Bharat Ki Sach

Bharat Ki Sach Watch bharat ki sach stay tuned for all the breaking news in Hindi ! bharat ki sach is India's leading Hindi News Channel.
(1)

bharat ki sach channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports.

आज से कुछ साल पहले जब हमारे पूर्वज गांव में रहा करते थे ,उस वक्त न फ़ोन था ना तो wifi ,ना tv थीं ना सिनेमा ,बस था तो चारो...
14/02/2024

आज से कुछ साल पहले जब हमारे पूर्वज गांव में रहा करते थे ,उस वक्त न फ़ोन था ना तो wifi ,ना tv थीं ना सिनेमा ,बस था तो चारो तरफ सुकून और शांति ।

सूरज उगते ही काम पर जाना फिर सूरज ढलने पर लौट आना। सब कुछ बहुत प्यारा था , न प्रदुषण और न ही तेज धूप ,सुबह होती तो शीतल हवा का झोंका होता औऱ शाम होती तो चूल्हे की रोटियां होती ।

कुछ साल और बीते फिर लोग गांव से शहर आने लगे , गांव मे चौपाल लगा करती थीं, एक बरगद का पेड़ था जिसके नीचे सब बैठे बातें किया करते थे ,डाकिया बाबू हुआ करते थे जिनको सबका पता मालूम होता था , गर्मी के दिनों में सब शहर से गाँव छुट्टियां मनाने जाया करते थे ,अविष्कार हुआ टेलीफोन का ,मानो कोई जादू हो गाया हो और आज का समय हैं हमने अपने जीने के लये पेड़ों का काट दिया , उस जमीन पर खूबसूरत सा घर बनाया , डाकिया बाबू अब गांव नहीं आते क्योंकि हमने चिट्ठी लिखना बंद कर दिया अब मोबाइल का ज़माना है।

बाहर जाने के लये अब सायकिल नही बल्कि बाइक और कार है , अब गर्मी की छुट्टियां गांव में नहीं शहरों में हुआ करती है , अब गर्मी में वो शीतलता कहाँ ।। आज वो बाग़ खाली हो गए झूलों के बिना, वो चबूतरा सुनसान पड़ा है , वो चिड़ियों की चहचहाहट गायब हो गयी ।

आने वाले सालों बाद हमारे पास सब कुछ होगा , मसलन सारी सुख सुविधा होंगी , लेकिन नही होगा तो बस वो ऑक्सीजन क्योंकि तब तक सारे पेड़ काट दिए जा चुके होंगे , हरियाली तो बस गमलों में ही मिलेगी ।

14/02/2024

सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

इसरो को बधाई। सभी को बधाई ।
23/08/2023

इसरो को बधाई। सभी को बधाई ।

23/08/2023

02/07/2023

Meta Description: Get ready for the action-packed adventure of Extraction 2. Chris Hemsworth returns in this highly anticipated sequel.

ये दरभंगा एयरपोर्ट है ..! देश का इकलौता एयरपोर्ट जहां प्लास्टिक का कुर्सी है पैसेंजर को बैठने के लिए ..!किराया सुनेंगे त...
06/05/2023

ये दरभंगा एयरपोर्ट है ..! देश का इकलौता एयरपोर्ट जहां प्लास्टिक का कुर्सी है पैसेंजर को बैठने के लिए ..!

किराया सुनेंगे तो होश उड़ जायेंगे ..!

24/02/2023

मुजफ्फरपुर का बेला स्थित राम कृष्ण आश्रम, सेवा भाव से समाज के प्रति समर्पित
12/02/2023

मुजफ्फरपुर का बेला स्थित राम कृष्ण आश्रम, सेवा भाव से समाज के प्रति समर्पित

31/01/2023

25 जनवरी (कल) को शाहरुख ख़ान की फिल्म 'पठान' सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है, उससे पहले इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है कई शहरों में एडवांस बुकिंग में सिनेमा घर हाउस फुल हैं, और गुरुग्राम में 2400 रुपये तक की टिकट बिक रही है

Address

Muzaffarpur
842002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Ki Sach posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Ki Sach:

Share