WC News

WC News WC News promises to be a fair and objective portal, where readers can find the best information, recent facts and entertaining news.

WC News पर पढ़ें ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, और देश-दुनिया की बड़ी सुर्खियां। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, और तकनीक—हर क्षेत्र की खबरों का सबसे सटीक और तेज कवरेज! हमारी प्राथमिकता है आपको निष्पक्ष, विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना! To keep us always updated from the news, you can download our mobile application from the Play Store.

लोहार समाज को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद में उठाएंगे आवाजः लोकस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर...
12/07/2025

लोहार समाज को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद में उठाएंगे आवाजः लोकस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने पटना में रखी बात

पटना, संवाददाता : लोहार समाज के संवैधानिक अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रहे लोकस (लोहार कल्याण समिति) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रखर और मुखर वक्ता माननीय संजय सिंह से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान लोहार समाज के प्रमुख मुद्दों और वर्षों से चल रहे अन्याय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

धर्मेंद्र शर्मा ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर माननीय सांसद के समक्ष तथ्यात्मक आधार पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे बिहार में लोहार समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों से लगातार वंचित किया गया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूरे विषय को गंभीरता से सुना, समझा और स्पष्ट शब्दों में कहा अगर ऐसा है, तो यह लोहार समाज के साथ गंभीर अन्याय है।

सांसद संजय सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि 27 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में इस मुद्दे को वे स्वयं प्रश्नकाल में उठाएंगे। जिससे सरकार को जवाब देना ही होगा। जब यह निवेदन किया गया कि इससे पहले भी कई सांसद शून्यकाल में यह मुद्दा उठा चुके हैं पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की, तो उन्होंने कहा मैं इसे शून्यकाल नहीं, प्रश्नकाल में उठाऊंगा तब सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा।

बैठक के बाद सभी प्रतिनिधियों ने सांसद श्री संजय सिंह का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि अब संसद में लोहार समाज की आवाज गूंजेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, लोकस परिवार की ओर से अरुण कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा और शिवपूजन ठाकुर समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़ । यूट्यूबर मनीष कश्यप हुए जन सुराज पार्टी में शामिल, कुछ दिन पहले ही भाजपा से दिया था इस्तीफा
07/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ । यूट्यूबर मनीष कश्यप हुए जन सुराज पार्टी में शामिल, कुछ दिन पहले ही भाजपा से दिया था इस्तीफा

07/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज।
गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ स्थित ग्रामीण बैंक से नकाब पोश अपराधी के द्वारा 10 लाख रुपए लूट की सूचना

कांटा में हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, भक्तों में दिखा उल्लासगायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाददाता सज्जन कुमार। प्रखं...
28/06/2025

कांटा में हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, भक्तों में दिखा उल्लास

गायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाददाता सज्जन कुमार। प्रखंड अंतर्गत कांटा स्थित श्री राम जानकी मठ "ठाकुरवाड़ी" में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन शुक्रवार को विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु महोत्सव में शामिल हुए और वीर हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महोत्सव के अंतिम दिन हनुमान जी की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन विधि संपन्न हुई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में दीपक मिश्रा 'बउआ जी' एवं रौशन मिश्रा की अहम भूमिका रही।

इस धार्मिक आयोजन में महंत तुलानंद दास, पूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, प्रो. मनोज ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच पति टुनटुन मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, दिलीप कुमार, रामप्रवेश मिश्र, अमरेश मिश्र, लाल बाबू सहनी, उमा शंकर ठाकुर, राघवेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश कंचन, सोना बाबू, नरेंद्र ठाकुर, नागेंद्र चौधरी, नीतीश्वर चौधरी, मुन्ना, राहुल, बिट्टू समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित।

कांटा में हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज, शोभायात्रा में लगा जय श्री राम का नारागायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाददा...
27/06/2025

कांटा में हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज, शोभायात्रा में लगा जय श्री राम का नारा

गायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाददाता सज्जन। प्रखंड अंतर्गत कांटा गांव स्थित श्री राम जानकी मठ "ठाकुरवाड़ी" परिसर में चल रहे तीन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन वीर हनुमान जी की मूर्ति के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव के गलियों से होते हुए यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पूजा और अधिवास से हुई। 27 जून, शुक्रवार को देवाधिदेव श्री हनुमान जी की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति तथा महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक दीपक मिश्रा 'बउआ जी' एवं रौशन मिश्रा की अहम भूमिका रही।

इस मौके पर महंत तुलानंद दास, भूतपूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, प्रो. मनोज ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच पति टुनटुन मिश्र, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश कंचन, रामश्रेष्ठ भक्त, रामप्रवेश मिश्र, लाल बाबू सहनी उर्फ लालू जी, अमरेश मिश्र, राघवेंद्र चौधरी, अभिषेक सुमन, सोना बाबू, नागेंद्र चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, नीतेश्वर चौधरी, मुन्ना, राहुल एवं बिट्टू समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कांटा में हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, 151 कन्याओं के साथ निकली कलश यात्रागायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाद...
25/06/2025

कांटा में हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, 151 कन्याओं के साथ निकली कलश यात्रा

गायघाट (मुजफ्फरपुर), संवाददाता सज्जन | प्रखंड अंतर्गत कांटा स्थित श्रीराम जानकी मठ "ठाकुरवाड़ी" में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। महोत्सव की शुरुआत 25 जून को 151 कुमारी कन्याओं की भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा ठाकुरवाड़ी परिसर से निकलकर भगवतपुर घाट (बागमती नदी) तक पहुंची, जहां वैदिक विधि से जलबोझी सम्पन्न की गई।

इसके पश्चात पंचांग पूजन व जलाधिवास की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में 26 जून को प्रधान पूजा और अधिवास, जबकि 27 जून को श्री हनुमान जी की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। उसी दिन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा।

पूरे धार्मिक अनुष्ठान का संचालन आचार्य मनीष झा, कायंश शास्त्री एवं पंडित रमन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। आयोजन की सफलता में कार्यक्रम व्यवस्थापक दीपक मिश्रा "बउआ जी" और रौशन मिश्रा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन गांव में धार्मिक ऊर्जा, एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश लेकर आया है।

मौके पर महंत तुलानंद दास, भूतपूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, प्रो. मनोज ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच पति टुनटुन मिश्र, दिलीप कुमार, रामप्रवेश मिश्र, लाल बाबू सहनी (लालू जी), अमरेश मिश्र, राघवेंद्र चौधरी, अभिषेक सुमन, नरेंद्र ठाकुर, मुन्ना, बिट्टू समेत दर्जनों श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संक्षिप्त समाचार : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उनका पटना हवाईअड्डे पर बिहार के मुख्यमंत्री...
24/06/2025

संक्षिप्त समाचार : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उनका पटना हवाईअड्डे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी आदि ने भव्य स्वागत किया। उपराष्ट्रपति मुजफ्फरपुर में आयोजित एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के विशेष समारोह में शामिल होंगे। यह आयोजन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा की जयंती और कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगदीप धनखड़ शामिल हो रहे हैं।

लोहार समाज की समस्याओं को लेकर कानून मंत्री से मिले प्रतिनिधि, समाधान का मिला आश्वासनपटना, संवाददाता सज्जन। राजधानी पटना...
12/06/2025

लोहार समाज की समस्याओं को लेकर कानून मंत्री से मिले प्रतिनिधि, समाधान का मिला आश्वासन

पटना, संवाददाता सज्जन। राजधानी पटना में बीते मंगलवार को लोहार समाज के प्रथम सामाजिक संगठन लोहार कल्याण समिति की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से शिष्टाचार मुलाकात कर अपने समाज से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा और प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा ने किया।

इस दौरान कानून मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रतिनिधियों को दिल्ली में पुनः मुलाकात करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप दिल्ली आइए, मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करूंगा। समाज की मांगों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

