
12/07/2025
लोहार समाज को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद में उठाएंगे आवाजः लोकस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने पटना में रखी बात
पटना, संवाददाता : लोहार समाज के संवैधानिक अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रहे लोकस (लोहार कल्याण समिति) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रखर और मुखर वक्ता माननीय संजय सिंह से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान लोहार समाज के प्रमुख मुद्दों और वर्षों से चल रहे अन्याय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
धर्मेंद्र शर्मा ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर माननीय सांसद के समक्ष तथ्यात्मक आधार पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे बिहार में लोहार समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों से लगातार वंचित किया गया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूरे विषय को गंभीरता से सुना, समझा और स्पष्ट शब्दों में कहा अगर ऐसा है, तो यह लोहार समाज के साथ गंभीर अन्याय है।
सांसद संजय सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि 27 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में इस मुद्दे को वे स्वयं प्रश्नकाल में उठाएंगे। जिससे सरकार को जवाब देना ही होगा। जब यह निवेदन किया गया कि इससे पहले भी कई सांसद शून्यकाल में यह मुद्दा उठा चुके हैं पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो उन्होंने कहा मैं इसे शून्यकाल नहीं, प्रश्नकाल में उठाऊंगा तब सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा।
बैठक के बाद सभी प्रतिनिधियों ने सांसद श्री संजय सिंह का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि अब संसद में लोहार समाज की आवाज गूंजेगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, लोकस परिवार की ओर से अरुण कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा और शिवपूजन ठाकुर समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।