Sitamarhi Express

Sitamarhi Express Hello Dear! Welcome To sitamarhi express.Here You Can Get All Latest News Related To Your City Or St

स्कूल का नाम सुनते ही अगर आपके बच्चे का मूड खराब हो जाता है, वह बीमार होने का बहाना करने लगता है या फिर चिड़चिड़ा हो जात...
04/09/2025

स्कूल का नाम सुनते ही अगर आपके बच्चे का मूड खराब हो जाता है, वह बीमार होने का बहाना करने लगता है या फिर चिड़चिड़ा हो जाता है, तो यह सामान्य डर से कहीं ज्यादा हो सकता है। यह स्कूल एंग्जाइटी या स्कूल जाने के तनाव का संकेत (School Anxiety Symptoms) हो सकता है। एक पेरेंट के तौर पर इस स्थिति को पहचानना और समय रहते इसका सही तरीके से सामना करना बेहद जरूरी है। यह एक ऐसी मनोदशा है, जहां बच्चा स्कूल जाने, वहां के माहौल या किसी खास स्थिति के बारे में इतना ज्यादा घबराने लगता है कि इसका सीधा असर उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने लगता है। सबसे पहला और जरूरी कदम है बच्चे से बात करना। उस पर सीधे सवाल न दागें जैसे "तुम्हें स्कूल से डर क्यों लगता है?" इसके बजाय, प्यार से पूछें, "मैंने देखा तुम आज सुबह उदास लग रहे थे, क्या बात है? क्या मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं?" उसकी बात को बिना टोके सुनें और उसकी भावनाओं को वैलिडेट करें। उसे यह एहसास दिलाएं कि उसका डर वाजिब है और आप उसके साथ हैं। अपने बच्चे की परेशानी के बारे में क्लास टीचर, स्कूल काउंसलर या प्रिंसिपल से बात करें। शिक्षक अक्सर कक्षा में बच्चे के व्यवहार पर एक अलग नजरिया रखते हैं। वे बच्चे को होने वाली किसी बुलिंग, पढ़ाई के दबाव या सामाजिक अलगाव के बारे में बेहतर बता सकते हैं।

जब हम इक्विटी में निवेश के बारे में सोचते हैं, तो हम आमतौर पर बढ़ता कैश फ्लो, हाई मैनेजमेंट क्वालिटी और एक विश्वसनीय ब्रा...
04/09/2025

जब हम इक्विटी में निवेश के बारे में सोचते हैं, तो हम आमतौर पर बढ़ता कैश फ्लो, हाई मैनेजमेंट क्वालिटी और एक विश्वसनीय ब्रांड के साथ फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग बिजनेस के बारे में विचार करते हैं। यह एक बॉटम-अप रिसर्च है। लेकिन निवेश जितना बॉटम-अप एनालिसिस पर आधारित होता है, उतना ही टॉप-डाउन रिसर्च पर भी। उदाहरण के लिए, हाइयर इंटरेस्ट रेट आमतौर पर बैंकों के लिए अच्छा, लेकिन EMIs महंगी होने से रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर्स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। या ज्यादा महंगाई कंज्यूमर ड्यूरेबल की मांग को कम करती है, लेकिन मेटल्स जैसे कमोडिटी सेक्टर्स को लाभहोता है। टॉप-डाउन रिसर्च में व्यापक रूप से आर्थिक और बाजार की स्थितियों को देखा जाता है। GDP ग्रोथ, इंटरेस्ट रेट साइकिल, महंगाई, एक्सचेंज रेट, ग्लोबल ग्रोथ एनवायरमेंट और पॉलिसी डायरेक्शन जैसे मैक्रो ट्रेंड को समझने से निवेशकों को यह पहचानने में मदद मिलती है कि कौन से सेक्टर्स के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है और किन सेक्टर्स को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह वाक्या सुबह आठ बजे का बताया जा रहा है। फ्लाईओवर पर एकाएक रोड धंस गया और चार से पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया है। गड्ढे क...
04/09/2025

