Re-Public Muzaffarpur Live

Re-Public Muzaffarpur Live बड़ी खबर तो सब दिखाते है हम दिखाएंगे हर छोटी खबर
(1)

22/08/2025

"शांत शाम की मनमोहक झलक"

तस्वीर की जगह :पारू

22/08/2025

मुजफ्फरपुर में 30 लाख की शराब बरामद, ट्रक में बना था हिडेन केबिन"

मुजफ्फरपुर में ट्रक से लगभग 30 लाख की शराब बरामद, हिडेन केबिन में छुपाकर लाई जा रही थी।
21/08/2025

मुजफ्फरपुर में ट्रक से लगभग 30 लाख की शराब बरामद, हिडेन केबिन में छुपाकर लाई जा रही थी।

21/08/2025

पुराने विवाद में चा‘‘कूबा‘‘जी से घायल युवक की मौ‘‘त, एक गिरफ्तार तीन फरार

21/08/2025

पुराने विवाद में चा‘‘कू से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में जबरदस्त मार‘‘पीट के बाद चा‘‘कू से गोदा,हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती पूरी खबर जल्द
21/08/2025

अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में जबरदस्त मार‘‘पीट के बाद चा‘‘कू से गोदा,हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती

पूरी खबर जल्द

कुढ़नी में महिला का शव मिलने से सनसनी, ह‘‘‘त्या की आशंकामुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला ...
20/08/2025

कुढ़नी में महिला का शव मिलने से सनसनी, ह‘‘‘त्या की आशंका

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव गरहुआ-झिटकी से बछुमन तीनमोड़वा पुल के नीचे मिला।

ग्रामीणों के अनुसार, महिला की ह‘‘‘त्या कर शव को घसीटते हुए पुल के नीचे फेंका गया है। मृतका के सिर में गमछा लिपटा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

सुबह करीब 7 बजे शव मिलने की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही ग्रामीणों का भी आक्रोश झेलना पड़ा है।

वही कुढ़नी थाना की पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

19/08/2025

“आपकी मदद से एक बेटी अपने पिता को और एक पत्नी अपने पति को ज़िंदा रख सकती है।” 🙏

मदद की अपील 🙏

मुज़फ़्फरपुर के बैरिया निवासी हमारे भाई सामान मित्र गोपाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी हैं और इस समय उनकी ज़िंदगी पूरी तरह डायलिसिस और ट्रांसप्लांट पर निर्भर है।

परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे इलाज के लिए ज़रूरी पैसों की भारी कमी हो रही है। अभी एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और गोपाल भाई की चार महीने की एक छोटी बच्ची भी है।

आज उन्हें और उनके परिवार को हमारी मदद की सख़्त ज़रूरत है। आपकी छोटी-सी सहायता भी उनके जीवन को बचाने में बहुत बड़ा सहारा बनेगी।

👉 कृपया इस अपील को अधिक से अधिक शेयर करें और यथासंभव आर्थिक सहयोग करके इस नेक कार्य में भागीदार बनें।

नाम : गोपाल कुमार
फोन पे:9576806010

विकास के तमाम दावों के बीच जनता की उम्मीदें इस गंदे पानी में डूबी नज़र आती हैं।यह तस्वीर बैरिया के गांधी नगर मेन रोड की ...
18/08/2025

विकास के तमाम दावों के बीच जनता की उम्मीदें इस गंदे पानी में डूबी नज़र आती हैं।

यह तस्वीर बैरिया के गांधी नगर मेन रोड की है, जहाँ बिना बरसात के भी सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या बनी रहती है। नालियों की उचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिससे लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात होने पर हालात और भी खराब हो जाते हैं, सड़क पर जलजमाव के साथ-साथ दुर्गंध और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। विकास के तमाम दावों के बीच जनता की उम्मीदें इस गंदे पानी में डूबी नज़र आती हैं।

17/08/2025

कांटी कृषि विभाग की जमीन विवाद पर नया मोड़, दावेदार ने किया खुलासा,कोर्ट से डिग्री मिल चुका ?

 #बिग_ब्रेकिंग पांच बच्चों की दर्दनाक मौ‘‘त, गांव में मातमी सन्नाटामुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्डे में डूबने से 5 बच्चों क...
17/08/2025

#बिग_ब्रेकिंग
पांच बच्चों की दर्दनाक मौ‘‘त, गांव में मातमी सन्नाटा

मुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्डे में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौ‘‘त हो गयी। इस घटना से पूरे गांव में मा‘‘तमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना से परिजनों के बीच को‘‘हराम मचा हुआ है।

घटना कटरा प्रखंड के खंगुरा व बंधपुरा पंचायत के गोरधोवा पुल लीची गाछी के पास की है जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौ‘‘त हो गयी। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है।

17/08/2025

बिहारी बच्चों का कमाल ! स्केटिंग करते जा रहे केदारनाथ

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Re-Public Muzaffarpur Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share