NRC15 Media

07/05/2025

नागौर जिला कलेक्टर द्वारा आज दिनांक 7 मई 2025 को होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में नागौर वासियों को संदेश।

30/03/2025

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

30/03/2025

राजस्थान की स्थापना दिवस की आप सभी राजस्थानियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

30/03/2025

हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

24/03/2025

जायल कृषि मंडी के पीछे झाड़ियों में लगी आग, फिलहाल नुकसान के समाचार नहीं, टेंकरों के साथ ही दमकलों से आग पर पाया जा रहा है काबू।

21/03/2025

आज से 53,749 पदों पर शुरू हुई भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

11/03/2025

डेह रोड़ बुरड़ी फांटा हादसा: बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, हादसे में 1 महिला और 2 पुरुषों सहित 3 की मौत | Nagaur News

27/02/2025

राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।

 #महाशिवरात्री   आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
26/02/2025

#महाशिवरात्री
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

 #हाल_ढोकरो_जवान_हैट्रैक्टर की बात आवै जद मैसी ट्रेक्टर एक जमाने में आज के हेलीकॉप्टर जितनी अपनी अहमियत रखता था।यह हमारे...
21/02/2025

#हाल_ढोकरो_जवान_है
ट्रैक्टर की बात आवै जद मैसी ट्रेक्टर एक जमाने में आज के हेलीकॉप्टर जितनी अपनी अहमियत रखता था।
यह हमारे गांव फरड़ोद का ही नाहीं पूरे नागौर जिला का सबसे पुराना ट्रैक्टर है। और आज नागौर में मैसी ट्रेक्टर कंपनी की ओर से रखी गई प्रदर्शनी में जिला स्तर पर इसके मालिक (भगवान राम व लिखमाराम पूर्व सरपंच) को सम्मानित किया गया। जिले का सबसे पुराना ट्रैक्टर का खिताब अपने नाम किया। और इस ट्रैक्टर को 5 पांच भाइयों (भंवरलाल पूर्व सरपंच, संतोष राम पूर्णाराम, मदनलाल, शोभाराम पुत्रगण रूगनाथ राम धाभाई, गुर्जर) ने मिलकर 1963 में जयपुर से ट्रैक्टर खरीदा। उस समय यह ट्रैक्टर जो इंग्लैंड से इंपोर्ट किया हुआ था। आज भी 62 साल पुराना ट्रैक्टर यह खेत जोत हुए और गांव की गलियों में सरपट दौड़ता हुआ मिलता है। कभी टैंकर लेकर तो कभी ट्रोली लेकर और खेतो तैया और हल आज भी जोतने में सबसे आगे चल रहा है।

Address

Nagaur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NRC15 Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NRC15 Media:

Share