Natraj news - Bihar/Jharkhand

Natraj news - Bihar/Jharkhand सत्यमेव जयते

मुजफ्फरपुर /बिहार...बिहार दिवस के  समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम ने बिहार दिवस के ...
24/03/2025

मुजफ्फरपुर /बिहार...बिहार दिवस के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम ने बिहार दिवस के सफल एवं सुचारु आयोजन तथा कुशल प्रबंधन के लिए सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच सहभागिता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न का वितरण किया। इस प्रकार जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में संचालित त्रिदिवसीय बिहार दिवस समारोह का भव्य एवं आकर्षक आयोजन आज तीसरे दिन संपन्न हो गया।

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा तथा गौरवशाली विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु मुजफ्फरपुर जिला में जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार की समृद्धिशाली एवं गौरवशाली संस्कृतिक परंपरा पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। बिहार के प्रमुख पर्व त्यौहार पर आधारित छठ गीत, होली गीत, चैती गीत, विवाह गीत, मैथिली गीत तथा लोकगीत, लोकनृत्य आदि की एकल एवं समूह गीत की सफल एवं सराहनीय प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त बिहार की सांस्कृतिक विविधता को संजोये बिहार गीत की प्रस्तुति भी की गई है।
कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने बिहार की पारंपरिक गीत गाकर दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त बिहार दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भी शामिल प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को ट्राफी भी प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रमों का सफल एवं बेहतर संचालन श्री गोपाल फलक द्वारा किया गया।

बिहार दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने तथा जनहित में उपयोगी बनाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों का कुल 28 स्टॉल /प्रदर्शनी लगाये गये। इन स्टालों पर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित रूप मेंआम लोगों के लिए प्रस्तुत किया गया तथा इसके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी तथा अपेक्षित सहयोग आम लोगों को प्रदान किया गया। वहीं उद्योग विभाग एवं खादी मॉल के स्टॉल पर मौसमी कपड़ों को प्रदर्शित किया गया । दूसरी ओर आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा व्यंजन मेला का स्टॉल लगाया गया जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। नगर निगम द्वारा बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा का स्टाल लगाया गया। सभी स्टॉल पर आम लोगों ने अपनी जरूरत के अनुरूप विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यकता अनुसार खरीदारी भी की।

इस प्रकार तीन दिनों से चलने वाला बिहार दिवस का समारोह आज तीसरे दिन उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास तथा खुशहाली की कामना की।

11/03/2025
मुजफ्फरपुर /बिहार.... साहेबगंज का साहेब आतंक का राज खत्म करने वाले वर्तमान मंत्री बिहार सरकार श्री राजकुमार सिंह राजू के...
11/03/2025

मुजफ्फरपुर /बिहार.... साहेबगंज का साहेब आतंक का राज खत्म करने वाले वर्तमान मंत्री बिहार सरकार श्री राजकुमार सिंह राजू के रहते किसी बाहरी लोगो की साहेब गंज के अलावे साहेब गंज मे झाड़ू माड़ने वालो की कोई इंट्री नहीं हैँ, ये वही लोग हैँ................
फिर से जय राजू तय राजू
साहेब गंज का साहेब तय राजू @2025

मुजफ्फरपुर /चयन पर्षद की मार्गदर्शिका, जिला प्रशासन का संयुक्तादेश के अनुरूप स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगा पर...
05/08/2024

मुजफ्फरपुर /
चयन पर्षद की मार्गदर्शिका, जिला प्रशासन का संयुक्तादेश के अनुरूप स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगा परीक्षा का संचालन।*
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की परीक्षा का आयोजन जिले के 26 केन्द्रों पर 07 एवं 11 अगस्त को एक पाली में 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह् तक होगी। प्रत्येक तिथि को 15016 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
स्वच्छ, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की गई तथा परीक्षा संचालन के नियमों तथा दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। सभी अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होने तथा अपने-अपने दायित्व का जबावदेही से निष्पादन करने तथा विधि-व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया है।
किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाॅच, इलेक्ट्राॅनिक वाॅच, मैगनेटिक वाॅच, इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु सी.सी.टी.वी., विडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, सेटेलाईट फोन, मोबाईल जैमर की व्यवस्था की गई है। ब्रिफींग के दौरान सभी दण्डाधिकारी को कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु 07 अगस्त एवं 11 अगस्त को पूर्वाह्न 08ः30 बजे से समाहरणालय सभागार कक्ष के उपरी तल में कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री मनोज कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, मुजफ्फरपुर 9006528335 रहेंगे। नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन/बस स्टेण्ड/होटल एवं गेस्ट हाउस पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर 9771564176 तथा श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर 9031058283 पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुश्रवण एवं समन्वय करते हुए परीक्षा का सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

थोड़ा गौर कीजिए इस चेहरे पर ...........यह इंसान आज तक अपने जीवन में जो भी संकल्प लिया वह पूरा किया , कोई एक नौकरी करके स...
12/07/2024

