Aaj Tak Rajasthan

Aaj Tak Rajasthan this page provide news

जो कह रहे थे क्या होगा ,,,क्या हुआ तो अपनी आंखों को फाड़कर देख लेना शुरुआत कर दी है और जल्दी काले पानी की मुक्ति भी होगी...
18/08/2025

जो कह रहे थे क्या होगा ,,,क्या हुआ तो अपनी आंखों को फाड़कर देख लेना शुरुआत कर दी है और जल्दी काले पानी की मुक्ति भी होगी
थान सिंह डोली के संघर्ष और हनुमान जी बेनीवाल की पॉवर का नतीजा🙏
Hanuman Beniwal Thansingh Doli

  👉  #सोचिए, जब बाकी नेता अपने आरामगृहों में सो रहे थे, तब यह नेता बालोतरा कलेक्ट्रेट पर जनता की आवाज़ बनकर खड़े थे।👉 रा...
17/08/2025

👉 #सोचिए, जब बाकी नेता अपने आरामगृहों में सो रहे थे, तब यह नेता बालोतरा कलेक्ट्रेट पर जनता की आवाज़ बनकर खड़े थे।
👉 रात 4:00बजे तक डटे रहे और आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा।

आज भारत के अंदर शायद ही कोई दूसरा नेता होगा जो जनता को गंदे पानी से बचाने और उनके हक के लिए रातों की नींद कुर्बान करके लड़ता हो।

🔥 यह सिर्फ़ राजनीति नहीं है, यह जनता के लिए सच्चा संघर्ष है।
🙏 ऐसे ही नेताओं की वजह से आम आदमी को उम्मीद मिलती है।

जोजरी बचाओ महारैली @ डोली,जिला -बालोतरा  #जोजरी_बचाओ
17/08/2025

जोजरी बचाओ महारैली @ डोली,जिला -बालोतरा
#जोजरी_बचाओ

बालोतरा बाड़मेर पहुंचे धरना प्रदर्शन में हनुमान बेनीवाल।।
17/08/2025

बालोतरा बाड़मेर पहुंचे धरना प्रदर्शन में हनुमान बेनीवाल।।

गहलोत के PSO राजकुमार यादव से पेपर खरीदकर 156 वीं रैंक हासिल करने वाला रविन्द्र सैनी फरार हो गया,,वाह थानेदारजी वाह....
10/08/2025

गहलोत के PSO राजकुमार यादव से पेपर खरीदकर 156 वीं रैंक हासिल करने वाला रविन्द्र सैनी फरार हो गया,,वाह थानेदारजी वाह....

10/08/2025

????

आज के युवाओं के कमेंट्स पर एक नजर डालो......😢🤐
08/08/2025

आज के युवाओं के कमेंट्स पर एक नजर डालो......😢🤐

नागौर SP मृदुल कच्छावा ने किया स्पष्ट, कहा- "मुझे चाहिए जनता का साथ और उनका सहयोग, बाकी रही बात नशे के सौदागरों की.. तो ...
07/08/2025

नागौर SP मृदुल कच्छावा ने किया स्पष्ट, कहा- "मुझे चाहिए जनता का साथ और उनका सहयोग, बाकी रही बात नशे के सौदागरों की.. तो वे ये बात अच्छी तरह से समझ लेंवे, या तो नशे की तस्करी छोड़ दे या फिर नागौर छोड़ने की तैयारी कर लेंवे"

पत्रकार होकर ऐसी भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता।
07/08/2025

पत्रकार होकर ऐसी भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता।

03/08/2025

खेत राम जी डांगा
खींवसर के नए विधायक हुए।।

CET का Exam देने पहुंची युवती का सेंटर दूर था | पास खडे वृद्ध व्यक्ति के पास आकर बोली अंकल सेंटर दूर है | तुरन्त अंकल रि...
30/07/2025

CET का Exam देने पहुंची युवती का सेंटर दूर था | पास खडे वृद्ध व्यक्ति के पास आकर बोली अंकल सेंटर दूर है | तुरन्त अंकल रिक्शा को बुलाते है | बेटी कहती है मेरे पास पैसे नहीं है | पास खड़ा पुलिस कर्मी पैसे देने की कोसिस करता है पर भावुक वृद्ध इंसान बोला मेरी बेटी है मै दूंगा पैसे इतना कहके पर्स निकाला. पर रिक्शा वाला बोला मेरी बहन है मै पैसे नहीं लूंगा |
आँखों मे आंसू आ गए |. दो शब्द इनके लिए | 🙏🙏
इंसानियत आज भी जिन्दा है ....

भले ही मेंटलिस्ट सुहानी ने इटली में आयोजित जादूगरों की वैश्विक प्रतियोगिता जीत कर 'best मैजिक क्रिएटर' का ख़िताब जीत लिया...
28/07/2025

भले ही मेंटलिस्ट सुहानी ने इटली में आयोजित जादूगरों की वैश्विक प्रतियोगिता जीत कर 'best मैजिक क्रिएटर' का ख़िताब जीत लिया हो। उन्हें ज़्यादा समझदार नहीं माना जा सकता।

क्योंकि जितनी ट्रिक्स उन्हें आती हैं, उनसे वे भारत में आसानी से, चमत्कारी, देवी और अवतार आदि घोषित हो सकती थीं।

उनके सामने मामूली योग्यता रखने वाले मेंटलिस्ट तक, बागेश्वर - खेतेश्वर जाने क्या - क्या बनकर, करोड़ों भक्तों और अरबों रुपयों से खेल रहे हैं। लेकिन सुहानी ने ऐसा नहीं किया।

वे साफ़ कह देती हैं, कि कोई चमत्कार नहीं, सिर्फ़ ट्रिक करती हैं। क्या किया जाये ऐसी नासमझ लड़की का 🤔

बधाई भी दी जाये या नहीं ?

Address

Nagaur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Tak Rajasthan:

Share