14/10/2025
#राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य अमित शर्मा उर्फ सुल्तान को अमेरिका से गिरफ्तार कराया है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुल्तान श्रीगंगानगर का निवासी है और वह फायरिंग के लिए टारगेट तय करता था। वह गलत दस्तावेजों के जरिए अमेरिका पहुंचा था। राजस्थान पुलिस ने सीबीआई और इंटरपोल के जरिए अमेरिका को साक्ष्य भेजे, जिसके बाद एफबीआई की मदद से उसे पकड़ा गया। आरोपी गैंग के बैकग्राउंड ऑपरेशन संभालता था। उसे जल्द ही राजस्थान लाया जाएगा।..