Brij News

Brij News बृज न्यूज चैनल- हर खबर आप तक

बीजेपी महिला मोर्चा भरतपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर जी के पति सौरभ जी धाऊ के तीये की बैठक शुक्रवार 9मई को शाम 4...
08/05/2025

बीजेपी महिला मोर्चा भरतपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर जी के पति सौरभ जी धाऊ के तीये की बैठक
शुक्रवार 9मई को शाम 4बजे गिरीश रिसॉर्ट में रहेगी ।
Hansika Gurjar

दुखद सूचनाबीजेपी महिला मोर्चा भरतपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष जनसेविका युवा नेत्री हंसिका गुर्जर जी के पति सौरभ जी धाऊ नही रह...
08/05/2025

दुखद सूचना

बीजेपी महिला मोर्चा भरतपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष जनसेविका युवा नेत्री हंसिका गुर्जर जी के पति सौरभ जी धाऊ नही रहे । भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार वालों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

न्यूज: नगर / डीग -नगर आगमन पर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी का हुआ जगह-जगह स्वागत वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के ...
02/05/2025

न्यूज: नगर / डीग -
नगर आगमन पर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी का हुआ जगह-जगह स्वागत

वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत आज नगर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी के आगमन पर नगर प्रवेश पर देव नारायण मंदिर/जालुकी चौराहा /मानोता के साथ नगर में हुआ स्वागत।

विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ में जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा रही उपस्थित।

30/04/2025

#जयपुर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की तबीयत में सुधार, SMS अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा रहे बेढम, पथरी के ऑपरेशन के बाद से अस्पताल में भर्ती थे बेढम ll

Jawahar Singh Bedam

डीग। राजस्थान के नवसृजित डीग जिले में नए वाहनों के पंजीयन के लिए परिवहन विभाग ने जारी किया नया कोड। परिवहन विभाग की शासन...
17/04/2025

डीग।
राजस्थान के नवसृजित डीग जिले में नए वाहनों के पंजीयन के लिए परिवहन विभाग ने जारी किया नया कोड। परिवहन विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त शुचि त्यागी ने आदेश जारी कर डीग में परिवहन कार्यालय के पंजीयन अधिकारी को राजस्थान राज्य के वाहनों का पंजीयन करने हेतु आवंटित शब्द समूह एवं पंजीयन कोड RJ 63 किया जारी।

ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर।कांग्रेस का दामन छोड़ आरएलडी में शामिल हुए पूर्व विधायक जोगेंद्र अवाना और पूर्व प्रधान हिमांशु अवा...
12/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर।
कांग्रेस का दामन छोड़ आरएलडी में शामिल हुए पूर्व विधायक जोगेंद्र अवाना और पूर्व प्रधान हिमांशु अवाना

आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं कौशल विकास और उधमिता मंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों के पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, व पूर्व जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें ही राजस्थान में भरतपुर के नदबई से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह आवाना व उनके पुत्र उच्चैन से पूर्व प्रधान हिमांशु अवाना ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका जयन्त चौधरी ने पटका पहनाकर और कलाई पर लोकबन्धन का हरा धागा बांधकर स्वागत किया।
Joginder Singh Awana MLA Jayant Singh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए श्री ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता...
08/04/2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए श्री ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं उनके खिलाफ "कारण बताओ नोटिस" भी जारी कर दिया है।

