Sanjeev Mishra VIP पार्टी सुपौल

Sanjeev Mishra VIP पार्टी सुपौल आपका बेटा आपके द्वारा

जन जन‌ का हैं मन..छातापुर में होगा परिवर्तन..छातापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठूंठी में जनसंवाद कर उपस्थित परिवा...
11/05/2025

जन जन‌ का हैं मन..
छातापुर में होगा परिवर्तन..

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठूंठी में जनसंवाद कर उपस्थित परिवारजनों का आशीर्वचन व‌ स्नेह प्राप्त किया।

स्वागत, सत्कार और जनसमर्थन का भरोसा देने के लिए आप सभी का आभार...🙏

#छातापुर_मेरा_परिवार

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के डहरिया के वार्ड नं 10 निवासी पूर्व सरपंच रघुबीर यादव जी लम्बी बीमारी से ग्रसित होने के कारण ...
08/05/2025

छातापुर विधानसभा क्षेत्र के डहरिया के वार्ड नं 10 निवासी पूर्व सरपंच रघुबीर यादव जी लम्बी बीमारी से ग्रसित होने के कारण कल उनकी मृत्यु हो गई आज उनके दाह-संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यात्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें...

#शोक_संदेश

भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ |धर्म, शौर्य और ज्ञान के प्रतीक भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन।उन...
29/04/2025

भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ |

धर्म, शौर्य और ज्ञान के प्रतीक भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन।
उनकी कृपा से हमारा जीवन सदैव धर्ममार्ग पर अग्रसर रहे और हमें शक्ति, साहस एवं सद्बुद्धि प्रदान हो।
#परशुराम_जयंती #भगवान_परशुराम #शुभकामनाएं

-बीते कल रविवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र 45 के लालगंज तिलाठी पंचायत के परियाही में वीआईपी पार्टी के पंचायत अध्यक्ष नि...
28/04/2025

-बीते कल रविवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र 45 के लालगंज तिलाठी पंचायत के परियाही में वीआईपी पार्टी के पंचायत अध्यक्ष नित्यानंद मुखिया जी के निधन के उपरांत उनके श्राद्धकर्म में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किया।

-वही परियाही में ही हमारे युवा साथी इंदल कुमार मंडल जी की बहन के निधन उपरांत उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर हमने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को इस आपार दुःख सहन करने की शक्ति दे।

-बीते दिनों लालगंज तिलाठी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी श्री राजेश रोहिता जी की माता जी की निधन के उपरांत उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर हमने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे इसके लिए कामना किया।

सभी शोकाकुल परिवार के साथ हम दुःख की इस घड़ी में पूरे मजबूती से खड़े हैं।

आज "यथासंभव काउंसिल" के सदस्यों के नेतृत्व में छातापुर प्रखंड मुख्यालय (पेट्रोल पंप) से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निका...
26/04/2025

आज "यथासंभव काउंसिल" के सदस्यों के नेतृत्व में छातापुर प्रखंड मुख्यालय (पेट्रोल पंप) से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह कैंडल मार्च आतंकवाद, नफ़रत और हिंसा के खिलाफ हमारी एकजुटता और अडिग संकल्प का प्रतीक है। आज देश का प्रत्येक नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है और मजबूती के साथ खड़ा है।

हम सभी छातापुर विधानसभा वासी पीड़ित परिवारों के इंसाफ़ के लिए हर मोर्चे पर संघर्षरत है।

#यथासंभव_काउंसिल

Yathasambhava - यथासंभव

श्रद्धांजलिबीते दिनों सहरसा जिला के चैनपुर निवासी आदरणीय श्री मिहिर झा(मुखिया जी)के पूज्य पिताजी चंद्र मोहन झा उर्फ सोहन...
05/04/2025

श्रद्धांजलि

बीते दिनों सहरसा जिला के चैनपुर निवासी आदरणीय श्री मिहिर झा(मुखिया जी)के पूज्य पिताजी चंद्र मोहन झा उर्फ सोहन झा जी(बाबूजी)का दुःखद निधन हो गया था।
आज उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर हमने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बाबूजी का जीवन समाज सेवा, राजनीति और संघर्षों की एक मिसाल रहा। उन्होंने मुखिया पद पर रहते हुए पूरे चालीस वर्षों तक जनसेवा की और समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किए।
उनकी यह समृद्ध विरासत, मूल्य और कार्य हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। हम सभी उन्हें सदा स्मृतियों में जीवित रखेंगे।

ॐ शांति।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।

देर रात छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के डोडरा में हमने DYCC मैदान में आयोजित डोडरा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट नाईट मैच सीजन ...
03/04/2025

देर रात छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के डोडरा में हमने DYCC मैदान में आयोजित डोडरा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट नाईट मैच सीजन पांच का उद्घाटन फिता काटकर किया।
इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग समेत खेल प्रेमी मौजूद थे।

हमने वहा अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ समाज में भाईचारा एकता कायम होता है साथ ही खिलाड़ियों में अनुशासन भी देखने को मिलता हैं,

सभी खिलाड़ियों को हमने उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए सभी का हौसला अफजाई भी किया।

आज छातापुर मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित जीएस कोचिंग सेंटर में आज हमने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्म...
02/04/2025

आज छातापुर मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित जीएस कोचिंग सेंटर में आज हमने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर हमने छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
Sanjeev Mishra

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री श्री ‌मुकेश सहनी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। Sanjeev Mishra ...
31/03/2025

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री श्री ‌मुकेश सहनी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Sanjeev Mishra मिशन छातापुर विधानसभा 2025

30/03/2025

संघर्ष हमें मज़बूत बनाता है, और वही हमें सफल बनाता है. पिछले कई सालों से हम आप सभी के बीच रियल एस्टेट के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी विशेष महत्व देते हुए लगातार आपसभी के साथ हर सुख दुःख में खड़े होने को प्रयासरत रहते हैं, और आगे भी हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

रमजान के इस पवित्र महीने में बीते कल शुक्रवार को आखिरी जुमा के दिन छातापुर विधानसभा क्षेत्र के महद्दीपुर मेला ग्राउंड मे...
29/03/2025

रमजान के इस पवित्र महीने में बीते कल शुक्रवार को आखिरी जुमा के दिन छातापुर विधानसभा क्षेत्र के महद्दीपुर मेला ग्राउंड में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के हजारों-हजार लोगो ने भाग लेकर छातापुर की पावन धरती पर एकसाथ गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की. इफ्तार पार्टी को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए हम सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।
#दावतएइफ्तार #इफ्तारसमारोह #वीआईपीपार्टी #सौहार्द

Address

Muzaffarpur
842001

Telephone

+919110117532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Mishra VIP पार्टी सुपौल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeev Mishra VIP पार्टी सुपौल:

Share