Anubhav TV

Anubhav TV Nagda ki taza khabr

किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष जी जैन को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते मित्रगण।
26/07/2023

किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष जी जैन को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते मित्रगण।

नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर हुआ कार्यालय का शुभारंभ।मालपानी के नेतृत्व में 30 अप्रेल को होगी नागदा से भोपाल तक प...
06/04/2023

नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर हुआ कार्यालय का शुभारंभ।
मालपानी के नेतृत्व में 30 अप्रेल को होगी नागदा से भोपाल तक पदयात्रा।

नागदा जं. निप्र- नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर 30 अप्रेल को संयोजक बसंत मालपानी के नेतृत्व में नागरिक नागदा से भोपाल तक पैदल रवाना होंगे। जिसे लेकर बुधवार 5 अप्रेल को जवाहर मार्ग पर आमंत्रित गणमान्य नागरिको द्वारा फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
मालपानी ने बताया कि कार्यालय का उद्देश्य आमजनो को जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराने के साथ ही जिले के फायदे बताये जायेंगे। पदयात्रा के पूर्व आसपास के क्षेत्रो में पेम्पलेट वितरण, नुक्कड सभा व विभिन्न जनजागरण अभियान भी चलाये जायेंगे।
शुभारम्भ अवसर पर कैलाश सनोलिया, अभय चोपडा, गोविन्द मोहता, चन्द्रशेखर दवे, राजेन्द्र कांठेड, ज्ञानेश्वर पोरवाल, गोविन्द रघुवंशी, राघव वल्लभ व्यास, सुशील कांठेड, रमेश मोहता, विजय वर्मा, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश जैन, कमल पोरवाल, राकेश रघुवंशी, मनीष जैन, शरद जैन, राजा कर्नावट, अजय माहेश्वरी, दिनेश अग्रवाल, पंकज नामदेव, लता खेतान, सतीशचन्द्र त्रिवेदी, सतीश बजाज, सुरेश रघुवंशी, प्रफुल्ल शुक्ला, प्रमोद जैन, राजेश इन्द्र, आशीष पोरवाल, राजेन्द्र अवाना, देवेन्द्र सेन, आशीष जिन्दल, निलेश अग्रवाल, कमल जैन सहारा, हिम्मत राठौर, विशाल दुबे, अवधेश राजपूरोहित, बंशी गट्टानी, विजय गुप्ता, अशोक बिसानी, दीपक चौहान, विपिन जैन बुडावनवाला, दिनेश सेठिया, नीरज सैनी, प्रशान्त जायसवाल, दीपक नागर, सत्येन्द्र शेखावत, दिलीप फतरोड, अशोक परांजपे, जुम्मन खां, श्रवण सोलंकी, मुकेश अहिरवार, अनिल भाट, हितेन्द्र शुक्ला, अशोक परमार, नितिन जैन, रोहित पोरवाल, राहुल अग्रवाल, सहित सैकडो की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

.
25/01/2023

.

Address

Paliya Road
Nagda
456335

Telephone

+919424851232

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anubhav TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share