28/09/2025
मुजफ्फरपुर में #विद्या_भारती का दो दिवसीय #प्रांतीय_संस्कृति_महोत्सव प्रारंभ
#मुजफ्फरपुर/ #उत्तर_बिहार : लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में 27 सितंबर 2025, शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केशव नगर सदातपुर में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह जी, प्रदेश मंत्री श्री सुबोध कुमार जी, झारखंड प्रांत के पूर्व प्रदेश सचिव श्री अजय कुमार तिवारी , दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री श्री रामचन्द्र पूर्वे, उत्तर बिहार प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण प्रसाद,विद्यालय के सचिव श्री संजय कुमार जी, कोषाध्यक्ष श्री अरविंद राय जी, सह सचिव श्री सहदेव राम जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया।
इस मौके पर विभाग निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन जी, विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय, विभाग श्री अनिल कुमार राम,विभाग निरीक्षक श्री रमेश चंद्र शुक्ल , विभाग निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, सेवा प्रमुख श्री प्रमोद कुमार ठाकुर,
प्रवासी कार्यकर्ता श्री रंजीत कुमार भारती, प्रवासी कार्यकर्ता श्री गणेश कुमार मोर्य, प्रवासी कार्यकर्ता श्री विनोद कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार सहित उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य बन्धु भगिनी एवं संरक्षक आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहें।
उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें कौशल व प्रतिभा का निखार आता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं, जो जीवन में सफलता की नींव होती हैं।
वहीं प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह जी ने भारतीय संस्कृति की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा में अपेक्षित बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित संस्कृति महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थी अपनी परंपराओं से गहराई से जुड़ते हैं और आत्मबोध प्राप्त करते हैं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने कौशल को और अधिक निखारने का संदेश दिया।
बताते चलें कि विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत स्तरीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव में उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मूर्तिकला, लोकगीत, लोकनृत्य, सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान, चित्रकला सहित दर्जनों व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव का समापन 28 सितंबर को होगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा शिक्षा जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ सम्मिलित होंगी। आयोजन समिति ने बताया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ अत्यंत आकर्षक एवं प्रेरणादायी रहेगा।
🌹🌺💐🌷🇮🇳👏🌷💐🌺🌹
🔖 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#विद्या_भारती_विद्यालय #सरस्वती_विद्या_मंदिर #सरस्वती_शिशु_मंदिर
#प्रचार_प्रसार_विभाग_विद्या_भारती #विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती
#विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार
#प्रांतीय_संस्कृति_महोत्सव #विद्या_भारती_संस्कृति_महोत्सव #संस्कृति_महोत्सव