MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ

MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ सच्ची खबरो के लिये बने रहे हमारे साथ. . . . हम बनेंगे आपकी आवाज
(1)

15/08/2025
14/08/2025

डॉ ए के दास भावी प्रत्याशी नगर विधानसभा क्षेत्र की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई

14/08/2025


पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी 65 लाख लोगों के नाम पब्लिश करें चुनाव आयोग, वोटर लिस्ट से हटाने की वजह भी बताएं. आधार और Epic नम्बर को वैध दस्तावेज में शामिल किया जाए.

बिहार की सियासत में भूचाल चिराग पासवान ने छोड़ा NDA 243 सीटों पर अकेले उतरेंगे मैदान मेंरिपोर्ट राहुल रंजन बिहार की सिया...
14/08/2025

बिहार की सियासत में भूचाल चिराग पासवान ने छोड़ा NDA

243 सीटों पर अकेले उतरेंगे मैदान में

रिपोर्ट राहुल रंजन

बिहार की सियासत में बड़ा धमाका.. मोदी कैबिनेट के मंत्री और RLJP प्रमुख चिराग पासवान ने NDA से अलग होने का ऐलान कर दिया है। चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

टीवी इंटरव्यू में चिराग ने साफ कहा "मैंने तय कर लिया है कि हम कौन-सी सीटों पर लड़ेंगे और कितने प्रत्याशी उतारेंगे। मेरा पूरा होमवर्क तैयार है।"

यह पहला मौका नहीं है जब चिराग के तेवर से NDA में हलचल मची हो। 2020 के चुनाव में भी उन्होंने JDU के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर समीकरण बदल दिए थे।

पिछले एक महीने में चिराग ने दो बार सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

7 जुलाई को नालंदा में दो युवकों की हत्या पर कहा "बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।"

26 जुलाई को गया में एंबुलेंस में युवती से दुष्कर्म के बाद बोले "मुझे शर्म है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराधियों के आगे नतमस्तक है।"

अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NDA में यह टूट बिहार की राजनीति का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।

14/08/2025

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर
16 वर्षीय युवती ने फ़ासी लगाकर की आत्म हत्या
नगर थाना क्षेत्र के विजय स्टोर गली चतरभुज स्थान की घटना
मृतक का नाम सब्बो
प्रेम प्रसंग का मामला

14/08/2025

मत रूपी बेटी का दान कर अपने प्रतिनिधि को चुनें - संजय केजरीवाल

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ,कफेन मंडल के अध्यक्ष मिथलेश कुमार के नैतृत्व में सैकड़ों मोटरसाईकिल स...
14/08/2025

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ,कफेन मंडल के अध्यक्ष मिथलेश कुमार के नैतृत्व में सैकड़ों मोटरसाईकिल से गरहाँ ,मिर्जापुर , पटियासा , बखरी चौक से होते हूये भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथी के रूप औराई विधायक राम सूरत राय , मंडल प्रभारी इंदल शर्मा , मंडल महामंत्री छोटू पासवान , दिपक कुशवाहा, पवन कुशवाहा, रजनीकांत कुमार , उदय कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा , संजीव बिहारी , वंसत कुशवाहा , शिवाजी राय सहित अनेक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह यात्रा तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रप्रेम की अद्भुत मिसाल बनी — तिरंगा ऊँचा रहे, भारत माँ का मान सदा बना रहे।

13/08/2025

मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला साहू और इनके दो देवर के नाम से दो जगह वोटर लिस्ट में नाम

13/08/2025

औराई विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी का जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

मंत्री ने रिमोट से कई योजना का किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर 94 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में दो जगह नाम रहने और दो-दो वोटर आईडी रखने के मामले में मुजफ्फरपुर नगर नि...
13/08/2025

मुजफ्फरपुर 94 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में दो जगह नाम रहने और दो-दो वोटर आईडी रखने के मामले में मुजफ्फरपुर नगर निगम के महापौर निर्मला देवी साहू को निर्वाचन आयोग का नोटिस जारी

16 अगस्त तक मांगा गया जवाब

रामबाग रोड पूरी तरह से जलमग्न एक किलोमीटर तक 2 से तीन फिट तक पानी और रोड के अंदर गड्ढे
13/08/2025

रामबाग रोड पूरी तरह से जलमग्न एक किलोमीटर तक
2 से तीन फिट तक पानी और रोड के अंदर गड्ढे

Address

Muzaffarpur

Telephone

+918434162995

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MUZAFFARPUR JANTA KI AWAAZ:

Share