
19/07/2025
जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - एनडीए सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में ला दिया बड़ी क्रांति
****************************
125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं 58 लाख परिवार के घर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय ऐतिहासिक
**************************
राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का समस्या सुना एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया । इस क्रम में क्षेत्र के हरिचंदा रकसा दलित टोला, लश्करीपुर, कपरपुरा फकीराना, बझिला पटेल टोला, मिर्जापुर भेरिहर टोला , मधुबन ( पोखर टोला ) में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के गरीब तबके के लोगों ने उपस्थित होकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के समक्ष कई ज्वलंत समस्या रखा। पूर्व मंत्री ने मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी कराया।
जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने गरीब बस्ती के जर्जर सड़कों की शीघ्र जीर्णोद्धार कराने, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कराने , नया राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास की सुविधा शीघ्र दिलाने, पेंशन से वंचित लोगों को पेंशन दिलाने की मांगे प्रमुखता से उठाया।
इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज बिहार की एनडीए सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, 125 यूनिट बिजली फ्री एवं 58 लाख गरीबों के छत पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय इसका स्पष्ट प्रमाण है की एनडीए सरकार सूबे के सभी वर्ग के लोगों की सच्चे हितैषी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से गरीबों के हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आगे बढ़कर गरीबों को हर एक योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।
इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया इंद्र मोहन झा, मोहम्मद शमीम, नीरज साह, डॉक्टर संजय पासवान , अजय चौधरी, राहुल पासवान , संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, राहुल कुमार सिंह, सकलदेव साह, नरेश पुर्बे, सुरेंद्र साह, विपिन साह, शिवनाथ ठाकुर, राजेश झा, चुनचुन सिंह,रौशन कुमार, सुभाष कुमार आदि लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाया।