15/03/2022
उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मंगलवार शाम को नागदा थाना का निरीक्षण किया। शुक्ल का नागदा आने का उद्देश्य आगामी दिनों में धुलेंडी, होली और उसके बाद मुस्लिम समाजजनों का शब्बे बरात पर्व आ रहा है। पर्व के तैयारियों और दोनों थानों द्वारा शहर में किए गए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना था।
शुक्ल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, दो साल बाद 2022 में होली व अन्य पर्व आमजनों द्वारा मनाया जाएगा। ऐसे में उत्पत्ति तत्वों द्वारा पर्व में किसी प्रकार की कोई खलल ना डाला जाए।
इस संबंध में सीएसपी रत्नाकर से चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा, बिरलाग्राम टीआई आके सिंगावत मौजूद रहे।
रंग पंचमी गैर की सुरक्षा नागदा पुलिस के लिए अहम
होली पर्व से सर्वाधिक महत्व रंग पंचमी का होता है। ऐसे में मालवा के विभिन्न शहरों में सामाजिक संस्थाओं द्वारा गैर का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के युवा डीजे की थाप पर जुलूस निकालते है।
जुलूस में कई प्रकार के विवाद होने की आशंका रहती है। इसलिए गैर के दौरान नागदा और बिरलाग्राम पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। गौरतलब है कि, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी की अगुवाई में बीते दिनों मंडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में गोस्वामी ने कहा कि पर्व को लेकर चेतावनी की थी।
यदि पर्व के दिन हुड़दंगियों की टीम या किसी ग्रुप विशेष द्वारा जबरदस्ती किसी पर रंग डाला गया तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। गोस्वामी द्वारा मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा को निर्देशित किया गया कि, ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाए जो आवश्यक कार्य बाहर निकले अनजान लोगों पर रंग फेंकते हैं।
Keep Following For More Updates
NTIG Post : 2072
_________________________________
🔹Get Repost And Also Get Featured
🔹Tag In Your All Post And In Your Stories
🔹Always Use Hashtag And
🔹Tag Us In Your All Our Nagda Related Stuff
🔸Best Uploads Will Be Repost By Us
_________________________________
Send Me Your Click
WhatsApp : 7389018540
_________________________________
Instagram :
Facebook : Nagda Talks
Keep Following