दैनिक सवेरा

दैनिक सवेरा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from दैनिक सवेरा, Media/News Company, Muzaffarpur.

10/03/2024

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इसी कड़ी में यहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गीजास मोड़ के पास की है. जहां पर पूर्व से घात लगाए हुए बाइक सवार अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग स्वर्ण व्यवसायी को आनन फानन में इलाज के निजी अस्पताल में लाए, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.घटना को लेकर परिजनो में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर शाम को स्वर्ण कारोबारी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ सोनी अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहे थे.इसी कड़ी में घात लगाए अपराधियो ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

शिवयोगपरायण मुनि जिस देश मे नित्य निवास करते हैं वह देश भी पवित्र हो जाता है।माता काली के चरणलीन मुनि के धरती पर निवासित...
09/03/2024

शिवयोगपरायण मुनि जिस देश मे नित्य निवास करते हैं वह देश भी पवित्र हो जाता है।माता काली के चरणलीन मुनि के धरती पर निवासित होने से धरती भी पवित्र हो जाती है अतः चतुर व विद्वान पुरूष स्त्री सब कृत्यों को छोड़कर सम्पूर्ण दुःखो से छुटकारा पाने हेतु काली व शिवयोग का अभ्यास करें
जिसका योगफल सिद्ध हो गया है,वह योगी यथेष्ठ भोगों को भोगकर समस्त लोकोकि हिट कामना से संसार मे विचरे या अपने स्थान पर ही रहे व विषयवस्तु को अत्यंत तुच्छ समझ कर छोड़ दे व वैराग्ययोग से स्वेच्छाचारी कर्मो का परित्याग कर दे
इस तरह से योगी मुनि साधु संत व आम मनुस्य सभी सिद्धि के स्वामी बनेंगे इस मार्ग पर चलने वाले मनुस्य को आलौकिक दर्शन होने शुरू हो जाते है मार्ग पर सदैव चलते रह गए तो स्वयं भी आलौकिक हो जायेगे मौक्ष मिलेगा
जिन्हें जिन्हें समस्या हो सीखने की चाहत हो या अन्य बात करनी हो तो दिन में ही कॉल करेंगे8789778682
#जय #माँ #कालीके

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=690411773296599&id=100069833465062&mibextid=Nif5oz
08/02/2024

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=690411773296599&id=100069833465062&mibextid=Nif5oz

मायापति मनरूपी मछंदर का शिष्य निजमन रूपी गोरक्ष हे वह अपने गुरू को कहते हे जाग मछंदर गोरक्ष आया अगम पीछम का देवे हेला ऐसी निंद कई सोवो गुरू जी आप गुरू हम चेला !
वेसे गुरू को टोकने का साहस किसी मे नही हे किन्तु वह शिष्य ही क्या जो अपने गुरू को माया से मुक्त नही करा सके !
अब थोड़ा ध्यान देवे
यहां हमारे इस भीतरी जगत मे जो निरंतर सद्धविचार बहता हे वहीं ( शिष्य ) गोरक्ष हे !
यदि हमनें उचित समय पर सद्धविचार पर अमल कर लिया तो मानो गोरक्ष को भीतर प्राप्त करने का मार्ग प्राप्त कर लिया !
यह सद्धविचार रूपी सत्य भाव ही तो गोरक्षनाथ हे यही तोह हे समस्त इंद्रियों का रक्षक हे !
जो पल पल मन रूपी गुरू मछंदर को चेतन(जागृत) करता रहता हे!
माया स्वरूप गुरु (मन) और माया रहित शिष्य (निजमन) निरंतर रमता जाग्रत जोगी सद्दभाव ही तोह गोरक्ष हे !
नाथ जी के घर की उल्टी रीत निचे छत ऊपर भीत !
हमारे सिद्धों ने घट मे अलख जगाया और भीतर पल पल जीव को चेताया हे !
इसी योग मार्ग को कहते हे जाग मछंदर गोरक्ष आया यानी कि यदि गुरु भटक कर कुमार्गी हो गया है वासना ने शराब के मोह ने धन की लालसा ने इतना ज्यादा जड़क लिया है कि जिस लक्ष्य को लेकर साधना की दुनियां में आये उस लक्ष्य को ही यदि भुल गए तब तो मेरे जैसा शिष्य आपके जैसे गुरु का समग्र इलाज कर देगा एकाध राउंड केंद्रीय कारागर में डलवा कर मन शरीर दोनों को शुद्ध करवाते हुए पुनः साधना करवा दूंगा यानी ये बाते उनसभी गुरुजी के लिए है जोकि श्मशान को चु,,,ई केंद्र बनाए हुए है कि यंहा माता कालीके भगवन शंकर समेत मैं स्वयं रहता हूं व श्मशान श्मशान में क्या अंतर मैं यहां क्या मैं वहां क्या तो देशस्तर के व देशभर के सभी गुरुओ से यही कहना है कि चेतिये व सही दिशा में साधना करिए
जिन्हें जिन्हें समस्या हो दिन में बात #करे8789778682
#जय #माँ #कालीके.

Address

Muzaffarpur
842001

Telephone

+919113384683

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक सवेरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share