Hps.india.today

Hps.india.today सच से समझौता नही

26/02/2025

98 साहेबगंज बिधान सभा क्षेत्र के गददो पुर मठिया गांव मे पिरित परिवार से मिलने पहुंचे राजद के कदावर नेता पृथवी नाथ राय

23/02/2025

रमण मानव कल्याण जागरूकता अभियान संस्थान का हुआ शुभारंभ, #

13/02/2025

सरैया प्रखंड के थावे माता मंदिर के प्रांगण में साथ दिवसीय महायज्ञ का आज शुभारंभ हुआ जिसमें 791 कन्याओं ने रीवा नारायणी घाट से जल बोझ कर थावे माता मंदिर मेंपहुंचे

13/02/2025

सरैया थाना क्षेत्र में जबरन कब्जा मारपीट एवं छेड़खानी के आरोपों को बताया बेबुनियाद

09/02/2025

देवरिया थाने मामला को लेकर यूथ ब्रिगेड आदित्य पासवान ने आज मुजफ्फरपुर सब महोदय से मिलकर प्रीत परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुलाकात किया साथ में उन्हें भाजपा की सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ हत्या और बलात्कार और बहू बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है फिर भी सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है

04/02/2025

राष्ट्रीय जनता दल के छात्र ज़िला अध्यक्ष राजा यादव ने साहेब गंज विधान सभा क्षेत्र के तमाम पंचायत में भरमन कर के जनता से मुलाकात किए और राष्ट्रीय जनता दल के तमाम मुद्दे को लोगो के बीच में जाकर बतलाकर लोगो को समझने बुझाने का काम किए और लोगो को बताए की इस बार बिहार में परिवर्तन करना है तेजस्वी को बिहार में लाना है

10/11/2024

दरबार मैरिज हॉल
बैद्यानपुर साहेबगंज, मुजफ़्फ़रपुर बिहार
दरबार विवाह भवन के प्रांगण मे आज प्रथम दिन प्रातः ११ am मे पूजा हुआ और फिर रामायण पाठ का शुभ आराभ हुवा पंडित जी आलोक कुमार दुबे एवं उनके सदस्य जो सम्पूर्ण रामचरण मानस अपने सुन्दर स्वर मे लोगो के दिलो मे राम की जोत जला दीया 🙏

हमारी प्रिय जानता राम पाठ का आनंद लिया
एवम् भोजन ग्रहण किया और खूब सारा आशीर्वाद दिया

राम पाठ २४ घण्टा लगातार चलेगा
सभी बन्धुओं से अनुरोध हैं की वो राम पाठ का हिस्सा बने 🙏

06/11/2024

@राजद के कदावर नेता धिरज शुक्ला को मिल रहा है जनता का प्यार, 98 साहेबगंज विधानसभा

04/11/2024

98 साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे धीरज शुक्ला कर दिय ऐलान

30/10/2024

पंचायत जगदीश पुर बाया के सभी पर्व ब्रतियाँ एवं से तमाम सभी हमारे पंचायत के वार्ड सदस्यगन तथा सम्मानित जानता को प्रणाम, हार्दिक शुभकामनायें, जय छठी मईया

29/10/2024

मोती पुर प्रखंड के ग्रामीण जनता और पंचायत समिती सदस्य ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपे,

27/10/2024

Address

Bhagwanpur
Muzaffarpur
842001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hps.india.today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share