Shizo News

Shizo News Shizo News is a digital media, its main purpose is to bring every news to the public. You can see ev

मुज़फ्फरपुर की हर खबर आप तक हम पहुचाएंगे सबसे तेज़ आप देखते रहे हमारे पेज को और पढ़ते रहे हर खबर को ।। धन्यवाद

 : मां जगदम्बा माई स्थान सेवा समिति का हुआ विस्तार, इस बार नवरात्रि में होगा मूर्ति की पूजा, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु भक...
07/09/2025

: मां जगदम्बा माई स्थान सेवा समिति का हुआ विस्तार, इस बार नवरात्रि में होगा मूर्ति की पूजा, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु भक्त।

मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर पंचाय स्थित मां जगदम्बा माई स्थान के प्रांगण में बैठक की गई जिसमें मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों का विस्तार किया गया साथ ही आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के सहमति से ये निर्णय लिया गया कि इस बार मूर्ति की स्थापना कर के भव्यपूजा की जाएगी साथ ही महाप्रसाद वितरण किया जाएगा, वही संगठन के अध्यक्ष श्री हरिंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से हमलोग लगातार मंदिर के विकाश के लिए तत्पर रहते है और हर साल शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना कर भव्य पूजा करते आ रहे है लेकिन इस बार सभी समिति के पदाधिकारियों द्वारा ये सहमति बनी है कि इस बार मूर्ति की स्थापना कर के भव्य पूजा किया जाएगा साथ ही 5000 लोगों के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और इस बार के पूजा में 30 समिति के प्रभारी सदस्य बनायेंगे जो भीड़ को नियंत्रित करेगी, वही समिति के संयोजक अवनीश चौबे ने बताया कि हमलोग 2016 ई से ही मंदिर के निर्माण कार्य से लेकर मंदिर पे पूजा करने का कार्य करते आ रहे है अब समिति का विस्तार हुआ है जिससे मंदिर का कार्य की गति बढ़ेगी , वही समिति के उपाध्यक्ष अभिमन्यु दुबे ने कहा कि हमलोग इस बार मूर्ति की स्थापना करेंगे जिससे हमारे गांव के महिलाएं को बाहर मूर्ति पूजा करने नहीं जाना पड़ेगा गांव में ही मूर्ति का पूजा कर सकेंगे वही उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने कहा कि गांव में मूर्ति की पूजा करने से गांव के लोगों में भक्ति भाव बढ़ेगा और गांव का माहौल भक्तिमय होगा, वही बैठक के समापन में समिति के संयोजक ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का नाम का घोषणा किए जिसमें अध्यक्ष - श्री हरिंद्र शर्म उपाध्यक्ष - श्री अभिमन्यु दुबे, उपाध्यक्ष - श्री नाथूराम, संयोजक सह महासचिव - श्री अवनीश चौबे, सचिव - श्री निक्कू सिंह, कोषाध्यक्ष - श्री सुजीत ठाकुर, उपाकोषाध्यक्ष - श्री बाबुल चौधरी, मंदिर मेंटेनेंस प्रकोष्ठ अध्यक्ष - श्री सुनील पटेल, मंदिर सफाई प्रकोष्ठ अध्यक्ष - श्री पवन चौबे के साथ ही आज के बैठक में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए ।

यह तस्वीर भाजपा नेता केशव चौबे जी के सगे भाई जयशंकर चौबे जी का है जो दिनांक 10-3-2025 (सोमवार) को दोपहर 3:00 बजे के बाद ...
12/03/2025

यह तस्वीर भाजपा नेता केशव चौबे जी के सगे भाई जयशंकर चौबे जी का है जो दिनांक 10-3-2025 (सोमवार) को दोपहर 3:00 बजे के बाद से लापता है इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है सूचना के मुताबिक किसी व्यक्ति से किसी प्रकार का टेलीफोन पर हॉट टॉक होने के बाद यह अपने घर से सामान्य ड्रेस में निकले थे, बहुत तनाव में थे, कहां गए, क्या हुआ, कोई पता नहीं चल रहा है।
स्थानीय अहियापुर थाने में भी 11-3-2025 को सूचना दे दी गई है। जो किसी को कहीं भी इनके बारे में किसी प्रकार की सूचना मिले तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दें या हमें कॉल करें।

संपर्क सूत्र - 9661097434

04/10/2023

: डॉक्टर से इलाज करवा कर लौट रही महिला का गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुआ वारदात!

01/10/2023

: सदर अस्पताल के एक डॉक्टर को पुलिस ने लिया हिरासत में : जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़खानी का है आरोप!

28/09/2023

: डेंगू के 15 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 113, डॉ सतीश कुमार वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी ने दिया जानकारी !

28/09/2023

: पंचायतों में चल रही योजना के बारे में लोगो को मिलेगी जानकारी - DM प्रणव कुमार!

25/09/2023

: जहरीली शराब से हुई मौत के बाद BJP के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने क्या कहा सुने!

23/09/2023

: थाने के अंदर से शराब की चोरी, थाने की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, पांच पेटी शराब ले यूरे!

22/09/2023

: डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत, बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- 1200 गांवों में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं दिखा, डॉक्टर दूर की बात!

20/09/2023

: हादसे के पीड़ित परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष!

19/09/2023

: चंपारण के चर्चित शटर कटवा गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार कई राज्य में दे चुके थे अब तक कई घटना को अंजाम!

19/09/2023

: हादसे में पीड़ित परिजनों से मिले जाप सुप्रीमो, बोले - पार्टी के तरफ से तत्काल एक बड़ी नाव की प्रबंधन इस नदी पर करवाई जा रही है!

Address

Sadatpur, Kolhua Paigambarpur, Bairiya
Muzaffarpur
843108

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shizo News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shizo News:

Share