10/03/2024
मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इसी कड़ी में यहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गीजास मोड़ के पास की है. जहां पर पूर्व से घात लगाए हुए बाइक सवार अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग स्वर्ण व्यवसायी को आनन फानन में इलाज के निजी अस्पताल में लाए, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर परिजनो में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर शाम को स्वर्ण कारोबारी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ सोनी अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहे थे.इसी कड़ी में घात लगाए अपराधियो ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है