22/07/2025
#विद्या_भारती_विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक बेतिया में प्रारंभ
#राष्ट्रीय_शिक्षा_नीति और #संघ_शताब्दी_वर्ष कार्यक्रमों पर होगा मंथन
#बेतिया / #उत्तर_बिहार_प्रांत /
सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ हेडगेवार नगर, बरवत सेना, बेतिया के सभागार में मंगलवार, श्रावण कृष्ण त्रयोदशी, विक्रम संवत् २०८२ तदनुसार २२ जुलाई को लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा उत्तर बिहार प्रांत में संचालित श्रेणी 'ए' एवं 'बी' के विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री #श्री_ख्यालीराम_जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री #रामलाल_सिंह, #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत #शैलपुत्री_कात्यायनी_फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा जी, #चंपारण_विभाग निरीक्षक श्री अनिल राम, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद तथा विद्यालय के #प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
बैठक में #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ के शताब्दी वर्ष के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारी एवं विद्या भारती विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार गुणात्मक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र का संचालन #कोशी_विभाग निरीक्षक श्री रमेश चंद्र शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन #मुजफ्फरपुर_विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय ने किया।
इस अवसर पर विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक श्री #नवीन_सिंह_परमार, प्रांत सेवा प्रमुख श्री प्रमोद कुमार ठाकुर, #प्रचार_प्रसार_विभाग के प्रांत सह प्रमुख श्री प्रियेश कुमार, #पूर्णकालिक_कार्यकर्ता श्री धरणीकांत पाण्डेय, श्री कृष्ण कुमार प्रसाद, श्री अनिल राम, #प्रवासी_कार्यकर्ता श्री रंजीत कुमार, श्री गणेश प्रसाद, श्री लालबाबू यादव सहित उत्तर बिहार प्रांत के अनेक विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय हो कि बैठक का समापन बुधवार,श्रावण कृष्ण चतुर्दशी, विक्रम संवत्सर संवत् २०८२ तदनुसार २३ जुलाई को होगी।
🇮🇳🌹🌷💐🌺👏🌹🌷💐🌺🇮🇳
➖➖➖
🚩 #विद्या_भारती_मीडिया_सेवा
#विद्या_भारती_बिहार #विद्या_भारती #कृष्णचंद्र_गांधी_मीडिया_सेंटर_सिवान
#विद्या_भारती_विद्यालय
#सरस्वती_विद्या_मंदिर #विद्या_भारती_उत्तर_बिहार_प्रांत