22/10/2025
🌾 जनता से संवाद, जनता के बीच – बबलू कुशवाहा का जनसंपर्क अभियान जारी 🌾
आज 93 कुढ़नी विधानसभा के महागठबंधन (राजद) प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन उर्फ बबलू कुशवाहा जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बाकरपुर, कफेन और दरियापुर कफेन में जनसंपर्क कर देवतुल्य जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से संक्षिप्त संवाद करते हुए कहा कि —
> “कुढ़नी की सेवा मेरा संकल्प है, और जनता का प्यार ही मेरी असली ताकत।”
ग्रामवासियों द्वारा मिले अपार स्नेह, सम्मान और समर्थन से बबलू कुशवाहा जी भावविभोर हुए और उन्होंने प्रत्येक नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता का यह स्नेह और आशीर्वाद ही उन्हें कुढ़नी के विकास की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
✨ बढ़ेगा कुढ़नी – बदलेगा बिहार!
✨ आपका बेटा, आपके द्वार – बबलू कुशवाहा!
93 कुढ़नी विधानसभा महागठबंधन केराजद प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन उर्फ बबलू कुशवाह