Mahendra Bishnoi

Mahendra Bishnoi live update and news
(1)

29/10/2025

कुचामन सिटी के रमेश रुलानिया मामलॆ मॆं आज गणपत लगड़ा हो गया ! पुलिस ने कहा कि मौका तस्दीक के दौरान भागा,हमने पीछा किया तभी...फिर पैर टूटा अस्पताल लाए और प्लास्टर ! यही मुख्य व्यक्ति था जिसके आखिरकार फ्रेक्चर हो ही गया !

29/10/2025

Hanuman Beniwal ने किया बड़ा दावा! नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर (RLP) ने पोपाबाई को किया याद !

29/10/2025

गहलोत राज में हमारे फोन टैप करने वाले पुलिस अधिकारियों को लेकर तब दिल्ली के बीजेपी नेताओं ने राज आने पर रगड़ने का दावा किया था,रगड़ा तो नहीं उल्टा मलाईदार पोस्टें दे दी-Hanuman Beniwal! नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर (RLP) का दावा! बीकानेर की रैली में हनुमान बेनीवाल नागौर सांसद ने यह दावा किया है!

29/10/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर सांसद की इस बात में कोई दम है या समर्थकों का मूड बनाने के लिए यह बात कह दी! Hanuman Beniwal ने बीकानेर में भाषण के दौरान यह कहा है! नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर (RLP) की पार्टी आरएलपी के स्थापना दिवस की रैली थी।

28/10/2025

लुभावनी स्कीम का लालच देकर ठगी करने वाले को पकड़ा !
दो लाख ठग लिए युवती से ! साइबर ठगी का जाल दिनों दिन बढ़ रहा है !
(स्कीम मॆं इनवेस्ट,डबल मुनाफे जैसी बातें ठगों द्वारा फेंका गया जाल होता है बचों इससे)
यह कार्यवाही नागौर जिले की सदर पुलिस ने की है !

28/10/2025

रेवंतराम डांगा व सीआर चौधरी की यह जुगलबंदी-तालमेल किस नेता को सियासी मैसेज देने के लिए हैं! या शिष्टाचार मुलाकातें व विकास की बातें!
आमतौर पर नेता गण मंत्रियों,राज्यपाल,विधानसभा अध्यक्ष या बड़े नेताओ से अकेले मिलने में ज्यादा कंफर्टेबल रहते हैं!

28/10/2025

Hanuman Beniwal की पार्टी RLP की बीकानेर में होने वाली रैली कल,राजनीति में रुचि रखने वालों की इस रैली पर रहेगी नजर! नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर सांसद कई बार कह चुके है कि 2028 अंतिम लड़ाई है। संभवतया अंतिम लड़ाई का पहला पड़ाव कल! कितनी भीड़ होगी और प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया जा सकता है ! इस पर हनुमान बेनीवाल सांसद नागौर (RLP) के समर्थको की ज्यादा रूचि आ रही नजर!

28/10/2025

बाइक चोरी के मामले में मां व दो बेटों की गिरफ्तारी ! नागौर जिला पुलिस की कार्रवाई ! अब दूसरे बेटे की हुई है गिरफ्तारी ! कार्रवाई को लेकर नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने जारी किया प्रेस नोट !

27/10/2025

70 साल से खेती कर रहे थे ये किसान अब प्रशासन वापस ले रहा जमीनें ! हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे-चेतन डूडी

27/10/2025

एक तो कामरेड ऊपर से गंगानगर-हनुमानगढ़ के तो बोलने का तो स्टाइल अलग ही रहेगा,डीडवाना मॆं बलवान पूनियां की सरकार व प्रशासन को चेतावनी !

परबतसर बीडीओ कविता जसोरिया एपीओ!  परबतसर पंचायत समिति में जनप्रतिनिधि व अधिकारी के बीच काफी समय से रस्सा कस्सी की आ रही ...
27/10/2025

परबतसर बीडीओ कविता जसोरिया एपीओ!
परबतसर पंचायत समिति में जनप्रतिनिधि व अधिकारी के बीच काफी समय से रस्सा कस्सी की आ रही थी खबरें !

मकराना बीडीओ एपीओ!
27/10/2025

मकराना बीडीओ एपीओ!

Address

Nagaur
Nagaur
341001

Telephone

+918104672059

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahendra Bishnoi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahendra Bishnoi:

Share