03/11/2025
मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी प्रखण्ड परिसर में बाल विकास परियोजना की पदाधिकारी सौम्या व अंचलाधिकारी महेन्द्र शुक्ला एवं सभी प्रखण्ड स्तरीय कर्मी एवं अन्य मतदाताओं के साथ शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तस्वीर आप देख सकते है..
लोकतंत्र का महाउत्सव: 21.60 लाख लोगों ने एक साथ ली मतदान की शपथ, बना नया रिकॉर्ड... मुजफ्फरपुर ने रचा इतिहास — 14,138 स्थानों पर गूंजा ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ का संकल्प जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में ‘मेगा स्वीप इवेंट’ बना जन-जागरूकता का प्रतीक, उसीकर्म मे मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी प्रखण्ड परिसर में बाल विकास परियोजना की पदाधिकारी सौम्या व अंचलाधिकारी महेन्द्र शुक्ला एवं सभी प्रखण्ड स्तरीय कर्मी एवं अन्य मतदाताओं के साथ शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तस्वीर आप देख सकते है..
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मुजफ्फरपुर जिला इस बार मतदाता जागरूकता अभियान के मामले में पूरे प्रदेश में मिसाल कायम कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के कुशल प्रबंधन, दूरदृष्टि और नेतृत्व में जिले भर में एक ऐतिहासिक “मेगा स्वीप इवेंट” का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया, जिसने लोकतंत्र के प्रति नागरिकों के उत्साह और जिम्मेदारी की नई मिसाल पेश की।
इस महाअभियान के अंतर्गत जिले भर के 14,138 लोकेशनों पर एक साथ सुबह 9:00 बजे लोगों ने एक स्वर में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान करने की शपथ ली। इस ऐतिहासिक क्षण में कुल 21,60,249 लोगों की सहभागिता दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा और प्रेरणादायक सामूहिक संकल्प कार्यक्रम माना जा रहा है।
लोकतंत्र का उत्सव बना “मेगा स्वीप इवेंट”