21/10/2025
रतलाम अब और नहीं सहेगा…
जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ, प्रशासन की तानाशाही और पुलिस की घोर निष्क्रियता से सर्व समाज आक्रोशित है।
नामली में ममता अभिषेक शर्मा जी के नाश्ता प्वाइंट पर हुई तोड़फोड़, लसुडिया नाथी की नाबालिग राजपूत बालिका का अपहरण, आदिवासी युवती अपहरण कांड, कंजर प्रभावी क्षेत्रों में बेखौफ अपराधी और रतलाम शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएँ ये सब अब और हम बर्दाश्त नहीं करेंगे..!
अब जनता चुप नहीं बैठेगी - जवाब माँगेगी, न्याय लेकर रहेगी!
📍 दिनांक: 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
🕐 समय: दोपहर 12:15 बजे
📍 स्थान: कलेक्टर कार्यालय, रतलाम
आओ, हम सब एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करे । रतलाम की अस्मिता और सुरक्षा की इस लड़ाई में हर नागरिक उपस्थित होकर अपना कर्तव्य निभाए।