्क हुआ तो पूरा कारोबार पुत्र के हवाले कर दिया। स्वयं कभी अपने तो कभी दोस्तों के आॅफिस में बैठकर समय व्यतीत करने लगे।

पुत्र की शादी के बाद वह ओर अधिक निश्चित हो गये। पूरा घर बहू को सुपुर्द कर दिया।

पुत्र की शादी के लगभग एक वर्ष बाद दोहपर में खाना खा रहे थे, पुत्र भी लंच करने ऑफिस से आ गया था और हाथ–मुँह धोकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था।

उसने सुना कि पिता जी ने बहू से खाने के साथ दही माँगा और बहू ने जवाब दिया कि आज घर में दही नहीं है। खाना खाकर पिताजी ऑफिस चले गये।

थोडी देर बाद पुत्र अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बैठा। खाने में प्याला भरा हुआ दही भी था। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर स्वयं भी ऑफिस चला गया।

कुछ दिन बाद पुत्र ने अपने पिताजी से कहा- ‘‘पापा आज आपको कोर्ट चलना है, आज आपका विवाह होने जा रहा है।’’

पिता ने आश्चर्य से पुत्र की तरफ देखा और कहा-‘‘बेटा मुझे पत्नी की आवश्यकता नही है और मैं तुझे इतना स्नेह देता हूँ कि शायद तुझे भी माँ की जरूरत नहीं है, फिर दूसरा विवाह क्यों?’’

पुत्र ने कहा ‘‘ पिता जी, न तो मै अपने लिए माँ ला रहा हूँ न आपके लिए पत्नी,
मैं तो केवल आपके लिये दही का इन्तजाम कर रहा हूँ।

कल से मै किराए के मकान मे आपकी बहू के साथ रहूँगा तथा आपके ऑफिस मे एक कर्मचारी की तरह वेतन लूँगा ताकि आपकी बहू को दही की कीमत का पता चले।’’

माँ-बाप हमारे लिये ATM कार्ड बन सकते है,

तो ,हम उनके लिए Aadhar Card तो बन ही सकते है

  किस-किस को याद है ऐसा रोड।2005 के पहले तक अमूमन हर गांव के रोड इसी तरह के होते थे।
25/05/2024


किस-किस को याद है ऐसा रोड।2005 के पहले तक अमूमन हर गांव के रोड इसी तरह के होते थे।

27/04/2024

220 Pulsar का खतरनाक स्टैंड।
ऐसा मौत का कुआ आपने नही देखा होगा 😭😭

ये वही रास्ते हैं जो 400 पार ले जाएंगे
29/03/2024

ये वही रास्ते हैं जो 400 पार ले जाएंगे

20/03/2024

जरा मुस्कुराइए 😁😁😁

Muzaffarpur Smart City में होली खेलने के लिए कादो, माटी और कीचड़ का व्यवस्था हो गया है !
जोगिरा सारा-रा-रा

मुजफ्फरपुर टावर का हाल देखिए दो गाड़ी एक साथ पास करने का जगह नहीं है लेकिन सिगनल चालू है  मुजफ्फरपुर का विकाश तो हो नहीं...
14/03/2024

मुजफ्फरपुर टावर का हाल देखिए दो गाड़ी एक साथ पास करने का जगह नहीं है लेकिन सिगनल चालू है मुजफ्फरपुर का विकाश तो हो नहीं रहा।
लेकिन जनता को परेसान किया जा रहा है
आपका क्या राय है ....?

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suman Prem posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suman Prem:

Share

Category