11/07/2025
रोटरी क्लब ऑफ मुज़फ्फरपुर के 73वें इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन होटल एम्बेसी में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती निर्मला साहू जी ने किया। सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन नीरज कुमार को अध्यक्ष, रोटेरियन संजय चाचान को सचिव, तथा रोटेरियन अशोक टेकड़ीवाल को ट्रेजरर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच. एन. भारद्वाज, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. ए. बी. शरण, पीडीजी संजीव ठाकुर, मंच संचालक एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश चाचान, अन्य क्लबों से पधारे अध्यक्ष, सचिव एवं कई सदस्यों ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन नीरज कुमार ने कहा कि इस वर्ष रोटरी इंटरनेशनल की थीम “Unite for Good” है — अर्थात् “अच्छे कार्यों के लिए एकजुट होइए”। यह विषय हमें यह याद दिलाता है कि जब हम सब मिलकर सेवा करते हैं, तो उसका प्रभाव अधिक गहरा और स्थायी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य केवल कार्य करना ही नहीं, बल्कि मिलकर ऐसा सकारात्मक बदलाव लाना है जो लंबे समय तक याद रखा जाए।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात फर्स्ट लेडी श्रीमती गर्गी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू जी, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा जी, एवं रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच. एन. भारद्वाज जी को स्मृति चिह्न एवं शॉल देकर सम्मानित किया।
नए सदस्य के रूप में विनोद कुमार, आयुष गुप्ता, एवं गर्गी श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। इस अवसर पर रागिनी रानी, बी. एल. लाहौरी, डॉ. विद्या कुमारी सिंह, डॉ. शोभा रानी, श्याम नंदन यादव, राजीव लोचन गुप्ता, डॉ. राजीव कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, शेखर कुमार, रंजन कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, रूपा सिन्हा, ईशान राज, एवं निशर्ग शंकर सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।