10/08/2025
नागौर हनुमान बेनीवाल के आवास पर बालोतरा जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में आगामी 14 अगस्त को होने वाले विशाल जन - आंदोलन को लेकर RLP के एक प्रतिनिधिमंडल ने नागौर पहुंकर हनुमान बेनीवाल से विस्तृत चर्चा की,चूंकि औद्योगिक इकाइयों का केमिकल युक्त जल व अपशिष्ट आज मानवता एवं पर्यावरण के लिए विकराल समस्या का रूप ले चुका है #प्रतिनिधिमंडल में श्री थानसिंह डोली,श्री रामदीन सींगड़,श्री रामरख बिश्नोई, श्री हीराराम बिश्नोई, श्री माना राम,श्री ओमाराम बाबल,श्री मूल सिंह सरपंच प्रतिनिधि, अराबा, श्री भीमाराम भील,सरपंच डोली, श्री उदाराम सुथार अराबा, श्री साजन सिंह डोली, श्री मुना राम गोदारा, श्री भगसिंह कल्याणपुर, श्री पेप सिंह कल्याणपुर, श्री अब्बास खान अराबा,श्री रामपाल जालखा, श्री गजेंद्र सिंगड़ व श्री राजेंद्र सियाग सहित कई लोग मौजूद रहें |
#हनुमान
#थानसिंहडोली
#बालोतरा
#पानी