11/01/2025
मुजफ्फरपुर, 12 जनवरी 2025:
पक्की सराय स्थित नथानी कैंपस में इस रविवार को भव्य श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। कीर्तन में देश के जाने-माने भजन गायक भाग लेंगे।
इस भक्ति संध्या में शिरकत करने वाले भजन प्रवाहक:
1️⃣ सोहन अग्रवाल (मुजफ्फरपुर)
2️⃣ संजीत शर्मा (सोनभद्र)
3️⃣ श्वेता अग्रवाल (रामगढ़)
नशानी कैंपस में भक्तगण श्याम बाबा के भजनों की मधुर धुन में खो जाएंगे और भक्ति की अद्भुत गंगा प्रवाहित होगी।
स्थान: नशानी कैंपस, पकड़ी सराय, मुजफ्फरपुर
समय: 12 जनवरी 2025, शाम 5 बजे से
श्याम प्रेमी भक्तों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जय श्री श्याम!