journalist Prem Rahi Nagaur

journalist Prem Rahi Nagaur ताजा खबरों व ब्लॉग की जानकारी इस पेज पर दी जाएगी

04/01/2025

MLA रविंद्र भाटी के साथ ये क्या हो गया...सरेआम ठेकेदार ने इतना कुछ कह दिया...
देखें वायरल वीडियो

04/01/2025
09/11/2024


Khatubadi

• विधानसभा चुनावों के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही।

• लगभग 55 लाख रूपये कीमतन 367 किलो 470 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद।

• दो आरोपी लालाराम एवं श्यामलाल #गिरफ्तार।

• परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन एक इनोवा क्रिस्टा कार भी जब्त।

• दौराने नाकाबंदी सरहद रोहिणा से एक इनोवा गाड़ी में से उक्त अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया।

• पुलिस थाना खाटूबड़ी एवं डीएसटी टीम नागौर की रही शानदार कार्यवाही।



24/09/2024

नागौर: लंबे इंतजार के बाद खुली बीकानेर रोड रेलवे फाटक61, टैक्सी यूनियन व यूनियन के अध्यक्ष रूप सिंह पवार के प्रयास लाए रंग करीब 8 वर्ष पहले शुरू हुआ था ओवर ब्रिज का कार्य, अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक काम पड़ा है ठप, निर्माण कार्य के चलते बीकानेर रोड रेलवे फाटक को स्थाई रूप से कर रखा था बंद, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रूप सिंह पवार ने उठाया फाटक खुलवाने का बीड़ा, शहर वासियों के सहयोग से चल रहा था काफी समय से अभियान, अभियान की गंभीरता देखते रेलवे प्रशासन ने लिया आज फाटक खोलने का निर्णय, फाटक खोलने पर हुई यातायात व्यवस्था सुचारू, लेकिन फाटक पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर बने लोगों के लिए मुसीबत

Press Note 05/09/24*यश नायक हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद बेनीवाल द्वारा भेजे गए पत्र पर सीएम भजनलाल श...
05/09/2024

Press Note 05/09/24
*यश नायक हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद बेनीवाल द्वारा भेजे गए पत्र पर सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग के एसीएस को भेजा पत्र*
*नागौर* नागौर कौतवाली थाने में दर्ज बहुचर्चित यश नायक हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विगत दिनों सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसद के पत्र को आवश्यक कार्यवाही हेतु गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा है,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह जानकारी सांसद बेनीवाल को पत्र लिखकर दी!
*सांसद हनुमान बेनीवाल की अनुशंसा पर नागौर जिले में 38 पानी की बड़ी टंकिया स्वीकृत*
आरएलपी अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत 38 उच्च जलाशयों की स्वीकृति हुई है ,सांसद के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार खींवसर विधानसभा के हैसाबा, नेणाऊ, ढींगसरा, कांटिया,
पापासनी , थांबड़ीया, लालावास, सोवो की ढाणी, झाड़ेली, भोमासर, रावों की ढाणी (साटिका),दांतीणा, दुजासर, खटोड़ा व खींवसर विधानसभा के ही अखावास तथा खुंडाला गांव के लिए संयुक्त उच्च जलाशय, अख़ावास -खुंडाला के लिए संयुक्त तथा ताडावास -बैरावास -खोड़वा के किए संयुक्त उच्च जलाशय के निर्माण की स्वीकृति हुई है वहीं नागौर विधानसभा के मकोड़ी, कृष्णपूरा, पाबूथल, फतेहसर, दुकोसी, भवाद, रायधनु , बरणगांव, सींगड़, रामसिया, बसवानी में उच्च क्षमता का जलाशय व नागौर के ही जाखानिया व नया गांव संयुक्त तथा खारी कर्मसोता व सुखवासी के लिए संयुक्त तथा बांसड़ा व फागली के लिए संयुक्त तथा चिमरानी व गोवा खुर्द के लिए संयुक्त तथा सथेरन, सुरजाणा, पाडान, धुंधवालो की ढाणी के लिए संयुक्त व जायल क्षेत्र के ऊंटवालिया ग्राम में उच्च जलाशय के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है ! सांसद बेनीवाल ने कहा की जनता की मांग के क्रम अन्य कई गांवो में टंकिया स्वीकृत करवाई जायेगी ताकि आम जन के लिए पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके !

मेरे आदर्श हमेशा मुझ पर स्नेह रखने वाले दैनिक नवज्योति के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय दीनबंधु जी चौधरी साहब के उनके आवास प...
06/05/2024

मेरे आदर्श हमेशा मुझ पर स्नेह रखने वाले दैनिक नवज्योति के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय दीनबंधु जी चौधरी साहब के उनके आवास पर आत्मीय मुलाकात

27/02/2024

नागौर के निकट स्थित ग्राम ईनाणा में अमर शहीद भारमल ईनाणियां की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम, आरएलपी प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल रहे मौजूद,संतो के सानिध्य में हुआ मूर्ति अनावरण

15/02/2024

राजस्थान में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका!

पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा कल दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। मालवीय वर्तमान में CWC के सदस्य हैं और बांसवाड़ा से विधायक भी हैं।_सूत्र

15/02/2024

नागौर: जिला स्तरीय जनसुनवाई में फूट फूट कर रोने लगा युवक मचा हड़कंप

09/02/2024

नागौर: सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे collectorate अधिकारियो से ले रहें फीडबैक

05/02/2024

नागौर: नाबालिक की हत्या के मामले में आरोपी बबलू घोशी के घर पर चली जेसीबी, पुलिस जाप्ता रहा तैनात

03/02/2024

नागौर: शहर के छात्र यश के साथ हुई घटना के बाद एसपी कार्यालय के बाहर परिजनो के साथ प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के लोग, इस दौरान प्रशासन से वार्ता का दौर चला जिसमें हत्यारे के घर बुलडोजर चलाने, परिवार के सदस्य को संविदा पर नौकरी, आर्थिक सहायता के बारे में चर्चा की गई #कांग्रेस #नागौर #बीजेपीसरकार

Address

Nagaur Marwar

Telephone

+919414303131

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when journalist Prem Rahi Nagaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to journalist Prem Rahi Nagaur:

Share