04/03/2025

बयाना विधायक डॉक्टर ऋतु बनावत ने आज नियम 50 के तहत स्थगन पर बोलते हुए राज्य सरकार से एमबीसी समाज को केंद्र सरकार द्वारा नौवीं अनुसूची में जोड़ने हेतु सदन के पटल पर रखा।
गुर्जर, रेवारी, बंजारा,गाड़िया लोहार, रायका सहित पांच जातियों को काफी लंबे समय तक जबरदस्त आंदोलन के कारण पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया जिसमें ट्रेन , हाईवे जाम किया और 76 समाज के जवान शहीद हुए तब जाकर आरक्षण मिला, साथ ही शहीद रूपनारायण के परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए,राज्य सरकार द्वारा चार बार आरक्षण दिया गया किंतु बार-बार माननीय न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई अतः समाज को कोई भ्रम नहीं रहे इसलिए एमबीसी समाज को केंद्र की नौवीं अनुसूची में डालने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार को कार्य करना चाहिए , पूर्व में दो बार राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी अभी तक केंद्र द्वारा एमबीसी समाज को नवी अनुसूची में नहीं जोड़ा गया है, पुनः राज्य सरकार को प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की आवश्यकता है।
साथ ही एमबीसी समझौता की समीक्षा होनी चाहिए जिसमें 372 नियुक्ति देने की बात कही गई थी साथ ही एमबीसी आरक्षण को रोस्टर प्रणाली से पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए जिससे एमबीसी समाज को पूरा लाभ मिल सके साथ ही देवनारायण योजना में आवासीय विद्यालयों की स्थिति अच्छी नहीं है उसकी समीक्षा की जाए।बयाना विधायक डॉक्टर ऋतु बनावत ने आज नियम 50 के तहत स्थगन पर बोलते हुए राज्य सरकार से एमबीसी समाज को केंद्र सरकार द्वारा नौवीं अनुसूची में जोड़ने हेतु सदन के पटल पर रखा।
गुर्जर, रेवारी, बंजारा,गाड़िया लोहार, रायका सहित पांच जातियों को काफी लंबे समय तक जबरदस्त आंदोलन के कारण पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया जिसमें ट्रेन , हाईवे जाम किया और 76 समाज के जवान शहीद हुए तब जाकर आरक्षण मिला, साथ ही शहीद रूपनारायण के परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए,राज्य सरकार द्वारा चार बार आरक्षण दिया गया किंतु बार-बार माननीय न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई अतः समाज को कोई भ्रम नहीं रहे इसलिए एमबीसी समाज को केंद्र की नौवीं अनुसूची में डालने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार को कार्य करना चाहिए , पूर्व में दो बार राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी अभी तक केंद्र द्वारा एमबीसी समाज को नवी अनुसूची में नहीं जोड़ा गया है, पुनः राज्य सरकार को प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की आवश्यकता है।
साथ ही एमबीसी समझौता की समीक्षा होनी चाहिए जिसमें 372 नियुक्ति देने की बात कही गई थी साथ ही एमबीसी आरक्षण को रोस्टर प्रणाली से पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए जिससे एमबीसी समाज को पूरा लाभ मिल सके साथ ही देवनारायण योजना में आवासीय विद्यालयों की स्थिति अच्छी नहीं है उसकी समीक्षा की जाए।

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 मार्च शनिवार को भरतपुर आएंगे। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा ...
28/02/2025

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 मार्च शनिवार को भरतपुर आएंगे। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री 1 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10ः45 बजे हैलीपेड एमएसजे कॉलेज पहुॅचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं एवं विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे।
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
Jawahar Singh Bedam Dr Shailesh Digamber Singh Shivani Dayma

25/02/2025

ग्वालियर में अत्याधुनिक संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र के साथ भारत की पहली आधुनिक, आत्मनिर्भर गौशाला...................
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2024 को ग्वालियर के नए 100 टीपीडी गोबर-आधारित संपीड़ित बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र का उद्घाटन किया। यह प्रधानमंत्री के "अपशिष्ट से धन" दृष्टिकोण का उदाहरण है।

अपशिष्ट से धन तक

ग्वालियर के लालटिपारा में स्थित आदर्श गौशाला सीबीजी संयंत्र वाली सबसे बड़ी गौशाला है। ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित इस गौशाला में 10,000 से अधिक मवेशी रहते हैं। आदर्श गौशाला अत्याधुनिक कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र वाली भारत की पहली आधुनिक, आत्मनिर्भर गौशाला है। यह मध्य प्रदेश का पहला सीबीजी संयंत्र है जिसमें घरों से मवेशियों के एकत्र किए गए गोबर तथा मंडियों में सब्जी और फलों के अपशिष्ट पदार्थों से बायोगैस तैयार की जाएगी।

जिला प्रशासन के अनुसार 5 एकड़ में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 31 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। गौशाला में लगाया गया यह सीबीजी संयंत्र गाय के गोबर को बायो सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) और जैविक खाद में बदल देता है, जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए स्थायी विधियों को बढ़ावा मिलता है। यह संयंत्र 100 टन गोबर से रोजाना दो टन संपीड़ित बायोगैस उत्‍पन्‍न करेगा। इसके अतिरिक्त, यह रोजाना 10-15 टन सूखी जैविक खाद का उत्पादन करता है, जो जैविक खेती के लिए एक मूल्यवान उपोत्पाद है। तकनीकी रूप से उन्‍नत इस संयंत्र को दीर्घकालिक स्थिरता के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इस परियोजना में मुख्य संयंत्र के पास स्थित विंडरो कम्पोस्टिंग आगे की जैविक अपशिष्ट प्रक्रिया में मदद करेगी।

