19/11/2025
नागौर पुलीस द्वारा बङी कार्यवाही
24 व्यक्ति की एक साथ गिरफ्तारी
NAGAURPOLICE
Office Nagaur
• ऑपरेशन साईबर शील्ड के तहत नागौर पुलिस बड़ी कार्यवाही।
• 84 बैंक खातों का इंटर-स्टेट साइबर फ्रॉड नेटवर्क बेनकाब।
• युवा 8-15 हजार रूपये में अपने बैंक खाते बेच रहे थे - पूरी चेन उजागर।
• 21 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त-जिनसे UPI, पासवर्ड और फ्रॉड ऐप्स नियंत्रित।
• करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का पैसा नागौर के खातों से गुजरा।
• एक बैंक की रिपोर्ट से खुला पूरा पैन-इंडिया साइबर मनी-रूट।
• 72 घंटे का ऑपरेशन-पुलिस टीम की गाँव-स्तर तक गहन कार्रवाई।
• सिर्फ गिरफ्तारी नहीं-साइबर क्राइम ‘म्यूल सप्लाई चेन’ पर सीधी चोट।
• युवाओं के लिए चेतावनी- खाता देना = BNS 2023 में कठोर अपराध।
• नागौर पुलिस का लक्ष्य- अगले 60 दिनों में ‘साइबर म्यूल-फ्री जिला।
• नागौर पुलिस का सफल ‘म्यूल-बस्टिंग ऑपरेशन’।
• इंटर-स्टेट साइबर क्राइम लिंक-हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली तक कनेक्शन।
• ऑपरेशन साइबर शील्ड-नागौर पुलिस की सबसे बड़ी तकनीकी सफलता
• नागौर पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।