DDA News

DDA News Hello friends

YouTube channel - Bharat affairs Hindi

link - https://youtube.com/

22/05/2025

इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में कोच मोहसिन खान पर लड़कियों के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। एक पीड़िता ने बताया कि 2021 से 2023 तक प्रशिक्षण के दौरान कोच ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और धमकाया कि विरोध करने पर उसका करियर खत्म कर देगा।
पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। उसके मोबाइल से 100 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स मिले हैं। बजरंग दल की जांच में खुलासा हुआ कि वह मुख्य रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था।

इसके अलावा, मोहसिन खान पर कानपुर के आईआईटी में एक पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का भी आरोप है। उसने शादी का झांसा देकर छात्रा को फंसाया और फिर धमकाया। इस मामले में भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और उसे निलंबित कर दिया गया है।

इन घटनाओं ने खेल और शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस अब अन्य पीड़िताओं की पहचान कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

22/05/2025

सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है,
इस वीडियो में खान सर कह रहे हैं : भारत में किसी का डायलिसिस हो रहा है तो उसकी मशीन जर्मनी से आती है.
किसी का अल्ट्रासाउंड हो रहा है तो वो मशीन जर्मनी से आती है.
किसी का CT-SCAN हो रहा हो, मशीन जर्मनी की होती है. MRI हो रहा है तो वो भी मशीन जर्मनी से आती है.
हमने क्या किया, बेशर्मी की तरह इन सब अति आवश्यक मेडिकल मशीनों पर 12% GST लगा दिया.
खान सर कहते हैं जर्मनी वाले हंसते होंगे, मशीन बना नही सकते और इम्पोर्ट पर 12% टैक्स वसूलते हैं.

पशुओं के लिए चारा तैयार करने के लिए कुत्तर मशीन के इस जुगाड़ ने किसानों के लिए काम काफ़ी आसान कर दिया है!!हालाँकि इस जुग...
20/05/2025

पशुओं के लिए चारा तैयार करने के लिए कुत्तर मशीन के इस जुगाड़ ने किसानों के लिए काम काफ़ी आसान कर दिया है!!
हालाँकि इस जुगाड़ से एक समस्या है ।
पर क्या?

फ़ोटो- मारवाड़ (राजस्थान)

सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में दो महिला अफसर हैं.और ये अब तक की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर भी कह सकते हैपहलगाम...
07/05/2025

सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में दो महिला अफसर हैं.
और ये अब तक की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर भी कह सकते है
पहलगाम में जब हमारे लोगों को मारा था... तब महिलाओं के वीडियो आये थे.. जिनके पतियों को उनका धर्म पूछ कर मारा गया था....महिलाये रो रो कर अपनी व्यथा बता रही थी.

आज हमारी महिला अफसर बदले की ब्रीफिंग दे रही हैं.

ये पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सबक़ आज इंडियन आर्मी के ऑपरेशन में महिलाएँ सबसे बड़ा रही है जिन महिलाओं को अबला समझ कर पाकिस्तान आतंकियों अपनी हुकूमत से शिकायत करने को कहा था और हमें छोड़ दिया.

ब्रीफिंग से पहले एक वीडियो चलाया गया.. जिसमें संसद हमले से ले कर पहलगाम हमले तक के दृश्य दिखाए गए.

ऑपरेशन का नाम सिंदूर.

धवन पाजी के ट्वीट ने तो तहलका मचा दिया
07/05/2025

धवन पाजी के ट्वीट ने तो तहलका मचा दिया

02/05/2025

अग्नि नृत्य जसनाथ सम्प्रदाय

21/04/2025

जसनाथ जी का जागरण अग्नि नृत्य….

17/04/2025

Rajasthani Dhol thali dance…

16/04/2025

जसनाथ जी महाराज के जागरण में शब्द गायन के साथ अग्नि नृत्य

Virat Kohli ने T20 cricket से अलविदा कहा...आप क्या कहेंगे..अपने लास्ट मैच में t20 wc वर्ल्ड कप जीता और प्लेयर ऑफ द मैच भ...
29/06/2024

Virat Kohli ने T20 cricket से अलविदा कहा...
आप क्या कहेंगे..अपने लास्ट मैच में t20 wc वर्ल्ड कप जीता और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहें...

यह संजीव गोयनका हैं, ये RPSG फर्म के चेयरमैन हैं। संजीव गोयनका IPL टीम लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक भी हैं। ये आज चर्चा में...
09/05/2024

यह संजीव गोयनका हैं, ये RPSG फर्म के चेयरमैन हैं। संजीव गोयनका IPL टीम लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक भी हैं।

ये आज चर्चा में हैं क्योंकि इन्होंने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के साथ अभद्रता की।

व्यापारियों को सिर्फ़ पैसे से मतलब होता है, इन्होने लखनऊ टीम को IPL के इतिहास में सबसे महंगे दामों में खरीदा था। इन्होंने लखनऊ टीम को 7090 करोड़ में खरीदा था जिसमें इन्होंने अडानी को भी पीछे छोड़ दिया था।

अगर टीमें महंगी खरीदोगे और उसके बाद अपना आपा खो दोगे तो फिर ये कोई खेल नहीं रहा फिर तो यह केवल बिजनेस है। संजीव गोयनका को RCB के मालिकों से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है।

08/05/2024

हेड अभिषेक द्वारा lsg बॉलर की पि*टाई पर क्या कहेंगे

Address

Khinwsar
Nagaur Marwar
341025

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DDA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DDA News:

Share