यह वाक्या सुबह आठ बजे का बताया जा रहा है। फ्लाईओवर पर एकाएक रोड धंस गया और चार से पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया है। गड्ढे के आसपास दरारें भी दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान वहां से गुजर रहा ऑटो रिक्शा गड्ढे में फंस‌ गया। पुलिस ने फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है और यातायात को डायवर्ट कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सूचित कर दिया गया है। दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। इस घटना में एक ऑटो रिक्शा गड्ढे में फंस गया और चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बैठक के दौरान जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता आने वाले महीनों में हो ...
03/09/2025

इस बैठक के दौरान जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता आने वाले महीनों में हो सकता है। उन्होंने अमेरिकी की ओर इशारा करते हुए कहा, "अगर दूसरे देश व्यापार में बाधाएं डालते हैं, तो हमें उन्हें कम करके जवाब देना चाहिए।" विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल की मुलाकात से भारत-जर्मनी के रिश्ते और मजबूत होंगे। दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों पर बात की और व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा। जर्मन मंत्री ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। उन्होंने व्यापार में बाधाओं को कम करने की बात कही।

छत्तीसगढ़ से झारखंड-बिहार लौटने वालों के लिए अक्टूबर में छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गोंदिया से पटना और पटना से गोंद...
03/09/2025

छत्तीसगढ़ से झारखंड-बिहार लौटने वालों के लिए अक्टूबर में छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गोंदिया से 23 व 24 तथा पटना से 24 व 25 अक्टूबर को ट्रेन चलेगी। स्पेशल ट्रेन में पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी व एक सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा। गोंदिया-पटना स्पेशल में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। गोंदिया से चलने वाली ट्रेन रांची, बोकारो, गोमो व कोडरमा होकर पटना तक जाएगी। वापसी में पटना से चलने वाली ट्रेन झाझा, किउल, जसीडीह, धनबाद, कतरास व बोकारो होकर चलेगी। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दुर्ग से पटना के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से 19 अक्टूबर एवं पटना से 20 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन धनबाद, कतरास व बोकारो होकर चलेगी। दुर्ग से चलने वाली ट्रेन डोंगरगढ़ से बोकारो तक इसी मार्ग से चलेगी। बोकारो से गोमो, कोडरमा, गया व जहानाबाद होकर पटना तक जाएगी।

मथुरा में में स्थित बरसाना पूरी तरह से देवी राधा को ही समर्पित माना जाता है। आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ...
03/09/2025

मथुरा में में स्थित बरसाना पूरी तरह से देवी राधा को ही समर्पित माना जाता है। आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बरसाने और इसके आसपास के क्षेत्र में केवल राधे-राधे ही सुनाई देता है। बरसाना में स्थित राधा रानी मंदिर की प्रसिद्धि केवल मथुरा क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर के निर्माण में लाल और सफेद पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर के गर्भ ग्रह तक पहुंचने के लिए 200 से भी अधिक सीढ़ियों की चढ़ाई चढ़नी होती है। लाडली जी मंदिर के पास ही ब्रह्मा जी का मंदिर है। साथ ही मंदिर के पास में अष्टसखी मंदिर भी स्थापित है, जो मुख्य रूप से राधा और उनकी प्रमुख सखियों को समर्पित है। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर लाड़ली जी को 56 भोग अर्पित किए जाते हैं। इस भोग को सबसे पहले मोर को खिलाया जाता है और इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाता है। जिस पहाड़ी पर यह मंदि स्थित है, उसे बरसाने का माथा कहा जाता है।

हर समय जल्दबाजी की आदत से भले ही आपको लगता हो कि आपका काम समय पर और सही ढंग से पूरा हो जाएगा, पर यही जल्दबाजी धीरे-धीरे ...
03/09/2025

हर समय जल्दबाजी की आदत से भले ही आपको लगता हो कि आपका काम समय पर और सही ढंग से पूरा हो जाएगा, पर यही जल्दबाजी धीरे-धीरे आपको बर्नआउट, डिप्रेशन के घेरे में लेने लगती है। यहां तक कि कामकाज के चलते लोग स्वस्थ खानपान से वंचित हो रहे हैं। मानसिक सेहत को बनाए रखने के लिए जिस दवा का प्रयोग किया जाता है उसमें भी सेरोटोनिन को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। यदि आप तेल-मसाला या नमक, चीनी की मात्रा अधिक लेते हैं तो आंतों में मौजूद सेरोटोनिन नामक हार्मोन को निकालने वाली कोशिकाएं नष्ट होनी शुरू हो जाती हैं। घर का भोजन करने के बजाय फास्ट फूड पर निर्भर होते जा रहे हैं। जल्दबाजी में कुछ भी खा लेने और काम पर निकल जाने की आदत हो चुकी है, तो यह स्वयं को शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से बीमार बनाने की भी शुरुआत है। आइए जानें इस बारे में कुछ जरूरी बातें और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