लोकस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि NDA सरकार लोहार समाज की मांगों को अवश्य पूरा करेगी। हमारा समाज NDA के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रतिनिधियों ने इस मुलाकात को समाज के लिए ऐतिहासिक बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सरकार लोहार समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाएगी।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से समाजसेवी अरुण कुमार ठाकुर उर्फ अरुण आर्ट, समाजसेवी संजय शर्मा, बीजेसी मोर्चा प्रदेश प्रभारी अनीता देवी, डॉ. चंद्र भूषण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



Narendra Modi Amit Shah BJP Bihar

बंदरा प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने किया फीता काटक...
09/06/2025

बंदरा प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने किया फीता काटकर शुभारंभ

बंदरा (मुजफ्फरपुर, संवाददाता सज्जन) | 9 जून 2025 – बंदरा प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के नव-निर्मित कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को पूर्व विधायक श्री महेश्वर प्रसाद यादव द्वारा किया गया। उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रखंड स्तर के कई राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाहा ने की, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने सभी आगंतुकों, गणमान्य अतिथियों और पूर्व विधायक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति को इसी उद्देश्य से गठित किया गया है कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और जिम्मेदार पदाधिकारी कार्रवाई से बच न सकें।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और 2025 में एक बार फिर राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। गायघाट विधानसभा पर चर्चा करते हुए उन्होंने साफ किया कि यह सीट जदयू की थी और रहेगी। इस बार माफियाओं की कोई दाल नहीं गलेगी। गायघाट से सिर्फ़ जदयू का बेटा ही विधायक बनेगा।

इस अवसर पर प्रभात किरण (जदयू), बैजू पाठक (भाजपा), नंदू बाबू (पैक्स अध्यक्ष), जय प्रकाश यादव, मनोज झा, राम नरेश साह, देवेन्द्र पांडेय (भाजपा मंडल अध्यक्ष), अवधेश निषाद (सांसद प्रतिनिधि), दिनेश राय (पूर्व प्रमुख), अर्चना देवी, मो. कलाम, मो. अलाउद्दीन, कपिलदेव सिंह, धनंजय भारती, प्रशांत कुमार प्रेमी (युवा नेता), धर्मेंद्र सहनी, सुरेश राय, सोनू मंडल, अखिलेश ठाकुर, राकेश राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

17 साल का इंतजार खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीती IPL ट्रॉफी
03/06/2025

17 साल का इंतजार खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीती IPL ट्रॉफी

WC News Bihar | मुजफ्फरपुर जिले में बलात्कार के बाद 9 साल की बच्ची की पीएमसीएच में बेड न मिलने से मौत होने के बाद आरजेडी...
03/06/2025

WC News Bihar | मुजफ्फरपुर जिले में बलात्कार के बाद 9 साल की बच्ची की पीएमसीएच में बेड न मिलने से मौत होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मंगलवार को मुलाकात की।

लोहार समाज को मिले राजनीतिक भागीदारी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवालपटना, संवाददाता | प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप...
03/06/2025

लोहार समाज को मिले राजनीतिक भागीदारी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

पटना, संवाददाता | प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए सरकार लोहार समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को लेकर पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। समाज के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनका लाभ पारदर्शिता के साथ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

वह सोमवार को सामाजिक संपर्क अभियान के तहत प्रदेश कार्यालय में आयोजित लोहार समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डॉ जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि लोहार समाज का स्नेह और विश्वास भाजपा पर यूं ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी समाजों के प्रतिनिधियों से संवाद कर रही है, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने दशकों तक जाति के नाम पर राजनीति की और पिछड़े व अतिपिछड़े वर्गों को केवल ठगने का काम किया।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर इंडी गठबंधन सिर्फ नाटकबाजी कर रहा है। इनकी नीति बांटो और राज करो की रही है, जबकि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। इससे पूर्व डॉ जायसवाल ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जनकल्याण की कामना की इस अवसर पर बनारस से विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित मुकेश कुमार शर्मा, लोकस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, लोकस जिलाध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट राधेश्याम ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर उर्फ अरुण आर्ट, संजय शर्मा, रामबालक शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Address

Muzaffarpur
847107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WC News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to WC News:

Share