लालटिपारा गौशाला का यह सीबीजी संयंत्र समाज और सरकार के बीच सफल सहयोग का एक मॉडल और सतत विकास का विश्व स्तरीय मानदंड है। यह संयंत्र प्रतिदिन 2-3 टन बायो-सीएनजी का उत्पादन करता है, जो जीवाश्म ईंधन के लिए एक स्वच्छ, पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करता है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।

ऊर्जा के लिए गाय के गोबर का उपयोग कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के जोखिम को कम करने में मदद करता है। यह पहल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरो और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती है। यह हरित ऊर्जा और टिकाऊ विधियों में कौशल को भी बढ़ावा देती है।

स्थानीय किसानों को इस परियोजना से सीधे लाभ मिलेगा। जैविक खाद आसानी से किफायती दामों पर उपलब्ध होने के कारण, आस-पास के जिलों के किसानों को भी जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

लालटिपारा गौशाला सीबीजी संयंत्र सिर्फ़ एक औद्योगिक सुविधा से कहीं अधिक है। यह स्थिरता के लिए एक ऐसे समग्र दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है जो पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी को आर्थिक और सामाजिक लाभों के साथ संतुलित करता है। भारत की यह पहली आत्मनिर्भर गौशाला अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक अनुकरणीय मॉडल है।



everyonefollowme

 #भरतपुर  #बयाना विधायक के पति ऋषि बंसल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। 25 जनवरी...
18/02/2025

#भरतपुर #बयाना विधायक के पति ऋषि बंसल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। 25 जनवरी को सुबह 10:15 बजे एक महिला ने बंसल को फोन कर खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन बताया था और जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस, सिम के रिकॉर्ड खंगालकर पुणे और कोल्हापुर पहुंची। साथ ही जांच में सामने आया कि सिम से दो दिन में करीब 77 कॉल की गई थी। ऐसे में पुलिस, साइबर फ्रॉड के एंगल से भी जांच कर रही है। बयाना के एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया- धमकी देने वाला नंबर True Caller पर साइबर फ्रॉड के रूप में दर्ज है। पुलिस को आशंका है कि यह किसी साइबर अपराधी की करतूत हो सकती है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकलवाई। आरोपी की लोकेशन दिल्ली के एकता पार्क यमुना विहार में मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची, लेकिन घटना के 5:30 घंटे बाद आरोपी का फोन स्विच ऑफ हो गया। तब से अब तक फोन बंद है। जांच में पता चला कि सिम महाराष्ट्र के पुणे के आधार कार्ड से कोल्हापुर में खरीदी गई थी। सिम खरीदने वाले और वेरीफाई करने वाले व्यक्तियों के पते जांच में फर्जी निकले हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाने में जुटी है। इस दौरान पुणे और कोल्हापुर के स्थानीय पुलिस अधिकारी से संपर्क किया और उनकी तलाश के लिए अनुरोध किया। मामले की जांच को लेकर बयाना से एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई, लेकिन सिम के रिकॉर्ड में अंकित पुणे के एड्रेस पर उस नाम का कोई व्यक्ति कभी रहना ही नहीं पाया गया। इससे सिम के फर्जी होने की आशंका है। इसके साथ ही कोल्हापुर में सिम सर्विस प्रोवाइडर के घर पहुंच कर उसके परिजनों से मालूम किया गया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति का पिछले 10 सालों से अपने घर पर आना जाना ही नहीं था। जांच में सामने आया कि धमकी देने वाले सिम नंबर से दो दिन में 77 कॉल्स की गई थी, इनमें कुछ कॉल साइबर ठगी के लिए देशभर में कुख्यात जामताड़ा इलाके में भी की गई थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम मामले में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पूरे मामले की उच्च अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

 #डीग  #नगर   गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सीकरी में 1करोड़ 15 लाख की लागत से सीकरी में विद्युत विभाग के सहायक का...
18/02/2025

#डीग #नगर
गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सीकरी में 1करोड़ 15 लाख की लागत से सीकरी में विद्युत विभाग के सहायक कार्यालय का किया लोकार्पण
CMO Rajasthan
Bhajanlal Sharma PMO India
Jawahar Singh Bedam Brij News

Address

Brijnagar
Nagar
321205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brij News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share