थोड़ा गौर कीजिए इस चेहरे पर ...........
यह इंसान आज तक अपने जीवन में जो भी संकल्प लिया वह पूरा किया , कोई एक नौकरी करके सीना तान कर चलता है और बोलता है आई एम ऑफिसर जबकि यह इंसान एक नही बल्कि तीन तीन जॉब करके भी आज के समय में नॉर्मल ,जिंदा दिल , और 100 में100% अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए साहस धैर्य ईमानदारी की मिशाल पेश कर रहे है। यह कोई नही बल्कि बिहार सरकार के जिला अवर निबंधक श्री हीरा लाल पाल है,इन्होंने मुजफ्फरपुर के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी पदभार 6/7/2023 से10/7/2023तक और पारू के रजिस्टर के रूप में अपना योगदान दिए है और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बिहार सरकार ने इनका तबादला नवादा जिला के रजौली निबंधन कार्यालय में किया है , .....
इन्होंने सबसे पहले भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में नौकरी किए उसके बाद आर्थिक अपराध शाखा में अधिकारी रहे और अंत में बिहार सरकार में राजिस्टारके पद पर निबंधक विभाग में काम कर रहे है । उम्मीद है की

मुजफ्फरपुर///मुजफ्फरपुर जिले के राजस्व अभिलेख जो पठनीय है उसको सरंक्षण किया जा रहा है बहुत जल्द ऑनलाइन हो जायेगा, टेक्नी...
12/07/2024

मुजफ्फरपुर///मुजफ्फरपुर जिले के राजस्व अभिलेख जो पठनीय है उसको सरंक्षण किया जा रहा है बहुत जल्द ऑनलाइन हो जायेगा, टेक्नीशियन बाहर से आ चुके है और स्कैनिंग का काम पूरा होते ही ऑनलाइन दिखने लगेगा और और अपना ऑनलाइन अभिलेख चेक कर सकते है
सौरव राज जिला अभिलेख पदाधिकारी....
, अब लोगो को अपना अभिलेख सर्च करवाने के के ऑफिस का चक्कर नही लगाना पड़ेगा और न ही ऑफिस के बाबू को नजराना देना पड़ेगा साल के अनुसार से......।ऑनलाइन हो जाने से जनता को बहुत ही राहत मिलेगी और आसानी से अपना अभिलेख प्राप्त कर सकते है,।ऐसे हर दिन कागजात निकलने के नाम पर ऑफिस के कर्मचारी नजराना लेकर ही कागजात की डिलीवरी करते है , ऑफिस के कर्मचारी अपना नाजायज आदमी रखते है और नजराना वसूलते है ......ऐसे साहब जब से मुजफ्फरपुर में जिला राजस्व अभिलेखागार अधिकारी के पद संभाले है तब से कुछ घूसखोरी कम हुई है जिला अभिलेखागार में लेकिन जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है एक सप्ताह के बदले में तीन महीने दौराया जाता है पब्लिक तंग होकर बाबू के लोगो को नजराना देते है तब जाकर कागजात की डिलिवरी होती है पब्लिक को.....=
भूमिहार राजीव रंजन सिंह की कलम से.....
8709234913

मुजफ्फरपुर  : //अग्निवीर (जी डी) के लिए वेस्ट चंपारण  जिले के युवा हुए शामिल*1. सेना भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर भर्ती कार...
12/07/2024

मुजफ्फरपुर : //अग्निवीर (जी डी) के लिए वेस्ट चंपारण जिले के युवा हुए शामिल*
1. सेना भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले *वेस्ट चंपारण* जिले के अभ्यर्थी *अग्निवीर जीडी* श्रेणी के लिए चक्कर मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Tests) में शामिल हुए।
*अग्निवीर भर्ती को लेकर उम्मीदवारों में दिखा उत्साह और जोश*
2. आज मौसम भी काफी सुहाना रहा और बाकी दिनों की अपेक्षा कम गर्म था और इसी मौसम के वजह से उम्मीदवारों का जोश और जुनून उच्च स्तर का देखने को मिला। आज भी बढ़ी संख्या में *लगभग* *970* उम्मीदवारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रनिंग में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। मौसम को ध्यान में रखते हुए दौड़ सुबह *लगभग* *0430* बजे शुरू हुई । जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।
👉🏽 *फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग ना करे अभ्यर्थी*
3. सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते हैं कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल ना करे क्योंकि बहुत से ऐसे पड़ाव आएंगे जहां आपके कागजात चेक किये जाते हैं और ऐसे अभ्यर्थियों को सेना स्वीकार नही करती। सभी सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा कम्प्यूटर में दर्ज किया जा रहा है। रैली स्थल पर अभ्यर्थियों एवं उनके तमाम दस्तावेजों की सैन्य टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।
एल
👉🏽 *दलालों से सावधान रहें ये सिर्फ आपको बहका सकते हैं*
4. सेना भर्ती प्रक्रिया सिर्फ और सिर्फ निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ की जाती हैं। एक उम्मीदवार सिर्फ अपने मेहनत और प्रयास के द्वारा ही चयनित हो सकता हैं। दलालों के बहकावें में ना आये वो सिर्फ आपको गुमराह कर सकते हैं। हर आने वाला उम्मीदवार सिर्फ अपनी खुद की मेहनत की बजह से सफ़लता हासिल करता है । सैन्य और असैन्य खुफिया विभाग बड़ी मुस्तेदी के साथ सक्रिय हैं, इस प्रकार के लोगों पर कार्यवाही करने के लिए।

