M.L.Sinwar NeemNagar

M.L.Sinwar NeemNagar राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

18/09/2025
17/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव 1 किसान के बेटे और दो किसान की बेटियों के बीच है।देखते हैं कौन मारेगा इस बार बाजी, आखिर किसके सर होगा ताज... #दिल्ली #चुनाव

17/09/2025

यह भी हमारे नागौर वासियों के लिए आज बड़ी खुशी की बात है कि नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल का नाम देश के दस ताकतवर नेताओं में शामिल हुआ है।

ये हमारे लिए गर्व का विषय है ।
Hanuman Beniwal

आज सिटिया तो टूटगी,कल इन मूंगा को नम्बर है। वैसे इस बार काटकर भेळा करना है,बाकी इनमें कुछ भी दम नहीं है।  #मौसम  #किसान ...
17/09/2025

आज सिटिया तो टूटगी,कल इन मूंगा को नम्बर है। वैसे इस बार काटकर भेळा करना है,बाकी इनमें कुछ भी दम नहीं है। #मौसम #किसान #मूंग

17/09/2025

सासंद हनुमान बेनीवाल को जयपुर का विधायक फ्लैट नहीं करना होगा ख़ाली। सरकार के फ्लैट ख़ाली करने के नोटिस पर हाईकोर्ट के जज समीर जैन ने दिया स्टे। नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा मेरा सरकारी आवास खाली होगा तो बाकी को भी साथ लेकर जाऊंगा, अन्यथा सरकार में दम है तो मेरा अकेले का आवास खाली करके दिखाओ।

किसान बर्बादी की ओर.....मूंग का 2013 में बाजार भाव 8,400 था,और आज 12 साल बाद मूंग का भाव 6 हजार से 6500 के बीच ही है, मं...
16/09/2025

किसान बर्बादी की ओर.....मूंग का 2013 में बाजार भाव 8,400 था,और आज 12 साल बाद मूंग का भाव 6 हजार से 6500 के बीच ही है, मंडियों में अभी मूंग आना शुरू नहीं हुआ है, एक तरफ दाल व्यापारी कह रहे हैं मूंग की कमी है, विदेश से खरीदने की छूट ली है, दूसरी तरफ हमारे मूंग की कोई मांग नहीं है, आय दुगुनी की ओर मोदी का एक और यह कदम है 🤔,और इस बार अत्यधिक बारिश से मूंग की फसल भी चौपट हो गई, आखिर किसान करे तो अब क्या करे 🤔 PMO India CMO Rajasthan @टॉप फ़ैन Hanuman Beniwal Kirodi Lal Meena

15/09/2025

Naresh Meena जी जोश के साथ होश से भी काम लीजिये, यही किसान के बेटे है जिनकी बदौलत ये तानाशाही सरकारें आप जैसे किसान पुत्रों का लोहा मानती है और झुकती है !

आपकी सबसे बड़ी कमजोरी यही है जोश में होश खो बैठते हो जिसकी वजह से इन तानाशाही सरकारों का जुल्म आपको सहना पड़ता है !

आपको धरना प्रदर्शन और जनता के लिए संघर्ष नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल से सीखना चाहिए संयम और सहनशीलता अतिआवश्यक है!
हां काम करने वाले व संघर्ष करने वाले इंसान को गुस्सा आ जाता है मगर उस गुस्से को कंट्रोल करने वाला ही मजबूत योद्धा बनकर उभरता है!
आपके इस जोश में होस खोने की बदोलत सरकार ने आपका बहुत वक्त खराब कर दिया अब समझों और जोश के साथ होस रखो,, अभी लड़ाई लंबी है!

सरकार मोका ढुंढ रही है आप ऐसे जोश में होश खोकर कुछ ऐसी वेसी घटना करली तो फिर से ये गिरफ्तार कर लेंगे,, प्रदेश में तानाशाह चरम पर है!

राम राम सा...
14/09/2025

राम राम सा...

14/09/2025

राजस्थान के सुपर गायक कलाकार तुलछाराम जी भनगावा के खिलाफ सोशल मिडिया पर लाईव आकर बोलने वाली नचनीया ने आखिर 24 घंटे के अंदर माफी मांग ली,और लाईव को भी डिलेट करके भाग गई,कहते हैं ना एकता में शक्ति होती है Tulachharam Bhangawa

14/09/2025

हिन्दी गौरव है हिन्द का, हिन्दी है हमारी पहचान !
हिन्दी जोड़े हमारे हिन्द को, हिन्दी है अपनी शान !!

हिन्दी केवल हमारी भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। एक ऐसी समृद्ध भाषा जिसमे अभिव्यक्ति की अपार क्षमता है। हिन्दी हमारे भारत की विविधता की पहचान है।

समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई।
#हिन्दी_दिवस

13/09/2025

वैसे भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता था,बाकी अब कुछ भी ऐसा नहीं है,देश में दिन प्रतिदिन किसानों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं,2014 में देश में मोदी यह बोलकर पीएम बने थे कि मैं 2022 तक किसानों की आय दुगुनी कर दूंगा,देखा जाय तो उनके आने के बाद किसानों की आय पहले से आधी भी नहीं रही,हर रोज किसानों के लिए नये कानून बना रहे हैं,जिसे किसान बर्बाद होता रहे, किसानों को फसलों के भाव पहले से आधे मिल रहे हैं, किसानों को फायदा पहुंचाने वाली स्वामीनाथन रिपोर्ट को मोदी ने कभी याद भी नहीं किया,देखा जाए तो भाजपा सरकार अब किसानों के हालात बिगाड़ रही है,अब किसान अपने खेत में ट्यूबवेल भी करवाएगा तो उसे 1 लाख जुर्माना और 6 महिना जेल भी जाना पड़ेगा,आपके खेत में खड़ी फसल खराब भी होगी तो अब बीमा क्लेम भी नहीं मिलेगा,कुल मिलाकर किसानों की बर्बादी का समय आ गया है। मोदी जी किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करो #किसान

12/09/2025

ल्यो अब करल्यो किसान भाईयों आय दुगुनी....सत्ताधारी पार्टी ने तो किसानी खत्म करने के लिए एक और नया कानून इस विधानसभा सत्र में पास कर दिया है लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस विरोध में कहाँ सड़क पर उतरी है?

अगर नहीं उतरी है तो सीधा मतलब समझिए कि इनकी लड़ाई जनता के हितों की,जन कल्याण की कतई नहीं है।इनकी लड़ाई बस अपने लिए कुर्सी की है।कुर्सी मिले तो माल बनाये बस!
आप अगली बार खेत मे गाय,भैंस लेकर जाओगे तो पूछा जाएगा कि चारागाह भूमि की बजाय कृषि भूमि पर भैंस कैसे चरा रहे हो?खेतों में बने घरों को भी थोड़े दिन बाद गिराया जाएगा क्योंकि आबादी भूमि में नहीं है व सक्षम अथॉरिटी से नक्शा पास नहीं है।

आज तुम्हें हनुमान बेनीवाल,नरेश मीणा, प्रह्लाद गुंजल जैसे संघर्ष शील नेता तो पसंद नहीं है!तुम्हे प्रोफेशनल राजनेता चाहिए और प्रोफेशनल राजनेता पूंजी निर्माण में बहुत पारंगत होते है।... खबर कंमेट बोक्स में...

Address

Nagaur
341301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.L.Sinwar NeemNagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.L.Sinwar NeemNagar:

Share