Balram Yadav

Balram Yadav Owner:-Rahul Laghu udyog
(Flyash Bricks/Paver Block)
Director:-Everest Coaching Centre

21/09/2025

बिहार के लिए कौन मुद्दा जरूरी है।
1. बेरोजगारी
2. गाली-गलौज
3. FIR

लोगों के दिल में कुछ है... लेकिन जुबाँ पर कुछ और है,हर कोई लगता है अपना.. पर हकीकत कुछ और है,सच रह जाता है ख़ामोश यहां.....
21/09/2025

लोगों के दिल में कुछ है... लेकिन जुबाँ पर कुछ और है,
हर कोई लगता है अपना.. पर हकीकत कुछ और है,
सच रह जाता है ख़ामोश यहां.. झूठ का बड़ा शोर है,
जरा संभलकर रहना यारों .. आजकल दिखावे का दौर है..!

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Bittu Yadav, Harsh Raj, Rjd Yaduvanshiहमारी...
20/09/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Bittu Yadav, Harsh Raj, Rjd Yaduvanshi

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

19/09/2025

बिहार में चुनावी मुद्दा कभी गाली गलौज तो कभी FIR पर आकर टिक जाती हैं इसकी वजह क्या है इस पर एक चर्चा सुनिए।

17/09/2025

बिहार की शासन व्यवस्था पर हमारा विचार

16/09/2025

RJD पार्टी परिवारवादी है।BJP में परिवारवाद है कि नहीं।

15/09/2025

Samrat chaudhary बोलते है Tejashwi Yadav को 9 वीं फेल।

15/09/2025

लालू जी के शासनकाल में क्या विकास हुआ

02/03/2025

ये वीडियो सामाजिक न्याय और आरक्षण का सिद्धान्त है।

शरद जी को पता है कि अगर कुत्ते और हंस को खाने का समान हक दिया गया तो सारा कुछ कुत्ता खा जाएगा और ज़्यादा खाकर मोटा होकर शायद मर भी जाएगा। हंस भी भूखा मरेगा। यहाँ समानता का सिद्धांत न्याय से टकरा रहा है।

इसलिए उन्होंने खाना देकर कुत्ते को तब तक पकड़े रखा, जब तक हंस ने खाना खा नहीं लिया।

मंडल कमीशन रिपोर्ट में लिखा है कि -

“समानता समान लोगों में ही हो सकती है।”

वीडियो - शरद यादव 🙏🏽के पुत्र शान्तनु यादव के सौजन्य से।

शेयर करें। सभी अंधभक्तों के बीच

वाह रे कानून और कानून के रखवालों 🙏🙏अल्लू अर्जुन के कारण थिएटर में भगदड़ हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई उसमें आज अल्लू ...
15/12/2024

वाह रे कानून और कानून के रखवालों 🙏🙏

अल्लू अर्जुन के कारण थिएटर में भगदड़ हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई उसमें आज अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार कर लिया गया है और

उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है, यहां यह याद रखने की जरूरत है कि

अल्लू अर्जुन ने उस महिला के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी थी और उसके परिवार से मिलने की बात भी कही थी, वहीं

उत्तर प्रदेश में एक बाबा जिसको लोग भोले बाबा के नाम से जानते थे उसके कार्यक्रम में भगदड़ हुई थी और उसमें 121 लोगों की मौत हुई थी मगर

यह बाबा फिर भी गिरफ़्तार नहीं किया गया था।

I've just reached 2K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗...
15/12/2024

I've just reached 2K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

इनसे मिलिए। ये दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी हैं!!वह खूबसूरत और संपूर्ण व्यक्तित्व वाली हैं ,चाहती तो ये आराम से फिल्मों...
25/11/2024

इनसे मिलिए। ये दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी हैं!!
वह खूबसूरत और संपूर्ण व्यक्तित्व वाली हैं ,चाहती तो ये आराम से फिल्मों में कमा करके करोड़ो कमा सकती थी लेकिन ख़ुशबू ने देश को चुना
ये देश की सेवा के लिए आर्मी में नौकरी कर रही है
देश की बेटी को आशीर्वाद ज़रूर देना

Address

Sharfuddinpur
Muzaffarpur
843118

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balram Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balram Yadav:

Share