Muzaffarpur Live

Muzaffarpur Live मुजफ्फरपुर जिले की छोटी-बड़ी, सभी प्रकार के सूचना एवं खबरों के लिए लाइक या फॉलो कर लीजिए।

मुजफ्फरपुर की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज़!भाजपा के पुराने और चर्चित नेता देवांशु किशोर की पार्टी में वाइल्ड कार्ड एं...
09/10/2025

मुजफ्फरपुर की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज़!

भाजपा के पुराने और चर्चित नेता देवांशु किशोर की पार्टी में वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा ज़ोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देवांशु किशोर की सक्रियता ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई हुई है।

अगर पार्टी उन्हें मौका देती है, तो मुजफ्फरपुर की सियासत में नया समीकरण बन सकता है।

कमेंट में अपनी राय बताएं 👇

Muzaffarpur नगर विधानसभा से NDA का कौन होगा उम्मीदवार ?1. सुरेश शर्मा 2. केदार प्रसाद गुप्ता 3. रंजन कुमार 4. देवांशू कि...
09/10/2025

Muzaffarpur नगर विधानसभा से NDA का कौन होगा उम्मीदवार ?
1. सुरेश शर्मा
2. केदार प्रसाद गुप्ता
3. रंजन कुमार
4. देवांशू किशोर
5. सावन पांडेय

बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बढ़ी सिक्योरिटी, MHA ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा
08/10/2025

बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बढ़ी सिक्योरिटी, MHA ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा

सभी लोग वर्तमान में टिकट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच साहेबगंज के विधायक एवं पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह न...
08/10/2025

सभी लोग वर्तमान में टिकट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच साहेबगंज के विधायक एवं पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने अपने नामांकन तथा आशीर्वाद यात्रा की तिथि की घोषणा कर दी है।

08/10/2025

अपराध को रोकने के लिए रेल एसपी ने की बैठक

BJP को झटका देकर कांग्रेस में आए फिर अब कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं पूर्व सांसद अजय निषाद... सूत्र...
08/10/2025

BJP को झटका देकर कांग्रेस में आए फिर अब कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं पूर्व सांसद अजय निषाद... सूत्रों की माने तो पटना में चल रहा है विचार विमर्श ... कुछ देर में लेंगे फैसला...!!

07/10/2025

दुबई जेल में बंद युवक की रिहाई की सरकार से गुहार

07/10/2025

नेपाल-बिहार में भारी बारिश का असर: कई नदियां उफान पर, तटबंध टूटे, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से बीजेपी टिकट की दौड़ तेज है। चार नाम सबसे आगे हैं—पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष...
07/10/2025

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से बीजेपी टिकट की दौड़ तेज है। चार नाम सबसे आगे हैं—पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावन पांडे और मौजूदा मेयर निर्मला साहू। तीन भूमिहार समाज से हैं, जबकि निर्मला साहू साहू समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस पर दांव लगाती है और किसके नाम से समीकरण बदलते हैं।

07/10/2025

खरौना गांव में नहर का बांध टूटा

क्या मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन सकती हैं?
07/10/2025

क्या मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन सकती हैं?

07/10/2025

मुजफ्फरपुर शहर के दादर पुल के समीप SGH इंटीरियर एंड प्लाइवुड का भव्य उद्घाटन हुआ। दीप प्रज्वलित कर और पूजा-पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि शंभूनाथ चौबे ने रिबन काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। यह मुजफ्फरपुर में SGH की दूसरी शाखा है, जहां इंटीरियर से जुड़े सभी आइटम्स अब विशेष छूट के साथ उपलब्ध हैं।
प्रोपराइटर कुंदन कुमार ने बताया कि यहां मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब डिजाइन, प्लाइवुड, लैमिनेट, सीलिंग मटेरियल सहित सभी इंटीरियर प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे मिलेंगे। उन्होंने कहा—“अब बड़े शहरों जैसा क्वालिटी प्रोडक्ट मुजफ्फरपुर में भी।”
एक बार जरूर विजिट करें — SGH Interior & Plywood, दादर पुल के समीप, मुजफ्फरपुर।
📞 Mob.: 9708214030, 9708106087

Address

Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muzaffarpur Live:

Share