Pappu Kumar Nishad

Pappu Kumar Nishad "यूवा भीड़ नहीं, नेतृत्व हैं "
(🙏Youth Leader🙏)
(2)

02/11/2025

मल्लाह समाज के बस्ती में रोड नहीं तो वोट नहीं राजद प्रत्याशी को

Komal Singh Dinesh Prasad Singh Veena Devi #सड़क_का_सवाल #मल्लाहसमाज #गायघाट_बदलेगा ्मीदवार #वार्ड05_डीह

29/10/2025
Komal Singh Veena Devi Dinesh Prasad Singh
28/10/2025

Komal Singh Veena Devi Dinesh Prasad Singh

🌞 नवयुवक छठ पूजा समिति, जाता डीह 🌞की ओर से आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! 🎉छठी मईया आप सभी कीमनोकामना...
27/10/2025

🌞 नवयुवक छठ पूजा समिति, जाता डीह 🌞
की ओर से आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! 🎉

छठी मईया आप सभी की
मनोकामनाएँ पूर्ण करें,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। 🌼🙏

जय छठी मईया! 🌅🌻

Pappu Kumar Nishad Pappu Kumar Nishad क्रांतिकारी पप्पू कुमार निषाद Komal Singh Dr. Rajbhushan Choudhary

27/10/2025

🌞 नवयुवक छठ पूजा समिति, जाता डीह 🌞
की ओर से आप सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! 🎉

छठी मईया आप सभी की
मनोकामनाएँ पूर्ण करें,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। 🌼🙏

जय छठी मईया! 🌅🌻

गायघाट का विश्वास, कोमल सिंह के साथ!👍✌️                             जय एनडीए तय एनडीए ✌️✌️✌️चुनाव और चयन की घड़ी अब बेहद ...
24/10/2025

गायघाट का विश्वास, कोमल सिंह के साथ!👍✌️
जय एनडीए तय एनडीए ✌️✌️✌️चुनाव और चयन की घड़ी अब बेहद नजदीक है!
गायघाट की जागरूक और सम्मानित जनता से निवेदन है कि आगामी 6 नवंबर को ईवीएम के बैलेट नंबर- 2 के सामने वाले तीर के बटन को दबाएं और विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनाएं।
Komal Singh Dinesh Prasad Singh

आज डीह मेरे घर के पास (वार्ड नंबर 05) के मल्लाह टोला में NDA की उम्मीदवार Komal Singh  जी का आगमन हुआ।उन्होंने समाज के ब...
18/10/2025

आज डीह मेरे घर के पास (वार्ड नंबर 05) के मल्लाह टोला में NDA की उम्मीदवार Komal Singh जी का आगमन हुआ।
उन्होंने समाज के बीच पहुंचकर ना सिर्फ लोगों से मुलाकात की, बल्कि जमीनी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना।

🌿 मुख्य मुद्दा था — सड़क की समस्या,
जो वर्षों से अनदेखा किया जा रहा था।
यह देखकर संतोष हुआ कि कोमल सिंह जी ने बिना कोई दिखावा किए, सीधे समाज के बीच बैठकर हर आवाज़ को सुना और समाधान का भरोसा भी दिलाया।

✅ समाज का विकास तभी संभव है जब नेता जमीनी स्तर पर लोगों की सुनें —
और आज कुछ वैसा ही देखने को मिला।

✊ मल्लाह समाज अब जागरूक है,
अपने हक़, अधिकार और सम्मान के लिए एकजुट है।
हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बात हुई, वो सिर्फ वादा न रहकर काम में बदलेगी।

Dinesh Prasad Singh Veena Devi Nisha Devi

#मल्लाहसमाज
#समाजकीआवाज़
्मीदवार

#सड़क_का_सवाल
#वार्ड05_डीह

Dinesh Prasad Singh Komal Singh

🗳️ जनता का विश्वास, विकास का प्रयास 🙏गायघाट की जनता कोमल सिंह के साथ 💪गायघाट आज एकजुट है – विकास के लिए, बदलाव के लिए, औ...
16/10/2025

🗳️ जनता का विश्वास, विकास का प्रयास 🙏
गायघाट की जनता कोमल सिंह के साथ 💪

गायघाट आज एकजुट है – विकास के लिए, बदलाव के लिए, और एक मजबूत नेतृत्व के लिए।
कोमल सिंह जी ही वो चेहरा हैं, जिन पर हर वर्ग को भरोसा है।
अबकी बार सिर्फ नारा नहीं, ये है जनता का संकल्प!
गायघाट तैयार है बदलाव के मिशन पर — मिशन 2025!

