Jila 24 Live Now

Jila 24 Live Now दोस्तो फोलो करे इस पेज को और जुड़े रहे मुजफ्फरपुर और बिहार आस पास के तमाम छोटी बड़ी खबरों के साथ 🙏💐

26/11/2025

तथा कथित‌ कोई IAS के द्वारा माताओं-बहनों के खिलाफ की गई अभद्र बातें सिर्फ अपमान नहीं, बल्कि पूरे समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली घटना हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इतने गंभीर मामले पर BJP या अन्य कोई दल के कई नेता अब तक खुलकर सामने नहीं आए। क्या समाज का सम्मान सिर्फ चुनावी भाषणों तक सीमित है?

जब किसी समुदाय की महिलाओं पर हमला होता है और नेतृत्व की आवाज़ तक नहीं उठती, तो जनता के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या हम सिर्फ वोट के समय ही मायने रखते हैं? सम्मान और सुरक्षा कोई लाभ-हानि का सौदा नहीं, यह किसी भी सभ्य समाज की नींव होती है।

आज जरूरत है कि BJP समेत हर बड़ा राजनीतिक दल साफ तौर पर बताए कि वह महिलाओं और हर समुदाय की गरिमा की रक्षा के लिए कितनी गंभीरता से खड़ा है। सम्मान पर चुप्पी नेतृत्व की विश्वसनीयता को कमजोर करती है। जनता यह देख रही है—और याद भी रखेगी।

जनता ईस बार किसकी सरकार बना रहीं हैं कमैंट कर के बताये
06/11/2025

जनता ईस बार किसकी सरकार बना रहीं हैं कमैंट कर के बताये

18/10/2025

चुनाव का मौसम आ गया है अत: जो पहली बार चुनाव लर रहे हैं ऊनके लिए एक खास टिप्स हैं।
बिहार में सब लोग माँ से बहुत प्यार करते हैं ईसलिऐ रैली में भासन देते समय जनता को बोलीऐ ईस बार हमारे बोट दीजिये गा आपको आपकी माँ का कसम है। ईस‌ बार हम जीते तो सबको पटाया घुमायेगे😋😂

18/10/2025

Happy dipawali in Advance of all my lovely friends

03/08/2025

कहते है जाको रखे साईया मर सके न कोई बिहार का विकास इस कदर जान लेवा हो गया है की आपको इस वीडियो में साफ नजर आएगा अब तो ऐसे भी प्राकृतिक इंसानो के किये की सजा दे रही है क्लाइमेट चेंज के नाम पर और बचा कुछ हमारे बिहार के भ्रष्ट नेता लोग पूरा कर रहे है Jila 24 Live Now

30/07/2025

भविश्य में होने बाले गंभीर ला इलाज बीमारी के बारे में बर्तमान में पता करना अति आवश्यक है अतः इस वीडियो में बतये गए सभी टेस्ट को करा कर संभवतः आप गंभीर बीमारी से बच सकते है वो भी किसी अच्छे लैब से जो भारत सरकार और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनिज़तिओन्स से मान्यता प्राप्त हो जैसे की अपोलो डायग्नोस्टिक्स यह सभी प्रकार के जाँच को डॉक्टर के देख रेख में किया जाता है जिससे आपका रिपोर्ट सही आता है। Following Jila 24 Live Now

Address

Muzaffarpur
Muzaffarpur
842002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jila 24 Live Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jila 24 Live Now:

Share