
09/09/2025
भारत ने ट्रंप के साथ संबंध सुधारने के लिए
1.8 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये) में कॉन्ट्रैक्ट
लॉबिस्ट जेसन मिलर (एजेंट) को दिया है…
आसान भाषा में कहें तो
मोदी सरकार ने ट्रंप के साथ रिश्ते अच्छे करने के लिए
एक दलाल को करीब 15 करोड़ रुपए दिया है…
ये दलाल ट्रंप के सामने
मोदी सरकार की पैरवी करेगा…
अब कभी अगर ट्रंप ये कहते दिखे
कि - 'मोदी मेरा दोस्त है'.
तो आप समझ जाना
कि इस एक लाइन के लिए देश के करोड़ों रुपए फूंके गए हैं!