आज यानी 03 सितंबर को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर हर साल परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekada...
03/09/2025

आज यानी 03 सितंबर को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर हर साल परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2025) का व्रत किया जाता है। इस दिन भक्त सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत कथा का पाठ करते हैं। एकादशी प्रत्येक महीने की ग्यारहवीं तिथि को मनाई जाती है। इस दिन व्रती दिनभर उपवास रखते हैं और श्रीविष्णु की कथा का पाठ करते हैं। शाम को विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। इस व्रत का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और पुराने कष्ट व बाधाएं दूर होती हैं। हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है। यह व्रत भक्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे खासतौर पर भगवान विष्णु को समर्पित किया जाता है और यह धन, सुख, मानसिक शांति और पापों से मुक्ति के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है।

धनबाद से नई दिल्ली के लिए 22 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में नई दिल्ली से धनबाद के लिए 20 सितंबर से स्पेशल ट्रेन...
02/09/2025

धनबाद से नई दिल्ली के लिए 22 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में नई दिल्ली से धनबाद के लिए 20 सितंबर से स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल होगी। दोनों ओर से स्लीपर श्रेणी के साथ यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। धनबाद होकर हावड़ा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से एक अक्टूबर से 30 नवंबर तथा हावड़ा से दो अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। स्लीपर श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रख कर हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को केवल कोच के साथ चलाने की घोषणा की गई है। अब धनबाद से नई दिल्ली के लिए भी टाइम टेबल जारी हो गया है। इस ट्रेन का ठहराव गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, उतरेटिया, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद में होगा। नई दिल्ली से एक दिसंबर तथा धनबाद से दो दिसंबर तक चलेगी।

छंटनी की खबर खुद सेल्सफोर्स के CEO मार्क बेनिओफ ने पॉडकास्ट पर दी है। उन्होंने बताया कि सपोर्ट टीम में कर्मचारियों की सं...
02/09/2025

छंटनी की खबर खुद सेल्सफोर्स के CEO मार्क बेनिओफ ने पॉडकास्ट पर दी है। उन्होंने बताया कि सपोर्ट टीम में कर्मचारियों की संख्या 9,000 से घटाकर 5,000 कर दी गई है। बेनिओफ ने कहा, "मैं अपने सपोर्ट स्टाफ की संख्या को फिर से संतुलित करने में कामयाब रहा। मैंने इसे 9,000 से घटाकर लगभग 5,000 कर दिया क्योंकि मुझे कम कर्मचारियों की जरूरत थी।" यानी सेल्सफोर्स के सपोर्ट डिपार्टमेंट का लगभग आधा हिस्सा छोटा कर दिया गया है। क्योंकि अब AI उनका काम करेगा। पहले बेनिओफ ने कहा था कि AI कर्मचारियों की जगह नहीं लेगा।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने वाली याचिका खारिज कर दी...
02/09/2025

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने वाली याचिका खारिज कर दी है। अदालत का कहना है कि गर्भगृह में VIP एंट्री का नियम लागू रहेगा और VIP कौन होगा, इसका फैसला कलेक्टर करेंगे। याचिकाकर्ता ने VIP लोगों की लिस्ट जारी करने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और उ...
02/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और उसके साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि "आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों" के बावजूद, इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। उनका इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामान पर लगाए गए टैरिफ की ओर था। उन्होंने संकेत दिया कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर के इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस क्षेत्र को और बढ़ावा देने के लिए जल्द ही "अगली पीढ़ी के सुधार" शुरू करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने "हर उम्मीद और अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया है"। उन्होंने कहा, "भारत ने ऐसे समय में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है जब दुनिया भर में आर्थिक चिंताएं हैं और आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियां हैं।"

Address

Zeromiel
Muzaffarpur
842002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitamarhi Express:

Share