Aapno City News

Aapno City News Merta city

कटौती गांव का मेघवाल परिवार बना मिसालगरीबी कोई बाधा नहीं, शिक्षा और मेहनत से परिवार के 8 सदस्य पहुंचे सरकारी सेवा मेंमेड...
26/09/2025

कटौती गांव का मेघवाल परिवार बना मिसाल
गरीबी कोई बाधा नहीं, शिक्षा और मेहनत से परिवार के 8 सदस्य पहुंचे सरकारी सेवा में

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा )
"मेहनत करने वालों के लिए गरीबी या अमीरी कोई मायने नहीं रखती" — इस बात को सच कर दिखाया है नागौर जिले के छोटे से ग्राम कटौती के एक साधारण मेघवाल परिवार ने। खेती-बाड़ी करने वाले स्व. रत्ना राम मेघवाल ने भले ही जीवन में आर्थिक कठिनाइयाँ देखीं हों, लेकिन अपनी सोच और शिक्षा पर जोर देकर उन्होंने परिवार की तस्वीर ही बदल दी।

आज यही परिवार पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है, क्योंकि इस परिवार के अब तक सात सदस्य सरकारी सेवाओं में कार्यरत थे और अब उनका पौत्र अनिल कुमार मेघवाल रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) में उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर आठवाँ सरकारी कर्मचारी बन गया है।

रत्ना राम के बड़े पुत्र राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर हैं, दूसरा पुत्र श्रीराम अजमेर में RPF हैड कांस्टेबल हैं और तीसरा पुत्र व पुत्रवधु राजस्थान सरकार में डीडवाना में सेवा दे रहे हैं। इनके पौत्रों में दो शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं जबकि नंदकिशोर नगर निगम अजमेर में सेवाएँ दे रहे हैं। अब अनिल कुमार के चयन ने पूरे परिवार और गांव को गर्व से भर दिया है।

कटौती गांव में खुशी का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि यह परिवार युवाओं के लिए जीता-जागता उदाहरण है कि लगन, शिक्षा और मेहनत से किसी भी कठिनाई को हराया जा सकता है।

यह परिवार साबित करता है कि शिक्षा ही हर ताले की चाबी है और सपनों को सच करने का सबसे मजबूत हथियार भी।

25/09/2025

ओरण बचाने के लिए आंदोलन को संबोधन करने के लिए कल 26 सितंबर को रविंद्र सिंह भाटी पहुंचेंगे

25/09/2025

जोगेश्वर गर्ग रामदेवरा धाम पहुंचे, बाबा रामदेव की समाधि पर की पूजा-अर्चना

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संविदा फार्मासिस्टों का सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रमजयपुर, विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर राज...
25/09/2025

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संविदा फार्मासिस्टों का सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम
जयपुर,
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर राजस्थान फार्मासिस्ट संघर्ष समिति के बैनर तले संविदा फार्मासिस्टों ने समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सतवीर गुर्जर के नेतृत्व में संविदा फार्मासिस्टों ने SMS अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को केले वितरित किए। इसके बाद संविदा फार्मासिस्टों ने रक्तदान कर दिवस को यादगार बनाया।

समिति के प्रदेश संयोजक महावीर प्रसाद यादव ने कहा कि संविदा फार्मासिस्ट मरीजों तक सही दवा और उपचार पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समिति के *प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह* ने सरकार से मांग की कि मरीजों और फार्मासिस्टों दोनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए 6826 लंबित पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए, ताकि योग्य फार्मासिस्टों को रोजगार और मरीजों को उचित इलाज व सही दवा मिल सके।

कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें मनीष शर्मा, विष्णु जाखड़, अशोक शर्मा, रवि नानकानी, अनिल शर्मा, संजय गुर्जर, रवि गौतम, सुरेन्द्र गुर्जर, रवीना चौधरी, आस्था अग्रवाल, जटाशंकर, शिवराज, लोकेश जाट, भरत सैनी एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी प्रमुख रहे।

25/09/2025
दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को जीवंत रखेंगे भाजपाईमीरा नगरी मेड़ता में जयंती का भव्य आयोजन तयमेड़तासिटी,(तेजाराम लाडणवा)...
25/09/2025

दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को जीवंत रखेंगे भाजपाई
मीरा नगरी मेड़ता में जयंती का भव्य आयोजन तय
मेड़तासिटी,(तेजाराम लाडणवा)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मेड़ता सिटी में भाजपा एक विशेष आयोजन कर रही है, जिसका उद्देश्य उनके विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस आयोजन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता दीनदयाल जी के एकात्म मानववादबऔर अंत्योदय के सिद्धांतों को और अधिक प्रचारित करने का प्रयास करेंगे।

भाजपा मेडता मंडल महामंत्री राम कैलाश गट्टानी ने बताया कि यह आयोजन पुष्करणा बगीची, भट्टा चौराहा पर शाम 4:00 बजे होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गणपत सिंह पीढ़िहार और राम कैलाश गट्टानी ने बताया कि दीनदयाल जी के विचार आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं और उनके आदर्शों को अपनाकर ही हम राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। इस जयंती समारोह में भाजपा कार्यकर्ता उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा करेंगे और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।

#भाजपा #काग्रेस #मेडतासिटी #रामकेलाशगट्टाणी
#नरेन्द्रमोदी #दीनदयालउपाध्याय
#जयंती #जन्मजयंती #उत्सव #अमितशाह #भजनलालशर्मा #रामधनपोटलिया

25/09/2025

जोधपुर-दिल्ली के बीच आज से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर होगा भव्य आयोजन

मेड़तासिटी,
जोधपुर और दिल्ली के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअल फ्लैग ऑफ कर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर 12:00 बजे सड़क मार्ग से पाली से जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा।

इस आयोजन के साथ ही जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई हैं। वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलने की उम्मीद है।

वंदे भारत ट्रेन की विशेषताएं
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेज गति और आरामदायक यात्रा
यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव

25/09/2025

3 वर्षीय बालक की होद में डूबने से हुई मौत मां का रो-रोकर है बुरा हाल



#मौत #बालक #डुबनेसेमौत #मेडतासिटी #शंकरजीकीबड़ी

25/09/2025

मेड़ता सिटी रामरतन चौधरी को नगर पालिका मेड़ता सिटी के अधिशासी अधिकारी-तृतीय पद पर तात्कालिक नियुक्ति
राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग ने प्रशासनिक कारणों से रामरतन चौधरी को नगर पालिका मेड़ता सिटी के अधिशासी अधिकारी-तृतीय के रिक्त पद पर तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है। रामरतन चौधरी पूर्व में भी मेड़ता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं और वे नागौर जिले के कुचेरा के मूल निवासी हैं।

साथ ही उन्हें मेड़तारोड के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्य भी आदेश तक संभालना होगा। संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने और नवपदस्थ अधिकारी से नियमित रिपोर्ट माँगने के निर्देश भी दिए गए हैं।
#ब्रेकिंगन्यूज
#मेड़ता
#नगरपालिका
#रामरतनचौधरी
#नियुक्ति
#सरकारीआदेश
#राजस्थान_सरकार
#प्रशासनिकबदलाव
#तत्काल_नियुक्ति
#कुचेरा_नागौर

25/09/2025
25/09/2025

जसनगर थाने के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से रूबरू होते जिला पुलिस अधीक्षक मर्दुल कच्छावा

Address

Nagaur
341510

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapno City News:

Share