Kausar Alam

Kausar Alam YouTube Channel Kausar Alam Official

सब का साथ सब का विकास!नए भारत की तस्वीर  !!
15/07/2025

सब का साथ सब का विकास!

नए भारत की तस्वीर !!

हम सब भारतवासी तो पलकें बिछाकर उस पल का इंतजार कर रहे थे जब  #मोहम्मद_सिराज इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन लाएंगे और अक्राम...
15/07/2025

हम सब भारतवासी तो पलकें बिछाकर उस पल का इंतजार कर रहे थे जब #मोहम्मद_सिराज इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन लाएंगे और अक्रामक जश्न मनाते हुए जडेजा के साथ मैदान के बाहर आओगे लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
अगर मोहम्मद सिराज के हाथों में बल्ले की जगह गेंद होती तो निश्चित रूप से वह टीम इंडिया को यह टेस्ट मैच जिताकर ही दम लेते लेकिन एक गेंदबाज होने के बावजूद जो जज्बा बल्लेबाजी में उन्होंने दिखाया है उसके गवाह लॉर्ड्स के मैदान पर मौजूद दर्शक और तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी हैं।

जब मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए और टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट 22 रनों से हार गई तब जो रूट और बेन स्टोक्स ने मैदान पर निराश बैठे मोहम्मद सिराज की तरफ हाथ बढ़ाया। खेल भावना चरम पर थी और इंग्लैंड के कप्तान ने भी जिस तरह मोहम्मद सिराज के जज्बे को सराहा वह देखकर बहुत अच्छा लगा।

अल्लाह आपके खेल को ओर अच्छा बनाए

दमदार नेता का दमदार वक्तव्य!
15/07/2025

दमदार नेता का दमदार वक्तव्य!

15/07/2025

कावड़ यात्रा के लिए सड़क बंध करदी जाए तो हमको और किसी को कोई आपत्ति नहीं होती!

लेकिन अगर मुसलमान जुम्मा के दिन 5 मिनट सड़क पर नमाज़ पढ़ ले तो उसको लातों से मारा जाता है!

क्या यह इंसाफ़ है ??

संविधान तो सबकी बराबरी की बात करता है।

14/07/2025

जिस तरह इस नौजवान ने आवाज उठाई है इसी तरह सबको उठाना होगा, नहीं तो दरी कुर्सी बिछाते रहिए।

सुगौली से विधायक आज शशि भूषण सिंह जी (RJD विधायक) पधारे थे श्रीपुर के सभी लोगों ने एकजुट होकर साफ शब्दों में कहा AIMIM को साथ लीजिए, नहीं तो हमारा वोट RJD को नहीं जाएगा।

नरेंद्र मोदी ने 10 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिर गई। BJP सरक...
12/07/2025

नरेंद्र मोदी ने 10 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।
पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिर गई। BJP सरकार
मतलब जमकर भ्रष्टाचार।
RiwaAirPort #रीवा_एयरपोर्ट_उद्घाटन #मोदी

10/07/2025

कुछ दंगाई नफ़रत फैलाने के लिए डीएम साहब को संविधान सीखने गए थे मुजफ्फरपुर DM सलीके से सबक पढ़ा दिया,

09/07/2025

कन्हैया और पप्पू यादव को दरकिनार..

09/07/2025

पटना हिले दिल्ली हिलेला !

आज तो राहुल और तेजस्वी की फौज ने ट्रेलर दिखा दिया है।उमस और गर्मी बहुत है पर लोग सड़कों पर डटे है।

09/07/2025

'अगर सड़कें ख़ामोश हो गईं, तो संसद आवारा हो जाएगी.' डॉ. राममनोहर लोहिया ने जो कहा, उसे आज एक बार फिर से चरितार्थ करते हुए बिहार में INDIA महागठबंधन लोकतंत्र बचाने के लिए सड़कों पर.

09/07/2025

वैशाली भगवानपुर !! बिहार बंद, भारत बंद

ミ★𝝩𝝜Ɍ𝝚𝝚 मैच = 𝝩𝝜Ɍ𝝚𝝚 शतक ★彡 💯 भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस समय इंग्लैंड में तब...
08/07/2025

ミ★𝝩𝝜Ɍ𝝚𝝚 मैच = 𝝩𝝜Ɍ𝝚𝝚 शतक ★彡 💯
भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस समय इंग्लैंड में तबाही मचाए हुए हैं. उन्होंने तीन मैचों में तीन शतक ठोक दिया है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं

| |

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kausar Alam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kausar Alam:

Share