Startup Muzaffarpur

Startup Muzaffarpur मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के साथ अपडेट

Startup Muzaffarpur is Bihar's first dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

09/12/2022
4th highest single day run by a team in test history
01/12/2022

4th highest single day run by a team in test history

https://youtu.be/G9K9vpGTofo
01/12/2022

https://youtu.be/G9K9vpGTofo

मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा आपके सम्मान में है। आप दर्शकों का इक़बाल हमेशा बुलंद रहे। आपने मुझे बनाया। ...

सीजन का पहला  #बम्मई आम ♥️ मुजफ्फरपुर में मात्र 100/- किलो ! मीठा और टेस्टी 😋😋
12/05/2022

सीजन का पहला #बम्मई आम ♥️
मुजफ्फरपुर में मात्र 100/- किलो !
मीठा और टेस्टी 😋😋

05/05/2022

आज बिहार में कई इलाकों में बारिश ऑर तेज आंधी ऑर अन्य प्रकृति प्रकोप होगा ,इसका हल्का प्रभाव मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीपुर में भी होगा । आगे पुनः बताए जायेगे ,बाकी सब ठीक रहेगा ।

बिहार का सुप्रसिद्ध एनर्जी ड्रिंक 
03/05/2022

बिहार का सुप्रसिद्ध एनर्जी ड्रिंक 

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय,धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।शस्त्र व शास्त्र के धनी, सत्य एवं पराक्रम के प्रतीक भगवान...
03/05/2022

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय,
धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।

शस्त्र व शास्त्र के धनी, सत्य एवं पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम जी की जयंती पर कोटिश: नमन-वंदना

॥ जय परशुराम ॥

पवन तनय संकट हरण, मंगल मूर्ति रूप।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।जय बजरंग बली - जय श्री राम 🚩
26/04/2022

पवन तनय संकट हरण, मंगल मूर्ति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

जय बजरंग बली - जय श्री राम 🚩

 #बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏 बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझि...
24/04/2022

#बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏

बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी में रोता है, क्यों, चलिए आज आप विस्तारित रूप से समझिए!!

बाकी सब भावुकता में रोते हैं, पर बाप उस बेटी के बचपन से विदाई तक के बीते हुए पलों को याद कर करके रोता है!!

#माँ_बेटी के रिश्तों पर तो बात होती ही है, पर बाप और बेटी का रिश्ता भी समुद्र से गहरा है!!

हर बाप घर के बेटे को गाली देता है, धमकाता और मारता है, पर वही बाप अपनी बेटी की हर गलती को नकली दादागिरी दिखाते हुए, नजर अंदाज कर देता है!!

बेटे ने कुछ मांगा तो एक बार डांट देता है, पर अगर बिटिया ने धीरे से भी कुछ मांगा तो बाप को सुनाई दे जाता है और जेब में रूपया हो या न हो पर बेटी की इच्छा पूरी कर देता है!!

दुनिया उस बाप का सब कुछ लूट ले तो भी वो हार नही मानता, पर अपनी बेटी के आंख के आंसू देख कर खुद अंदर से बिखर जाए उसे बाप कहते हैं!!

और बेटी भी जब घर में रहती है, तो उसे हर बात में बाप का घमंड होता है। किसी ने कुछ कहा नहीं कि वो बेटी तपाक से बोलती है, "पापा को आने दे फिर बताती हूं!!

बेटी घर में रहती तो माँ के आंचल में है, पर बेटी की हिम्मत उसका बाप रहता है!!

बेटी की जब शादी में विदाई होती है तब वो सबसे मिलकर रोती तो है, पर जैसे ही विदाई के वक्त कुर्सी समेटते बाप को देखती है, जाकर झूम जाती है, और लिपट जाती है, और ऐसे कसके पकड़ती है अपने बाप को जैसे माँ अपने बेटे को। क्योंकि उस बच्ची को पता है, ये बाप ही है जिसके दम पर मैंने अपनी हर जिद पूरी की थी!!

खैर बाप खुद रोता भी है, और बेटी की पीठ ठोक कर फिर हिम्मत देता है, कि बेटा चार दिन बाद आ जाऊँगा, तुझको लेने और खुद जान बूझकर निकल जाता है, किसी कोने में और उस कोने में जाकर वो बाप कितना फूट फूट कर रोता है, ये बात सिर्फ एक बेटी का बाप ही समझ सकता है!!

जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि, सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है!!

और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं!!

आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है!!

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहता हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है!!

#बाप_बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा होता है!!💓🥀
लेखक:-विकास कुमार,दिघरा पूसा समस्तीपुर, बिहार✍️🙏

Address

Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Startup Muzaffarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Startup Muzaffarpur:

Share