08/08/2025
Hanuman Beniwal के घर-ऑफिस का कनेक्शन काटने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट ! हाईकोर्ट की कलम से होगा फैसला! मामले में गुरूवार को हुई थी सुनवाई। माननीय न्यायाधीश सुनील बेनीवाल की कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख रखी 12 अगस्त। संभवतया 12 अगस्त को याचिका पर आ सकता है अहम फैसला या मिलेगी अगली तारीख। 12 अगस्त को चलेगा पता। एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है कनेक्शन कटे हुए। डिस्कॉम के उपभोक्ता के तौर पर प्रेमसुख बेनीवाल ने दायर कर रखी है याचिका ।