30/09/2025
अमेरिका से तनाव के बीच वेनेजुएला पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो इमरजेंसी की घोषणा कर सकते हैं। वेनेजुएला के तटों के आसपास अमेरिकी सेना ने मौजूदगी बढ़ा दी है, जिसके बाद निकोलस मदुरो ने वेनेजुएला में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के आसपास 8 जंगी जहाज समेत परमामु सबमरीन तैनात की हैं। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के अनुसार, निकोलस ने खुद को स्पेशल पावर देने वाले दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। ऐसे में अगर अमेरिका सचमुच वेनेजुएला पर हमला करता है, तो रक्षा और सुरक्षा के मामले में राष्ट्रपति कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। अगर वेनेजुएला में मदुरो इमरजेंसी लगाते हैं, तो वेनेजुएला में लोगों के आम अधिकारों को कुछ समय के लिए रद कर दिया जाएगा और सारी ताकत मदुरो के हाथ में आ जाएगी। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्स का कहना है कि "हम देश की रक्षा के लिए एकजुट रहेंगे। हम किसी भी हालत में अपने देश को झुकने नहीं देंगे।" संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका ने वेनेजुएला के ड्रग से लदे 3 जहाज तबाह किए हैं, जिनमें 14 लोग मारे गए।