
27/08/2025
बेनीबाद थाना क्षेत्र का नाजिरपुर गांव, कई दिनों से लापता युवक, परिवार परेशान
बेनीबाद, संवाद सहयोगी। थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के निवासी मोहम्मद हुमायूं का 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्दुल बीते कई दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिवार के अनुसार मोहम्मद अब्दुल 23 अगस्त की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकले थे। इसके बाद से वह कहां गए। इसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजन और स्थानीय लोग लगातार उनकी खोजबीन में लगे हुए हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। थक-हारकर मोहम्मद अब्दुल के पिता ने बेनीबाद थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद अब्दुल के पिता हुमायूं ने मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक अपील करते हुए कहा हमारे बेटे को खोजकर सुरक्षित वापस लाने वाले को हम 5,000 रुपये का इनाम देंगे। हम दिन-रात उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है। लापता युवक के मामले ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि युवक को जल्द से जल्द खोजकर परिवार को राहत मिल सके।
Contact No. +91 - 7808932459
+91 - 7091906603