Muzaffarpur Live

Muzaffarpur Live मुजफ्फरपुर जिले की छोटी-बड़ी, सभी प्रकार के सूचना एवं खबरों के लिए लाइक या फॉलो कर लीजिए।
(1)

जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - एनडीए सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में ला दिया बड़ी क्रांति****************...
19/07/2025

जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - एनडीए सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में ला दिया बड़ी क्रांति
****************************

125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं 58 लाख परिवार के घर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय ऐतिहासिक
**************************
राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का समस्या सुना एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया । इस क्रम में क्षेत्र के हरिचंदा रकसा दलित टोला, लश्करीपुर, कपरपुरा फकीराना, बझिला पटेल टोला, मिर्जापुर भेरिहर टोला , मधुबन ( पोखर टोला ) में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के गरीब तबके के लोगों ने उपस्थित होकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के समक्ष कई ज्वलंत समस्या रखा। पूर्व मंत्री ने मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी कराया।
जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने गरीब बस्ती के जर्जर सड़कों की शीघ्र जीर्णोद्धार कराने, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कराने , नया राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास की सुविधा शीघ्र दिलाने, पेंशन से वंचित लोगों को पेंशन दिलाने की मांगे प्रमुखता से उठाया।
इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज बिहार की एनडीए सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, 125 यूनिट बिजली फ्री एवं 58 लाख गरीबों के छत पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय इसका स्पष्ट प्रमाण है की एनडीए सरकार सूबे के सभी वर्ग के लोगों की सच्चे हितैषी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से गरीबों के हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आगे बढ़कर गरीबों को हर एक योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।
इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया इंद्र मोहन झा, मोहम्मद शमीम, नीरज साह, डॉक्टर संजय पासवान , अजय चौधरी, राहुल पासवान , संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, राहुल कुमार सिंह, सकलदेव साह, नरेश पुर्बे, सुरेंद्र साह, विपिन साह, शिवनाथ ठाकुर, राजेश झा, चुनचुन सिंह,रौशन कुमार, सुभाष कुमार आदि लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाया।

19/07/2025

जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी ने दिया इस्तीफा

19/07/2025

मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित जानवरों के मांस बिक्री को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की बड़ी कारवाई, कई दुकानों को लिया गया सैंपल भेजा गया जांच में

19/07/2025

आम जनता प्रगति पार्टी ने मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि करीब 8 जिलों में लड़ेंगे बिहार विधानसभा 2025 चुनाव,

18/07/2025

बिहार होगार्ड भर्ती की प्रक्रिया को लेकर निकली गई रिजल्ट।अभ्यर्थी जिला के वेबसाइट पर देख सकते है अपना रिजल्ट।

बिहार में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है. दीघा से कोईलवर तक गंगा नदी के किनारे एट ग्रेड तथा एलिवेट सड़क को बनाया ...
18/07/2025

बिहार में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है. दीघा से कोईलवर तक गंगा नदी के किनारे एट ग्रेड तथा एलिवेट सड़क को बनाया जा रहा है. इसके अलावा मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर हाेते हुए सबौर तक गंगा के किनारे फोर लेन का एट ग्रेड व एलिवेटेड रोड को बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर दोनों प्रोजेक्ट पर 9960 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है.

नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली को दी मंजूरी
18/07/2025

नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली को दी मंजूरी

बिहारवासियों को एक और रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है. यह रिंग रोड मुजफ्फरपुर में बनने वाला है. और यह रिंग रोड 17 किलोमी...
17/07/2025

बिहारवासियों को एक और रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है. यह रिंग रोड मुजफ्फरपुर में बनने वाला है. और यह रिंग रोड 17 किलोमीटर लंबा होगा. जिसको बनाने में 1700 करोड़ रुपये ख्रर्च होने वाला है. बिहार में बनने वाली यह रिंग रोड रिंग रोड मधौल से शुरू होकर दिघरा-मुशहरी होते हुए बखरी में मिलेगी.

17/07/2025

मुजफ्फरपुर के खड़ी भंडार में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया

17/07/2025

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की फिल्मी स्टाइल में ह'त्या कर दी गई, इस हत्याकांड का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी पर विवाद हो गया है। यह पार्टी सूर्यगढ़ा में सड़क परियोजनाओं क...
17/07/2025

बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी पर विवाद हो गया है। यह पार्टी सूर्यगढ़ा में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान कार्यकर्ताओं को दी गई थी। कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने वीडियो शेयर कर लिखा कि "धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो"। हालांकि, यह पार्टी मुंगेर में आयोजित की गई थी, जहां ललन सिंह ने मटन-चावल भोज का आयोजन किया था, जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की थी। इस पार्टी पर भाजपा नेता विजय सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि पार्टी के बाद मुंगेर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं और उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।

तस्वीर हाजीपुर मुजफ्फरपुर हाईवे के भगवानपुर ओवरब्रिज से
17/07/2025

तस्वीर हाजीपुर मुजफ्फरपुर हाईवे के भगवानपुर ओवरब्रिज से

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muzaffarpur Live:

Share