
28/08/2025
अपनी नदबई
जाटव समाज नदबई निवासी पिता श्री चरण सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक माता श्रीमती कमलेश जाटव साधारण गृहिणी जिनके चार बच्चों ने डा० राहुल, डा० लोकेश, डा० सूरज , डा० सोनिया चारो सरकारी कॉलेज से MBBS डाक्टर रच दिया इतिहास।।
धन्य है ऐसे पिता जिनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा रही ये तस्वीर बयां करती है मास्टर सहाब ने कितने संघर्ष के बाद बच्चों को मुकाम तक पहुंचाया होगा। मैं ह्रदय ने उनको सादर प्रणाम करता हूँ और बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।
#नदबई