11/08/2022
मंडी- कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 मील के पास तथा वाया कटौला मार्ग कमांद के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया है । वर्षा के कारण रोड को खोलने में समय लगेगा। कृपया कुल्लू की ओर से आने व जाने वाले व्यक्ति रोड के खुलने तक यात्रा न करें।