Vidya Bharati Uttar Bihar

Vidya Bharati Uttar Bihar शिक्षा! सेवा!! संस्कार!!!

 #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री  #रामलाल_सिंह जी मंगलवार को  #हाजीपुर_प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान ...
05/08/2025

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह जी मंगलवार को #हाजीपुर_प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान उनकी हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) श्री सुबोध कुमार जी से सद्भावना मुलाकात हुई।

इस मुलाकात में शिक्षा प्रणाली, विद्यालय संचालन, सामाजिक समरसता और विद्यार्थियों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर सार्थक एवं सकारात्मक संवाद हुआ। दोनों अधिकारियों ने शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार के समन्वय पर भी विशेष बल दिया।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी भी उपस्थित थे।
➖➖
👉 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
➖➖
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती



#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल

श्रावण शुक्ल एकादशी, मंगलवार, दिनांक ०५ अगस्त को  #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री  #रामलाल_सिंह जी के...
05/08/2025

श्रावण शुक्ल एकादशी, मंगलवार, दिनांक ०५ अगस्त को #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह जी के नेतृत्व में विद्या भारती की एक टोली ने हाजीपुर स्थित महुआ चौक के श्री मारुति हनुमान मंदिर में भगवान् वीर हनुमान जी के दिव्य दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस श्रद्धामयी अवसर पर #मुजफ्फरपुर_विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी एवं विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री #नवीन_सिंह_परमार जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
#हाजीपुर_प्रवास
➖➖
👉 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
➖➖
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती



#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल

 #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री  #रामलाल_सिंह जी मंगलवार को  #हाजीपुर_प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्ह...
05/08/2025

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह जी मंगलवार को #हाजीपुर_प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक श्री अवधेश सिंह जी से सौजन्य भेंट की तथा शिक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारगर्भित संवाद किया।

इस संवाद में क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था, संस्कारयुक्त शिक्षा का विस्तार, तथा विद्यालयों की गुणवत्ता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। विधायक श्री अवधेश सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के योगदान की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर #मुजफ्फरपुर_विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय, तथा #विद्या_भारती_बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री #नवीन_सिंह_परमार भी उपस्थित रहे।
➖➖
👉 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
➖➖
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती



#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल

बेतिया में   विद्यालयों के प्राचार्यों संग श्री ख्यालीराम जी ने किया संवाद #बेतिया /  #उत्तर_बिहार_प्रांत/   #सरस्वती_वि...
22/07/2025

बेतिया में विद्यालयों के प्राचार्यों संग श्री ख्यालीराम जी ने किया संवाद

#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत/
#सरस्वती_विद्या_मंदिर, डॉ. हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के प्रांगण में मंगलवार को नगर के विभिन्न सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशकों के साथ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी ने संवाद किया।
इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा कुमारी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम,तथा विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री नवीन सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में संस्कार, राष्ट्रभाव एवं समरसता आधारित कार्य संस्कृति के विस्तार पर विमर्श करना था। उपस्थित सभी शैक्षिक प्रतिनिधियों ने विषय-वस्तु पर सार्थक चर्चा करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय शिक्षा दृष्टिकोण को सराहा।

🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#विद्या_भारती_विद्यालय
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#सरस्वती_शिशु_मंदिर #सरस्वती_विद्या_मंदिर

#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल #विद्या_भारती_सैनिक_स्कूल

 #विद्या_भारती_विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक बेतिया में प्रारंभ #राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति और  #संघ_शताब्दी...
22/07/2025

#विद्या_भारती_विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक बेतिया में प्रारंभ

#राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति और #संघ_शताब्दी_वर्ष कार्यक्रमों पर होगा मंथन

#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत /
सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के सभागार में मंगलवार, श्रावण कृष्ण त्रयोदशी, विक्रम संवत् २०८२ तदनुसार २२ जुलाई को लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा उत्तर बिहार प्रांत में संचालित श्रेणी 'ए' एवं 'बी' के विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा जी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद तथा विद्यालय के #प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

बैठक में #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ के शताब्दी वर्ष के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारी एवं विद्या भारती विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार गुणात्मक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र का संचालन #कोशी_विभाग निरीक्षक श्री रमेश चंद्र शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन #मुजफ्फरपुर_विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने किया।

इस अवसर पर विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री #नवीन_सिंह_परमार, प्रांत सेवा प्रमुख श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, #प्रचार_प्रसार_विभाग के प्रांत सह प्रमुख श्री प्रियेश कुमार, #पूर्णकालिक_कार्यकर्ता श्री धरणीकांत पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, श्री अनिल राम, #प्रवासी_कार्यकर्ता श्री रंजीत कुमार, श्री गणेश प्रसाद, श्री लालबाबू यादव सहित उत्तर बिहार प्रांत के अनेक विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय हो कि बैठक का समापन बुधवार,श्रावण कृष्ण चतुर्दशी, विक्रम संवत्सर संवत् २०८२ तदनुसार २३ जुलाई को होगी।

🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती #कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान

#विद्या_भारती_विद्यालय
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत

15/07/2025
 #दिल्ली_NCR में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् की बैठक सम्पन्न,संघ शताब्दी वर्ष को लेकर हुआ विचार-विमर्श  #नई दिल्ली :...
01/07/2025

#दिल्ली_NCR में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् की बैठक सम्पन्न,संघ शताब्दी वर्ष को लेकर हुआ विचार-विमर्श

#नई दिल्ली : विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् (उत्तर पूर्व क्षेत्र) के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( ) में रहने वाले विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में #विद्या_भारती_उत्तर_पूर्व_क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी ने मार्गदर्शन प्रदान कर उपस्थित भैया-बहनों को सेवा, संस्कार और संगठन के मूल मंत्र से जुड़ने की प्रेरणा दी।

बैठक में पूर्व छात्र परिषद् के क्षेत्रीय संयोजक श्री आलोक तिवारी, NCR संयोजक श्री हेमन्त कुमार, करोड़ीमल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. राकेश पांडेय, हिंदू कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. चंद्रचूर सिंह, श्री जयकिशोर पाठक सहित बिहार-झारखंड के विभिन्न सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों से अध्ययनरत और NCR में कार्यरत कई पूर्व छात्र भैया बहनें उपस्थित रहे।

बैठक में वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए NCR क्षेत्र में विशेष पूर्व छात्र संपर्क अभियान चलाने, 'पूर्व छात्र परिवार मिलन' जैसे आयोजनों तथा एक सशक्त और जीवंत संगठन के निर्माण हेतु विविध रचनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने अपने संबोधन में कहा कि "विद्या भारती के पूर्व छात्र हमारे संस्कारशील राष्ट्र की नींव हैं। वे जीवन के हर क्षेत्र में अपने कर्म और चरित्र से समाज को दिशा दे रहे हैं। अब समय आ गया है कि वे संगठित होकर राष्ट्र निर्माण की भूमिका को और सशक्त करें।"

बैठक सकारात्मक ऊर्जा और संगठित भविष्य की आशा के साथ संपन्न हुई, जिसमें पूर्व छात्र परिषद् की भावी दिशा तय हुई।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
✍️ #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#विद्या_भारती #विद्या_भारती_बिहार



30/06/2025

#विद्या_भारती_क्षेत्रीय_समूह_खेलकूद_प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा की शानदार जीत, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

#भागलपुर { #दक्षिण_बिहार_प्रांत } विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में दक्षिण बिहार प्रांत के सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल,नरगा कोठी भागलपुर में आयोजित 36 वां क्षेत्रीय समूह खेल-कूद [ कबड्डी एवं खो-खो ]प्रतियोगिता में उत्तर बिहार प्रांत का प्रतिनिधित्व कर रही सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा (समस्तीपुर) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग) के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा की टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल नारगा कोठी , भागलपुर को कबड्डी मुकाबले में भारी अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस सफलता पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, प्रांतीय संरक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, खेल-कूद विभाग क्षेत्रीय संयोजक श्री फणीश्वर नाथ, खेल-कूद विभाग प्रांतीय संयोजक डॉ. कुमार विजय रंजन तथा क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक श्री नवीन सिंह परमार ने टीम को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के अनुशासन, परिश्रम और विद्यालय की श्रेष्ठ प्रशिक्षण पद्धति का परिणाम है। टीम को यह सफलता और ऊँचाइयों तक पहुँचाए, यही कामना है।

#विद्या_भारती_मीडिया_सेवा की ओर से टीम को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
••••••

#विद्या_भारती_खेलकूद_महोत्सव
🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#विद्या_भारती_विद्यालय
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#सरस्वती_शिशु_मंदिर #सरस्वती_विद्या_मंदिर

#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल #विद्या_भारती_सैनिक_स्कूल

30/06/2025

#विद्या_भारती_क्षेत्रीय_समूह_खेलकूद_प्रतियोगिता में किशनगंज की शानदार जीत, हापुड़ (उ.प्र.) में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

#भागलपुर { #दक्षिण_बिहार_प्रांत } #विद्या_भारती_उत्तर_पूर्व_क्षेत्र के तत्वावधान में दक्षिण बिहार प्रांत के सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल नरगा कोठी भागलपुर में आयोजित 36 वां क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज के भैयाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस उपलब्धि के साथ ही किशनगंज की टीम ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

प्रतियोगिता में किशनगंज की टीम ने अनुशासन, तीव्रता और टीम भावना के साथ खेलते हुए अपने विरोधियों को पराजित किया। यह विजय न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का प्रतिफल है, बल्कि विद्यालय के कुशल प्रशिक्षकों और समर्पित शिक्षकों की मेहनत का भी परिचायक है। खेल के दौरान भैयाओं ने जिस प्रकार का संयम, अनुशासन और तकनीकी कौशल का परिचय दिया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।

इस गौरवशाली उपलब्धि पर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री
#श्री_ख्यालीराम_जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, खेलकूद विभाग के प्रांतीय संरक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय खेल संयोजक श्री फणीश्वर नाथ, प्रांतीय खेल संयोजक डॉ. कुमार विजय रंजन एवं क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक श्री नवीन सिंह परमार ने टीम को हार्दिक बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज की यह उपलब्धि विद्यालय, जिला तथा उत्तर बिहार प्रांत के लिए गर्व का विषय है। टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं — यह जीत आपके आत्मविश्वास को और ऊंचाइयों तक ले जाए, यही मंगल कामना है।
••••••

#विद्या_भारती_खेलकूद_महोत्सव
🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा

#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती

#लोक_शिक्षा_समिति_बिहार #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत
#विद्या_भारती_विद्यालय
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#सरस्वती_शिशु_मंदिर #सरस्वती_विद्या_मंदिर

#सरस्वती_विद्या_मंदिर_सैनिक_स्कूल #विद्या_भारती_सैनिक_स्कूल

Address

Kalambag Chok Muzaffarpur
Muzaffarpur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917250828369

Website

http://lokshikshasamiti.org/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidya Bharati Uttar Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vidya Bharati Uttar Bihar:

Share