
06/05/2025
एक कलाकारों की जिंदगी यही होती है जब एक कलाकर घर से प्रोग्राम के लिए बाहर निकलता है तो उसे मालूम भी नहीं होता कि क्या वो घर वापस पहुंच भी पाएगा क्या भगवान से प्राथना है जल्दी से ठीक हो जाएं 🙏🥺आप सब भी यदि घर से बाहर जा रहे हैं तो plz अपना ख्याल रखें और सेफ ड्राइव करे ये दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकता है अपना ख्याल रखें आप सब और ठीक से घर जाए 😔 दुखद खबर 🥲🥲🥲🥲🥲 । दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर #इंडियन_आइडल सीजन-12 के #विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर Pawandeep Rajan पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए। उनके दो साथी भी घायल हुए हैं। तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। पवनदीप राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके दोनों पैर व हाथ में फ्रैक्चर है।
मां विंध्यवासिनी हनुमान जी जल्दी ही स्वस्थ करें ऐसी प्रार्थना करते हैं जय माता दी..!! Pawandeep Rajan