Digital Bharat News

Digital Bharat News Digital Bharat News भारत वर्ष में तेज़ी से उभरता हुआ न्यूज चैनल तथा न्यूज पोर्टल

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE:-
अगर आपको अपने आस-पास की गतिविधि पर हमेशा नजर पड़ती है; आप अपने समाज की समस्या से रूबरू होते हैं और आप चाहते है कि उसकी जानकारी सरकारी अमले तक पहुँचाई जाए और उन सूचनाओं को आप हम तक पहुंचा पाने में सक्षम हैं तो हमे आपकी जरूरत है ।

हमारा उद्देश्य समाज के हित संबंधी पक्षों को जोड़ना एवं आपसी-सूचना में तार्किक वृद्धि करना है। हम पत्रकारिता में उत्कृष्टता की आकांक्षा को साथ

लेकर चलते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने के लिए नहीं। हमारा प्रयास है कि सरल किन्तु गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचाना। हमारा विश्वास, साहित्य, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, स्वास्थ्य आदि में रचनात्मक माहौल तैयार करने की है।

आप हिन्दी लिखने पढ़ने में सक्षम हैं और नेता या अधिकारी से बात करने की सलाहियत आप में है तो आइए हम आपको " पत्रकारिता एक मिशन ” में शामिल करने को तैयार है ।

नगर पंचायत श्री बंशीधर नगरदस कदम पर विख्यात सूर्य मंदिर,बीस कदम पर विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर,ऊपर से आज मुस्लिम समा...
09/08/2022

नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर

दस कदम पर विख्यात सूर्य मंदिर,बीस कदम पर विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर,ऊपर से आज मुस्लिम समाज के मुहर्रम पर्व का ताजिया मिलन भी यही पे होना है फिर भी नगर पंचायत का ध्यान इस गंदगी पर नही गया।

#नगरविकास

09/08/2022

हेमंत सोरेन जी हेमंत सोरेन के खिलाफ युवाओं के रोजगार हेतु आवाज उठाते हुए। 😁

विश्व पत्रकार परिषद संघ में जुड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करिए.👇https://chat.whatsapp.com/HeOB5FNgYWdDMEj5qV3Co1
07/08/2022

विश्व पत्रकार परिषद संघ में जुड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करिए.
👇
https://chat.whatsapp.com/HeOB5FNgYWdDMEj5qV3Co1

गढ़वा- रंका की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने ट्रक के पीछे मारा धक्का जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,सभी कार सवार ल...
06/08/2022

गढ़वा- रंका की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने ट्रक के पीछे मारा धक्का जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,सभी कार सवार लोग सुरक्षित।

News- आशीष दूबे

 #अभिभावक ध्यान दें❗️10 वर्षीय  #छात्र की  #हार्ट_अटैक से  #मृत्यु कारण डॉक्टरों ने बताया है कि...1:- बच्चे को सुबह कच्च...
05/08/2022

#अभिभावक ध्यान दें❗️

10 वर्षीय #छात्र की #हार्ट_अटैक से #मृत्यु
कारण डॉक्टरों ने बताया है कि...

1:- बच्चे को सुबह कच्ची #नींद में उठाना
(नींद पूरी नही होना)
2:- बगैर #नाश्ता करवाये स्कूल भेजना

3:-बच्चे के कुल #वजन से ज्यादा स्कूल बैग ले जाना

4:-स्कूल का होमवर्क कम्प्लीट न होने पर टीचर का #प्रेशर
5:- #ठंडा_लंच न खा पाना

6:-स्कूल से आते ही नहाना #जबरन भोजन करवाना

7:-बगैर आराम किये घर में #होमबर्क कम्प्लीट करने का प्रेसर इत्यादि...

अभिभावकों क्या 4-6 वर्ष के बच्चे को अभी डॉक्टर, इंजीनियर, SP , कलेक्टर बना देँगे ?

आप देखो आप कितने पढे लिखे है एवं आपने कब स्कूल जाना शुरू किया, आप उस मासूम बच्चे की #जान_के_पीछे क्यों पड़े है!
हम केवल एक दूसरे की #होड़ में बच्चों का बचपन मार रहे है !
आप जवान है तो सुबह 5 बजे उठ कर ढाई बजे तक #रेगुलर काम करके दिखाए और फिर भोजन करके तुरन्त फिर काम करके दिखायें !

छोटे से मासूम बच्चों के साथ इतना #अन्याय क्या सही है?
अपने दिल पर हाथ रख कर विचार करिए आप एक मासूम के साथ कितना अन्याय कर रहे है हम बच्चों का #बचपन और उनकी स्वाभाविक विकास प्रक्रिया से #वंचित कर रहे हैं

प्रिय अभिभावकों से निवेदन है कि इन मासूम बच्चों पर #दया करें !
आराम और #खेलने का पर्याप्त समय दें।

Jharkhand Board (JAC)लगता है विद्यालय में जापानी लिपि में पढ़ाई होती है।😂   #झारखंड
04/08/2022

Jharkhand Board (JAC)

लगता है विद्यालय में जापानी लिपि में पढ़ाई होती है।😂

#झारखंड

गढ़वा जिले की शान,घंटा घरJharkhand Mukti Morcha - JMM Mithilesh Thakur Fans Club GARHWA
04/08/2022

गढ़वा जिले की शान,घंटा घर

Jharkhand Mukti Morcha - JMM Mithilesh Thakur Fans Club GARHWA

कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, "मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से क...
03/08/2022

कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, "मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूं कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,
ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।
पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।"

कृति ने लिखा है कि, "वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।"

"बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,
लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।"

अपनी मां के लिए उसने लिखा, "आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।"

"मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।
मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।"

कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि, "इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली छोटी बहन से मत करना, वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है, उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।"

इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है।
आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,
हमें भी डॉक्टर बनाना है।
फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।
आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।
उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।
जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।
जब हमारे बच्चे असफलताओ से टूट जाते है तो उन्हें ये पता ही नही है कि इससे कैसे निपटा जाए।
उनका कोमल हदय इस नाकामी से टूट जाता है इसी वजह से आत्महत्या बढ़ रही है.....

#कोटा

03/08/2022

देखिए पत्थर से बने नंदी महाराज को जल पीते हुए।
जल पिलाने वालो की लग रही भारी भीड़।
स्थान-श्री बंशीधर नगर,बैल बाजार पंचायत भवन के निकट।

श्री बंशीधर राधिका भगवान ❤️   #राधे
02/08/2022

श्री बंशीधर राधिका भगवान ❤️

#राधे

*मुकेश अंबानी* आज सुबह अपने बंगले में Gold Coated मार्बल की डाइनिंग टेबल पर बैठे थे। सामने चांदी की प्लेट व बाउल में अनस...
31/07/2022

*मुकेश अंबानी* आज सुबह अपने बंगले में Gold Coated मार्बल की डाइनिंग टेबल पर बैठे थे। सामने चांदी की प्लेट व बाउल में अनसाल्टेड स्प्राउटस् और बिना शक्कर की चाय पी रहे थे।

फिर कुछ देर बाद अनसाल्टेड ओकरा (भिंडी) की एक सब्जी और बिन घी तेल की दो चपाती और गर्म खनिज पानी ले रहे थे।

15000 करोड़ रुपये का घर, दस नौकरों द्वारा नाश्ता मिल रहा था, पचासों एसी चल रहे थे, पंखे हवा दे रहे थे। इमारतों के नीचे से प्रदूषण का धुआं निकल रहा था। ऐसे माहौल में नाश्ता कर रहे थे अंबानी...😊

वहीं दूर खलिहान में दूर कुएं की मेढ़ पर एक खेतिहर मजदूर बैठा था।

वो छोले की तरी वाली सब्जी के साथ ४ परांठे, हल्दी-मसाले में पकी भिंडी व साथ में अचार भी खा रहा था। मीठे में गुड़ और पीने के लिए बर्तन में ठंडा पानी था।

सामने हरे-भरे खेत, शुद्ध हवा में लहराती फसलें, ठंडी हवाएं, चिड़ियों की चहचहाहट, और वह आराम से खा कर रहा था।

400 रुपए कमाने वाला एक खेतिहर मजदूर वह खा रहा था जो खरबो रुपए का मालिक नही खा पा रहा था।

अब बताओ इन दोनों में क्या अंतर था? 🤔

अंबानी 60 साल के हैं और मजदूर भी 60 साल का है।

नाश्ते के बाद अंबानी मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल और बीपी की गोलीयाँ ले रहे थे और वह खेतिहर मजदूर चूने के साथ पान खा रहा था।

*कोई हीन नहीं, कोई महान नहीं।*

इसलिए, *खुशी* की तलाश मत करो, *सुख* महसूस करो।

"अतुलनीय आनंद" के उत्पादन पर जीएसटी *0%* है।

*खुद को ढूँढें,* बाकी सब कुछ गूगल पर है।

एक बार फिरअर्पिता मुखर्जी के घर से 15 करोड़ कैश और तीन किलो सोना बरामद।
27/07/2022

एक बार फिरअर्पिता मुखर्जी के घर से
15 करोड़ कैश और तीन किलो सोना बरामद।

Address

Ward-11, Near Banshidhar Temple
Nagar Untari
822121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital Bharat News:

Share