Bihar Reliable LIVE

Bihar Reliable  LIVE देश दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों के लिए देखते रहिए बिहार रिलायबल लाइव

21/07/2025

राजीव सत्यम वंदे मातरम सेवा दल से हैं जिनके साथ मारपीट की घटना हुई है

21/07/2025

मुजफ्फरपुर सावन के दूसरी सोमवारी का नजारा लाखों में उमड़े श्रद्धालुओं की जन सैलाब वीडियो by बृजभूषण कुमार

14/07/2025

श्रावण की पहली सोमवार के एक दिन पूर्व महाकाल सेवा दल के द्वारा उज्जैन के तर्ज़ पर महाकाल शाही पालकी एवं झाँकी शोभायात्रा का महाकाल सेवा दल के द्वारा निकाली गई*

शिवहर* वरीय पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने किया क्राइम मीटिंग, क्राइम मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा कि इस बार सोम...
11/07/2025

शिवहर* वरीय पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने किया क्राइम मीटिंग, क्राइम मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा कि इस बार सोमवारी में देकुली धाम पर सुरक्षा रहेगा चुस्त दुरुस्त, श्रद्धालुओं को नही होगी कोई परेशानी, हर साल की अपेक्षा इस साल बेहतर रहेगी पुलिसिंग।

क्राइम मीटिंग में लंबित कांड की समीक्षा से संबंधित कहा- लंबित कांड जल्द करे निपटारा, ग्रामीण क्षेत्र पुलिस का गस्ती बढ़ाया जाए, सावन में सड़क पर जल लेकर चलने वाले काँवरिया को नही होगी कोई परेशानी, फरार चल रहे अपराधियों को जल्द करे गिरफ्तार, प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश।

जुड़न छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर से की गई चोरी का उद्भेदन।गफूर बस्ती से पकड़े गए चोर।24 घंटे के अंदर पुलिस ने की करव...
11/07/2025

जुड़न छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर से की गई चोरी का उद्भेदन।गफूर बस्ती से पकड़े गए चोर।24 घंटे के अंदर पुलिस ने की करवाई।

रोटरी क्लब ऑफ मुज़फ्फरपुर के 73वें इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन होटल एम्बेसी में किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अत...
11/07/2025

रोटरी क्लब ऑफ मुज़फ्फरपुर के 73वें इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन होटल एम्बेसी में किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती निर्मला साहू जी ने किया। सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन नीरज कुमार को अध्यक्ष, रोटेरियन संजय चाचान को सचिव, तथा रोटेरियन अशोक टेकड़ीवाल को ट्रेजरर नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच. एन. भारद्वाज, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. ए. बी. शरण, पीडीजी संजीव ठाकुर, मंच संचालक एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश चाचान, अन्य क्लबों से पधारे अध्यक्ष, सचिव एवं कई सदस्यों ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

इस मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन नीरज कुमार ने कहा कि इस वर्ष रोटरी इंटरनेशनल की थीम “Unite for Good” है — अर्थात् “अच्छे कार्यों के लिए एकजुट होइए”। यह विषय हमें यह याद दिलाता है कि जब हम सब मिलकर सेवा करते हैं, तो उसका प्रभाव अधिक गहरा और स्थायी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य केवल कार्य करना ही नहीं, बल्कि मिलकर ऐसा सकारात्मक बदलाव लाना है जो लंबे समय तक याद रखा जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात फर्स्ट लेडी श्रीमती गर्गी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू जी, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा जी, एवं रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच. एन. भारद्वाज जी को स्मृति चिह्न एवं शॉल देकर सम्मानित किया।

नए सदस्य के रूप में विनोद कुमार, आयुष गुप्ता, एवं गर्गी श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। इस अवसर पर रागिनी रानी, बी. एल. लाहौरी, डॉ. विद्या कुमारी सिंह, डॉ. शोभा रानी, श्याम नंदन यादव, राजीव लोचन गुप्ता, डॉ. राजीव कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, शेखर कुमार, रंजन कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, रूपा सिन्हा, ईशान राज, एवं निशर्ग शंकर सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

09/07/2025

बंद करने के दौरान चाचा अलग ही वोल्टेज में नजर आ रहे हैं लोगों से....

09/07/2025

बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सरैयागंज टावर पर एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया ।।

09/07/2025

गोबरसही चौक पर बंद समर्थक और स्कूटी सवार युवती के बीच जबरदस्त तीखी नोक झोंक

09/07/2025

गोबरसही चौक को राजद समर्थकों ने पूरी तरह से जाम किया ...

मुजफ्फरपुर माड़ीपुर में दिखा बंदी का नजारा रोड पार पड़ा सन्नाटे
09/07/2025

मुजफ्फरपुर माड़ीपुर में दिखा बंदी का नजारा रोड पार पड़ा सन्नाटे

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Reliable LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share