
07/09/2025
: मां जगदम्बा माई स्थान सेवा समिति का हुआ विस्तार, इस बार नवरात्रि में होगा मूर्ति की पूजा, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु भक्त।
मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर पंचाय स्थित मां जगदम्बा माई स्थान के प्रांगण में बैठक की गई जिसमें मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों का विस्तार किया गया साथ ही आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के सहमति से ये निर्णय लिया गया कि इस बार मूर्ति की स्थापना कर के भव्यपूजा की जाएगी साथ ही महाप्रसाद वितरण किया जाएगा, वही संगठन के अध्यक्ष श्री हरिंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से हमलोग लगातार मंदिर के विकाश के लिए तत्पर रहते है और हर साल शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना कर भव्य पूजा करते आ रहे है लेकिन इस बार सभी समिति के पदाधिकारियों द्वारा ये सहमति बनी है कि इस बार मूर्ति की स्थापना कर के भव्य पूजा किया जाएगा साथ ही 5000 लोगों के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और इस बार के पूजा में 30 समिति के प्रभारी सदस्य बनायेंगे जो भीड़ को नियंत्रित करेगी, वही समिति के संयोजक अवनीश चौबे ने बताया कि हमलोग 2016 ई से ही मंदिर के निर्माण कार्य से लेकर मंदिर पे पूजा करने का कार्य करते आ रहे है अब समिति का विस्तार हुआ है जिससे मंदिर का कार्य की गति बढ़ेगी , वही समिति के उपाध्यक्ष अभिमन्यु दुबे ने कहा कि हमलोग इस बार मूर्ति की स्थापना करेंगे जिससे हमारे गांव के महिलाएं को बाहर मूर्ति पूजा करने नहीं जाना पड़ेगा गांव में ही मूर्ति का पूजा कर सकेंगे वही उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने कहा कि गांव में मूर्ति की पूजा करने से गांव के लोगों में भक्ति भाव बढ़ेगा और गांव का माहौल भक्तिमय होगा, वही बैठक के समापन में समिति के संयोजक ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का नाम का घोषणा किए जिसमें अध्यक्ष - श्री हरिंद्र शर्म उपाध्यक्ष - श्री अभिमन्यु दुबे, उपाध्यक्ष - श्री नाथूराम, संयोजक सह महासचिव - श्री अवनीश चौबे, सचिव - श्री निक्कू सिंह, कोषाध्यक्ष - श्री सुजीत ठाकुर, उपाकोषाध्यक्ष - श्री बाबुल चौधरी, मंदिर मेंटेनेंस प्रकोष्ठ अध्यक्ष - श्री सुनील पटेल, मंदिर सफाई प्रकोष्ठ अध्यक्ष - श्री पवन चौबे के साथ ही आज के बैठक में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए ।