jaat omprakash potliya

jaat omprakash potliya राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर

13/12/2024

GSSS BHOMASAR

01/12/2024
27/11/2024

कृष्ण भोग पौष्टिक आहार स्पेशल डाइट राउमावि भोमासर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में पौधारोपण
22/07/2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमासर में पौधारोपण

राउमावि भोमासर के विद्यालय प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान  समारोह,प्रवेशोत्सव (पोस्टर विमोचन),निःशुल्क पाठ्य-प...
05/07/2024

राउमावि भोमासर के विद्यालय प्रांगण में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह,प्रवेशोत्सव (पोस्टर विमोचन),निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 12 एवं 10 में प्रथम (दिनेश प्रजापत 95% ,पूजा जांदू 90.50% )द्वितीय ( मैना गोरचिया 91.40%,महेश प्रजापत 84%),तृतीय स्थान (श्रवण गोदारा 89%, उर्जाराम जांदू ,सरिता कंवर 78.83%) प्राप्त करने वाले सात विद्यार्थियों को संस्था प्रधान श्री तेजाराम भाम्बू ने अपनी और से 21000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया एवं दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही कक्षा 12 इतिहास में सात विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्ति पर व्याख्याता श्री आसुराम भांबू का साफा और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया।आभार सभी आगंतुकों का🙏

03/07/2024

मुझे आप सबको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वेद क्लासेज पांचला सिद्धा में 01 अप्रैल 2024 को बीएसटीसी के लिए कोचिंग देनी शूरू की , हमारे पास 17 मई का लास्ट एडमिशन हुआ था और 30जून को परीक्षा होनी थी, करीब 45 से 60 दिनों में बच्चों ने अद्भुत मेहनत की, और जो पढ़ाया वही पढ़े और उसका जो परिणाम है वो भी गांव विद्यार्थियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
हमारे पास 40 विद्यार्थी थे उनमें से 8 विद्यार्थी 450+ अंक ला रहे हैं,उच्चतम अंक 501±3 है, पिछली साल राजस्थान टॉपर के 504 अंक थे, 7 विद्यार्थी 400 से 449 अंक ला रहे हैं, आरक्षण और लड़कियों की पिछली साल की मेरिट में+10 अंक करने के बावजूद 20 छात्र छात्राएं बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला लेने योग्य अंक ले आए हैं, करीब 6 लाख में से 26000 लेने हैं उसमें भी टॉप 10000 में हमारे 10 से 12 छात्र आ रहे हैं।
50% की सक्सेस रेट किसी कोचिंग की नहीं है और हमारे विधार्थी में 7 तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी 12th एग्जाम दिया और पहले ही कंपटीशन में कामयाब हो रहे हैं।
अभी cet स्नातक लेवल और 12th लेवल का बैच आज से शुरू कर दिया है मुझे पूरा भरोसा है कि इससे भी बेहतर परिणाम सीईटी का होगा, कोई भी विद्यार्थी जिसने 12th कर ली है या बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है, उसे एडमिशन लेना चाहिए सीईटी के अंतर्गत LDC, कांस्टेबल, वीडीओ पटवारी जैसी अनेक भर्तियां आती है जिसके लिए सीईटी क्वालीफाई होना जरूरी है + इसमें GK की सभी शाखाएं और Maths, Reasoning, English, Hindi का व्यापक सिलेबस है जिससे विद्यार्थी को gk के हर भाग में सीखने को मिलेगा बच्चों को समय के साथ चलने दीजिए, 12 साल में 12th पास होती है और 6 महिनों में हम सोचते हैं नौकरी लग जायेगी ऐसा नहीं होता समय देना पड़ता है और यह ऐसा काम है कि जो लगातार करना होता है, ऋतु के हिसाब से पढ़ने और फोन चलाने वाले लोग प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक सकते।
बैच शुरू 03/जुलाई, समय दोपहर 1:30 बजे से सायं 5:30 बजे।
एग्जाम डेट 21 to 24 अक्टूबर 2024 .

03/07/2024

मुझे आप सबको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वेद क्लासेज नाम से 01 अप्रैल 2024 को बीएसटीसी के लिए कोचिंग देनी शूरू की , 17 मई का लास्ट एडमिशन हुआ था और 30जून को परीक्षा होनी थी, करीब 45 से 60 दिनों में बच्चों ने अद्भुत मेहनत की, और जो पढ़ाया वही पढ़े और उसका जो परिणाम है वो भी गांव विद्यार्थियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
हमारे पास 40 विद्यार्थी थे उनमें से 8 विद्यार्थी 450+ अंक ला रहे हैं,उच्चतम अंक 501±3 है, पिछली साल राजस्थान टॉपर के 504 अंक थे, 7 विद्यार्थी 400 से 449 अंक ला रहे हैं, आरक्षण और लड़कियों की पिछली साल की मेरिट में+10 अंक करने के बावजूद 20 छात्र छात्राएं बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला लेने योग्य अंक ले आए हैं, करीब 6 लाख में से 26000 लेने हैं उसमें भी टॉप 10000 में हमारे 10 से 12 छात्र आ रहे हैं।
50% की सक्सेस रेट किसी कोचिंग की नहीं है और हमारे विधार्थी में 7 तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी 12th एग्जाम दिया और पहले ही कंपटीशन में कामयाब हो रहे हैं।
अभी cet स्नातक लेवल और 12th लेवल का बैच आज से शुरू कर दिया है मुझे पूरा भरोसा है कि इससे भी बेहतर परिणाम सीईटी का होगा, कोई भी विद्यार्थी जिसने 12th कर ली है या बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है, उसे एडमिशन लेना चाहिए सीईटी के अंतर्गत LDC, कांस्टेबल, वीडीओ पटवारी जैसी अनेक भर्तियां आती है जिसके लिए सीईटी क्वालीफाई होना जरूरी है + इसमें GK की सभी शाखाएं और Maths, Reasoning, English, Hindi का व्यापक सिलेबस है जिससे विद्यार्थी को gk के हर भाग में सीखने को मिलेगा बच्चों को समय के साथ चलने दीजिए, 12 साल में 12th पास होती है और 6 महिनों में हम सोचते हैं नौकरी लग जायेगी ऐसा नहीं होता समय देना पड़ता है और यह ऐसा काम है कि जो लगातार करना होता है, ऋतु के हिसाब से पढ़ने और फोन चलाने वाले लोग प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक सकते।
बैच शुरू 03/जुलाई, समय दोपहर 1:30 बजे से सायं 5:30 बजे।
एग्जाम डेट 21 to 24 अक्टूबर 2024 .

22/05/2024
*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोमासर* (कला संकाय)  उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम-2024कुल प्रविष्टि विद्यार्थी=30प्रथम श...
20/05/2024

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोमासर*

(कला संकाय) उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम-2024
कुल प्रविष्टि विद्यार्थी=30

प्रथम श्रेणी=28
द्वितीय श्रेणी=02
तृतीय श्रेणी=00
कुल परीक्षा परिणाम प्रतिशत=100%
कुल गार्गी पुरस्कार चयनित बालिका =10

_प्रतिभावान विद्यार्थी सूची_

प्रथम स्थान-दिनेश = 95.00%
द्वितीय स्थान-मैना = 91.40%
तृतीय स्थान-श्रवणराम = 89.00%

Address

Nagaur
341025

Telephone

+18107998795

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jaat omprakash potliya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jaat omprakash potliya:

Share