M.L.Sinwar NeemNagar

M.L.Sinwar NeemNagar m L Sinwar,

15/10/2025

नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल रात को ही जोधपुर पहुंचे,घा"यलों का हौंसला बढाया और राजस्थान सरकार के सिस्टम को पूरी तरह ना"काम बताया।

इस इंसान के लिए आप एक बार जय वीर तेजाजी जरूर बोल देना,पता नहीं यह इंसान रात दिन जनता के लिए क्यों भा"गता है,जिस हिसाब से...
15/10/2025

इस इंसान के लिए आप एक बार जय वीर तेजाजी जरूर बोल देना,पता नहीं यह इंसान रात दिन जनता के लिए क्यों भा"गता है,जिस हिसाब से वोट के टाईम जनता इनका साथ देती है,उस हिसाब से तो एसी के कमरों में बैठकर ऐशो आराम करना चाहिए। यहां की जनता बंद कमरों में बैठकर मौज करने वालों का साथ देती है। जय वीर तेजाजी

15/10/2025

आज जोधपुर में घा"यलों से मिलने के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए हनुमान बेनीवाल बोले..भजनलाल जी को 3 महीने के लिए छुट्टी पे चले जाना चाहिए पता तो चले हा"दसे कहीं भजनलाल जी के वजह से तो नहीं हो रहे हैं,समझ में नहीं आ रहा कि मेरे राजस्थान को किसकी न`जर लग गई,आए दिन हा"दसे हो रहे हैं _ हनुमान बेनीवाल

15/10/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर घा,,यलों से मिले, सरकार से की 1-1 करोड़ की मांग, भजनलाल शर्मा,मदन राठौड़ और न*कारा मंत्री को जमकर कोसा।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल घा'*यलों से मुलाकात करने पहुंचे जोधपुर...हारे का सहारा हनुमान हमारा।
15/10/2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल घा'*यलों से मुलाकात करने पहुंचे जोधपुर...हारे का सहारा हनुमान हमारा।

15/10/2025

नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल आज अभी जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अ*स्पताल जाकर कल जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में लगी भी;षण आ #ग में घा*यल हुए नागरिकों से मुलाकात करेंगे।

14/10/2025

आखिर मेरे शांत प्रदेश राजस्थान को किसकी नजर लग गई 🤔

14/10/2025

आज नरेश मीणा की नांमाकन रैली में उमड़ा जनसैलाब देखकर उड़ी दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की नींद..

14/10/2025

आज के समय कहावत के रूप मे बोलते हैं की यहां कोई नाथी का बाड़ा थोड़ी है।आखिर नाथी का बाड़ा कहावत कब से और क्यों चालू हुई,आप अपनी राय जरुर दें।

14/10/2025

नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल आज रात्रि में 10:15 बजे आज नागौर लोकसभा क्षेत्र के डीडवाना - कुचामन जिले के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के निम्बी जोधा में आयोजित वार्षिक तेजा गायन कार्यक्रम में भाग लेंगे |

Photo ate my home
14/10/2025

Photo ate my home

समय रहते इस बंदे को पहचान लो, नहीं तो आने वाले समय में आपको कोई नहीं पूछेगा
14/10/2025

समय रहते इस बंदे को पहचान लो, नहीं तो आने वाले समय में आपको कोई नहीं पूछेगा

Address

Nagaur
341301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.L.Sinwar NeemNagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.L.Sinwar NeemNagar:

Share