Aaj Tak Rajasthan

Aaj Tak Rajasthan this page provide news

14/10/2025

#राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य अमित शर्मा उर्फ सुल्तान को अमेरिका से गिरफ्तार कराया है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुल्तान श्रीगंगानगर का निवासी है और वह फायरिंग के लिए टारगेट तय करता था। वह गलत दस्तावेजों के जरिए अमेरिका पहुंचा था। राजस्थान पुलिस ने सीबीआई और इंटरपोल के जरिए अमेरिका को साक्ष्य भेजे, जिसके बाद एफबीआई की मदद से उसे पकड़ा गया। आरोपी गैंग के बैकग्राउंड ऑपरेशन संभालता था। उसे जल्द ही राजस्थान लाया जाएगा।..

13/10/2025

लावणी लेते हुए जूम उठे किसान ✌️✅

11/10/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जी पुनः रालोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए।..

 #कलयुगी_बेटी....।शोसल मिडिया पर मां के रोते हुए व पुलिस प्रशासन बुलाकर प्रेमी के साथ जाने वाली कलयुगी बेटी का विडिओ आप ...
10/10/2025

#कलयुगी_बेटी....।
शोसल मिडिया पर मां के रोते हुए व पुलिस प्रशासन बुलाकर प्रेमी के साथ जाने वाली कलयुगी बेटी का विडिओ आप सब ने देखा होगा?
ये विडिओ सामराऊ(ओसियाँ) जोधपुर का हैं प्यार के नशे में चूर बच्ची मां-बाप को बिलखते छोड पुलिस प्रशासन को बुलाकर अपने बालिग होने का प्रमाण दिखा प्रेमी के साथ लव-रिलेशनशिप में रहने को चली जाती हैं जिस मां-बाप ने 18 साल तक पालन-पोषण, पढालिखाकर बडा किया उनकी एक भी नहीं सुनी इस मुर्ख बेटी ने।
दोस्तों कुछ भी हो लेकिन इसमे कुछ जिम्मेदार मां-बाप, आस-पड़ोस व मौजूदा कानून की भी होनी चाहिए।
मां का इसलिए लिखा की अधिकांश मामलों मे मां को पता होता हैं कि बच्चें गल्त रास्ते पर हैं और वो छूप रहती हैं समाज की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए कि घर से भागने वाली बच्ची व चरित्रवान बच्चों को सुधारने का सभी तरह से प्रयास करें
कानून को भी पुन:विचार करना चाहिए कि एक लड़का-लड़की व शादीशुदा पुरूष-स्त्री लिव इन रिलेशनशिप मे रहकर समाज में गन्दगी तो नहीं फैला रहें हैं।
36 कोम को जागरूक होना चाहिए क्योंकि माता-पिता के 99.99% फैसले बच्चों के हितार्थ होते हैं और एक 18+,21+ (बालिका-बालक) का निर्णय उचित नहीं हो सकता क्योंकि माता-पिता व समाज के बड़े-बुजुर्गो का बहुत लम्बा अनुभव होता हैं ।
ऐसे बच्चें किसी भी समाज से हो मां-बाप का दिल दुखाकर यदि गल्त निर्णय लेते हैं तो उनको वसीयत से दूर कर देना चाहिए।
अभी हर समाज हर व्यक्ति हर मां-बाप सभी जागरूक नागरिक का परम् कर्त्तव्य हैं कि समय रहते ऐसे बच्चों की काउंसलिंग कर सही मार्ग पर लायें।
सादर !✍🏼🙏🏼
🥰


08/10/2025

राजस्थान में हर दिन कुछ न कुछ बुरा घटित हो रहा है आखिर
किसकी नजर लग गई हैं।।

05/10/2025

हरीश चौधरी: चरित्र हीन लोगों से में कभी समझौता नहीं करूंगा..
पीछे हटने वालों में नहीं हे चौधरी।।।

किसानों की आवाज़ रामेश्वर डूडी नहीं रहे, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ! सबसे दुःख भरी ख़बर किसानों की सच्ची आवाज़ रा...
04/10/2025

किसानों की आवाज़ रामेश्वर डूडी नहीं रहे, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ! सबसे दुःख भरी ख़बर
किसानों की सच्ची आवाज़ रामेश्वर डूडी नहीं रहे।
वे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के किसानों के बुलंद स्वर थे।

 #पांचौड़ी से दुःखद घटना आई सामने..मुख्य बस स्टैंड पर करीब 8 दुकानों में  लगी आग हुआ करोड़ों का नुक़सान,घटना सुबह 5 बजे ...
30/09/2025

#पांचौड़ी से दुःखद घटना आई सामने..
मुख्य बस स्टैंड पर करीब 8 दुकानों में लगी आग हुआ करोड़ों का नुक़सान,
घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है
क़रीब तीन घंटे बाद आई आग काबू में ,
ग्रामीणों द्वारा पानी के टैंकरों से आग बुझाने का क्या प्रयास,
सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से दो गाड़ियां पहुंची दमकल की फिर आग को पाया काबु, घटना होने पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीण, पांचौड़ी पुलिस मौके पर रही मौजूद,
आग लगने का कारण अज्ञात कारण होना बताया जा रहा है,
Nagaur Police

Everything in life might be temporary, but India defeating Pakistan in finals? That's a tradition. 😍🔥"   ..
29/09/2025

Everything in life might be temporary, but India defeating Pakistan in finals?
That's a tradition. 😍🔥"
..

27/09/2025

कपासन सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर Hanuman Beniwal जी बैठ हैं और पब्लिक का इतना हुजूम उमड़ा है कि जो टेंट लगाए वो कम पड़ गए और पूरा बस स्टैंड पर पांव रखने की जगह तक नहीं बची हैं।

#न्याय_की_एकमात्र_बुलंद_आवाज
..

लोगों ने लगाएं रातों रात पोस्टर ।बाड़मेर से बालोतरा तक लगे बड़े बड़े पोस्टर, मेवाराम के विरोध में उतरे अब आम लोग????    ...
27/09/2025

लोगों ने लगाएं रातों रात पोस्टर ।

बाड़मेर से बालोतरा तक लगे बड़े बड़े पोस्टर, मेवाराम के विरोध में उतरे अब आम लोग????


24/09/2025

बड़ी खबर
नागौर गोशाला में
नागौर पुलिस ने दी दबिश।।

Address

Nagaur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Tak Rajasthan:

Share