M.L.Sinwar NeemNagar

M.L.Sinwar NeemNagar राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

29/07/2025

धन्यवाद साहब Mridul Kachawa IPS जी को धन्यवाद...इनके आते ही
नागौर में कुछ हलचल महसूस हो रही है.….

28/07/2025

नाम ही काफी है,वाह रे हनुमान...दोस्त ने बात करी हनुमान बेनीवाल जी से बेनीवाल जी ने कहा है कि जाकिर सहाब समझा देंगे।
मकराना-मगलाना टोल का मामला।
Hanuman Beniwal Zakir Hussain Gesawat

27/07/2025

सुर्खियां में आया बिरजू मेट...बिरजो मेट आलो कांई मामलो ह कोई बता पायेगा ....

27/07/2025

नीमनगर...डांगड़ी की रात,जागरण

27/07/2025

हारे का सहारा हनुमान हमारा

27/07/2025

हरियाली तीज......आस्था, भक्ति, अखंड सुहाग,व्रत और सौंदर्य के प्रतीक हरियाली तीज की सभी माताओं - बहनों को अनंत शुभकामनाएं। आदि शक्ति मां पार्वती एवं आदिदेव महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे।
#हरियाली_तीज

26/07/2025

हवाई जहाज में मरने वाले को 1 करोड़ और सरकारी स्कूल में सिस्टम की लापरवाही से बच्चों की जान चली जाने पर सिर्फ 10 लाख, आखिर इतना भेदभाव क्यों... CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma जी इन बच्चों के परिवारों को भी 1-1 करोड़ मुआवजा दो,और घायल हुए बच्चों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए Hanuman Beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री,सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मेहनती और सक...
26/07/2025

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री,सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मेहनती और सक्रिय नेता विद्या जी चौधरी सालासर को आज उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं!

Vidya Choudhary RLP विद्या चौधरी सालासर

आज नागौर सांसद आवास पर राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर व ख्यातिप्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता तथा बाड़मेर निवासी रूमा देवी ...
26/07/2025

आज नागौर सांसद आवास पर राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर व ख्यातिप्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता तथा बाड़मेर निवासी रूमा देवी जी, शारदा जी चौधरी, चिनू जी चोधरी, गीता जी चौधरी, चन्द्र कला जी भांबू, सन्तोष जी चौधरी आदि मातृ शक्ति ने नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल से शिष्टाचार मुलाकात की व विभिन्न सामाजिक विषयों पर संवाद किया Ruma Devi

मूंग की फसल में ज्यादा फाल फूल आने के लिए इस दवाई का क्या रिज़ल्ट है,किसी किसान भाई ने इस्तेमाल किया हो तो जरूर बताना......
26/07/2025

मूंग की फसल में ज्यादा फाल फूल आने के लिए इस दवाई का क्या रिज़ल्ट है,किसी किसान भाई ने इस्तेमाल किया हो तो जरूर बताना.... #किसान #जयवीरतेजाजी

Address

Nagaur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.L.Sinwar NeemNagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.L.Sinwar NeemNagar:

Share