
06/04/2025
मुजफ्फरपुर में एक परिवार के 2 बच्चे को कुत्ता ने काटा
बता दें कि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 40 में एक ही परिवार के दो बच्चे को कुत्ता ने काटा जिसके बाद इस कि जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद इकबाल हुसैन को पता चला तो मामले में सक्रियता दिखाते हुए फ़ोटो खींचा और वीडियो बनाकर नगर आयुक्त को भेजा तो, नगर आयुक्त ने तुरंत डॉग कैच अप वैन को भेज कर उस कुत्ता को पकड़वाया।
वहीं वार्ड पार्षद ने बताया कि यह घटना वार्ड नंबर 40 में राकेश कुमार मेहता के दो बच्चियों को कुत्ते ने काट कर बुरी तरह से जख्मी किया तो मैंने स्पॉट वेरिफिकेशन किया और परिवार से मिलकर बच्ची को सदर अस्पताल भेजा एवं नगर आयुक्त को फोन से जानकारी देकर डॉग कैचवन को बुलाकर कुत्ते को पकड़वाया।