02/06/2025
अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जब भी इन मासूमों से मिलता हूँ तो दिल ख़ुशी से भर जाता है। लगता है मानो सारी थकान दूर हो गयी हो और फिर नयी ऊर्जा से अपने "सर्वश्रेष्ठ छातापुर" के मिशन पर निकल पड़ता हूँ। ये बच्चे हमारी सतत ऊर्जा के स्रोत हैं और इनकी ख़ुशी के लिए ही हम ये श्रम कर रहे हैं...!!
#छातापुर_मेरा_परिवार