
01/08/2025
ब्लिंकिट कुछ जरूरी सामान चाहिए था......तबियत ठीक नहीं लग रही थी सोचा कैसे सामान मंगवाएं तभी ध्यान आया ,अरे आज ही तो बेटे ने फोन में ब्लिंकिट डाउनलोड किया है चलो देखते है ये है क्या........
बस फिर क्या था फटाफट उंगलियां सामान टाइप करने लगी,हर सामान के दर्जनों चॉइसेस आ रहे थे..... थोड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वाली फिलिंग आ रही थी ,सारा सामान मुझे साइट पर ऐड करने में 15 मिनट तो लगे ही होंगे क्यों कि पहली शॉपिंग थी इस तरह से।
खैर पेमेंट वगैरह हो गई ,अब यहां से विस्मित करने वाली बात की शुरुआत हुई जैसे ही मैने पेमेंट किया मुझे मैसेज आने लगे आपकी डिलीवरी 9 मिनिट्स में होगी पहला मैसेज,आपके सामान की पैकिंग स्टार्ट हो गई है दूसरा मैसेज,आपका सामान निकल चुका है तीसरा मैसेज,आपके पार्टनर है राघव जी...… साथ ही डिलीवरी बॉय का लोकेशन भी दिखने लगा और एग्जैक्ट 9 मिनिट्स में घर की डोर बेल बजती है..... टिंग टांग 🙄
डिलीवरी बॉय राघव जी मेरे सामने सभी समान के साथ खड़े थे,मुझे वाकई अच्छा तो लगा पर आश्चर्य भी हुआ।
कहने का तात्पर्य यह है कि इतनी फास्ट सर्विस इतनी आसानी से मिलने से क्या हम आलसी तो नहीं बनेंगे ?
अभी आगे आने वाले समय में और क्या क्या होने वाला है.......
छोटे लोकल दुकानदारों की दुकानदारी क्या ऐसी सर्विसेज के चलते प्रभावित नहीं होगी??
अभी भी मेरे मन में ऐसे ही प्रश्न उमड़ घुमड़ रहे है.......
आप की क्या प्रतिक्रिया है इस बारे में बताएं.......! ✍️✍️
साभार: Rashmi ki rasoi
मैं इनकी बात से सहमत हूं यह फास्ट डिलीवरी वाकई में हमें आलसी बना रही हैं और लोकल दुकानदारों का काम छीन रही है।