#गायघाट_कोमल_सिंह_के_साथ

Komal Singh Dinesh Prasad Singh

📣 बधाई हो! 🙏गायघाट विधानसभा के भाजपा जिला मंत्रीश्री लाल बाबू सहनी जी कोमुजफ्फरपुर जिला नागरिक परिषद् का सदस्य मनोनीत कि...
07/10/2025

📣 बधाई हो! 🙏

गायघाट विधानसभा के भाजपा जिला मंत्री
श्री लाल बाबू सहनी जी को
मुजफ्फरपुर जिला नागरिक परिषद् का सदस्य मनोनीत किए जाने पर
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🎉

यह नियुक्ति आपकी जनसेवा, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान का प्रमाण है।
आप जैसे कर्मठ जनसेवक पर हमें गर्व है। 💪

ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सफलता की नई ऊँचाइयों को लगातार छूते रहें।
गायघाट की जनता आपके साथ है। 🙌

Lal Babu Sahni

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के श्रेय एक ही आदमी को जाता हैं एक ही नाम है डॉ राज भूषण चौधरी निषाद ✈️ मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट को...
06/10/2025

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के श्रेय एक ही आदमी को जाता हैं एक ही नाम है डॉ राज भूषण चौधरी निषाद

✈️ मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट को लेकर सांसद जी के ऐतिहासिक प्रयास!

हमारे सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद जी ने जबसे मुजफ्फरपुर से चुनाव जीता है, तभी से पताही एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।

📍उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से मिलकर एयरपोर्ट के फायदे बताए।
📍देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से मिलकर पताही एयरपोर्ट का मुद्दा रखा।
📍नागरिक उड्डयन मंत्री जी को लिखित लेटर भी दिया।
📍बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी से भी मिलकर राज्य सरकार का सहयोग मांगा।
📍यहां तक कि PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) से कई बार कॉल पर आश्वासन भी मिला।

ये सब सिर्फ एक मकसद से — मुजफ्फरपुर को हवाई सेवा से जोड़ना, ताकि यहां का विकास हो, रोजगार बढ़े और आम जनता को सीधी सुविधा मिले।

🙏 आइए, हम सब मिलकर सांसद जी के इन प्रयासों का समर्थन करें और मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट चालू कराने की इस मुहिम को सफल बनाएं।

Dr. Rajbhushan Choudhary डॉ राजभूषण चौधरी निषाद Narendra Modi Nitish Kumar President of India Hari sahani Amit Shah BJP Bihar J.P.Nadda

04/10/2025

"मंत्री जी, यह आपकी सतत मेहनत और संकल्प का परिणाम है। मुज़फ्फरपुर का पताही एयरपोर्ट अब हकीकत बनने जा रहा है — इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।"
🌟 मुज़फ़्फ़रपुर के लिए ऐतिहासिक क्षण! 🌟

मेरे प्रिय मुज़फ़्फ़रपुर वासियों,
आज हम सबके लिए गर्व का दिन है!

पताही हवाई अड्डा, जिसका हम सभी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, अब अपने अस्तित्व की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है।
👉 नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। ✈️✨

यह केवल एक शुरुआत है, लेकिन इसका महत्व बहुत बड़ा है —
यह कदम मुज़फ़्फ़रपुर के विकास और नई उड़ानों की संभावनाओं की ओर एक मजबूत आधार बनेगा।

इस अवसर पर मैं, पूरे मुज़फ़्फ़रपुर की ओर से, हृदय से धन्यवाद देता हूँ:

🙏 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
🙏 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी
🙏 नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू जी
🙏 जल शक्ति मंत्री व मेरे मार्गदर्शक श्री सी. आर. पाटिल जी
जिन्होंने इस सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब वह दिन दूर नहीं जब मुज़फ़्फ़रपुर भी हवाई मार्ग से देश-दुनिया से जुड़ेगा।

चलिए, मिलकर इस नए दौर का स्वागत करें! 🚀


https://www.facebook.com/share/v/1PQ17B9y3v/

Address

Muzaffarpur

Telephone

+918578017895

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pappu Kumar Nishad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share