👉🏽 *अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्टेशन जाने हेतु मुफ्त बस सेवा*

5. रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यलय मुजफ्फरपुर के द्वारा रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के रैली स्थल से रेलवे स्टेशन जाने हेतु *मुफ्त बस* सेवा भी मुहैया करवाई गई है।

6. कल *शनिवार दिनांक 13 जुलाई* 2024 को *अग्निवीर जीडी* श्रेणी के लिए बिहार राज्य के *मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा* जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगें।

मुजफ्फरपुर///बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के तहत BCECE [PCM/PCB/PCMB}-2024 परीक्षा का आयोजन 13 ज...
11/07/2024

मुजफ्फरपुर///बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के तहत BCECE [PCM/PCB/PCMB}-2024 परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को 24 परीक्षा केंद्रों पर है। 13 जुलाई को BCECE [PCM/PCB/PCMB}-2024 परीक्षा का आयोजन चार पाली में 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 10ः30 बजे पूर्वाह्न, 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः30 बजे अपराह्न, 02ः00 बजे अपराह्नसे 03ः30 बजे अपराह्न एवं 04ः00 बजे अपराह्न से 05ः30 बजे अपराह्न तक होगी।
स्वच्छ, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्वारा पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करने तथा शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है। परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार द्वारा अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की गई।
परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन पेजर, स्मार्ट वाॅच, इलेक्ट्राॅनिक वाॅच, मैगनेटिक वाॅच, इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु 13.07.2024 को प्रातः 06ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पी.आई.आर. में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, मुजफ्फरपुर 9006528335 रहेंगे तथा इनके सहयोग हेतु श्री उत्तम प्रसाद, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पारू-7903201529/ 8544411658 रहेंगे तथा कार्यकारी प्रा॰अ॰नि॰ (प्रशि॰) बासुदेव पासवान, पुलिस केन्द्र मो॰-9709420532 रहेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। वे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू करने हेतु आदेश निर्गत करेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर अवांछित तत्वों पर नजर रखना तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुश्रवण एवं समन्वय करते हुए परीक्षा का सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर-9771564176 तथा श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर 8544428446 पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर के सम्मानित अधिवक्ता बहनों एवम मेरे अजीज बड़े भाई लोग भूरा बाल+कला बाल थोड़ा इनके विषय में मुझे भ...
08/07/2024

सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर के सम्मानित अधिवक्ता बहनों एवम मेरे अजीज बड़े भाई लोग भूरा बाल+कला बाल थोड़ा इनके विषय में मुझे भी गाइड कीजिए मेरे प्रश्नल वॉट्सएप नबर या कॉलिंग नंबर पर कॉल या मैसेज करके....। मुझे जाकारी नही बल्कि मैं खुद इनको दलाली मांगते , बाप बेटा दोनो लोगों को, बाप महा दलाल है तो बेटा दिमाग से पैदल है , । बाप के नाम पर चल रहा है बेटा,बाप बेटा दोनो मिलकर अपने घर के पत्नी बहु को हर तीन महीने पर मार पीट करके फिल्म सूटिंग करने के लिए भेज देता है , इनके परिवार की सदस्य फिल्म सूटिंग में उस फिल्म की मुख्य नायिका होता है इनके एक दो फिल्म की वीडियो भी मेरे पास खुद के नेटवर्क।से आ चुका है। इसके अलावे इनके घर में नाबालिग बच्चे काम करते हैं , इनके घर पर पांच साल से लेकर 13 वर्ष के बच्चे से ये लोग बाप बेटा जबरन गाली गलौज और मारपीट करके काम करवाते है, इसके साथ ही मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में लड़की या महिलाओं के साथ कैसे छेड़खानी करते हुए पकड़े गए है स्टिंग ऑपरेशन में खबर मौखिक रिटेन में चल चुकी है शेष बहुत जल्द वीडियो फुटेज के माध्यम से चलेगी बाप बेटे और इनके परिवार की मुख्य नायिका फिल्म की किरदार निभाने वाले की, की कैसे कैसे बाप बेटा मार पीट करके घर से भगा देता था और मजबूरी में बेचारी को फिल्म।सूटिंग करना पड़ा.....
जिन सज्जन पुरुष को मेरे आलेख या खबर से दिक्कत हो वो मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा सकते है....
अभी तक जितने भी खबर लिखे गए है सब का वीडियो ऑडियो सिविल कोर्ट से लेकर मुख्य किरदार निभाने वाली मुख्य नायिका तक का नटराज न्यूज के पास उपलब्ध है इसके अलावे कैसे नाबालिग नौकरानी को बाप बेटा गाली देता है उसका भी वीडियो उपलब्ध है.....

Address

Muzaffarpur

Telephone

+918987212518

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Natraj news - Bihar/Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Natraj news - Bihar/Jharkhand:

Share