03/07/2024
मुझे आप सबको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वेद क्लासेज पांचला सिद्धा में 01 अप्रैल 2024 को बीएसटीसी के लिए कोचिंग देनी शूरू की , हमारे पास 17 मई का लास्ट एडमिशन हुआ था और 30जून को परीक्षा होनी थी, करीब 45 से 60 दिनों में बच्चों ने अद्भुत मेहनत की, और जो पढ़ाया वही पढ़े और उसका जो परिणाम है वो भी गांव विद्यार्थियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।
हमारे पास 40 विद्यार्थी थे उनमें से 8 विद्यार्थी 450+ अंक ला रहे हैं,उच्चतम अंक 501±3 है, पिछली साल राजस्थान टॉपर के 504 अंक थे, 7 विद्यार्थी 400 से 449 अंक ला रहे हैं, आरक्षण और लड़कियों की पिछली साल की मेरिट में+10 अंक करने के बावजूद 20 छात्र छात्राएं बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला लेने योग्य अंक ले आए हैं, करीब 6 लाख में से 26000 लेने हैं उसमें भी टॉप 10000 में हमारे 10 से 12 छात्र आ रहे हैं।
50% की सक्सेस रेट किसी कोचिंग की नहीं है और हमारे विधार्थी में 7 तो ऐसे हैं जिन्होंने अभी 12th एग्जाम दिया और पहले ही कंपटीशन में कामयाब हो रहे हैं।
अभी cet स्नातक लेवल और 12th लेवल का बैच आज से शुरू कर दिया है मुझे पूरा भरोसा है कि इससे भी बेहतर परिणाम सीईटी का होगा, कोई भी विद्यार्थी जिसने 12th कर ली है या बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है, उसे एडमिशन लेना चाहिए सीईटी के अंतर्गत LDC, कांस्टेबल, वीडीओ पटवारी जैसी अनेक भर्तियां आती है जिसके लिए सीईटी क्वालीफाई होना जरूरी है + इसमें GK की सभी शाखाएं और Maths, Reasoning, English, Hindi का व्यापक सिलेबस है जिससे विद्यार्थी को gk के हर भाग में सीखने को मिलेगा बच्चों को समय के साथ चलने दीजिए, 12 साल में 12th पास होती है और 6 महिनों में हम सोचते हैं नौकरी लग जायेगी ऐसा नहीं होता समय देना पड़ता है और यह ऐसा काम है कि जो लगातार करना होता है, ऋतु के हिसाब से पढ़ने और फोन चलाने वाले लोग प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक सकते।
बैच शुरू 03/जुलाई, समय दोपहर 1:30 बजे से सायं 5:30 बजे।
एग्जाम डेट 21 to 24 अक्टूबर 2024 .