करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश

  • Home
  • India
  • Nagda
  • करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश

करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश, Media/News Company, Nagda.
(3)

करणी सेना न्यूज से जुड़ने के लिए I'd को follow करे
___⚔️ "वीर भोग्या वसुंधरा" जय क्षात्र धर्म ⚔️___
KarniSenanewsMadhyapradesh

YouTube channel 👇👇
https://www.youtube.com/

समाज सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक, हमारे मार्गदर्शक श्री लोकेन्द्र सिं...
27/08/2025

समाज सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक, हमारे मार्गदर्शक श्री लोकेन्द्र सिंह जी कालवी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन।

"विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की कृपा से आपके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नई सफलता का संचार हो।"आप सभी देशवासियों को करणी स...
27/08/2025

"विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की कृपा से आपके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नई सफलता का संचार हो।"
आप सभी देशवासियों को करणी सेना न्यूज़ मध्यप्रदेश की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
गणपति बप्पा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं।"

📰 राजगढ़ से बड़ी खबरकिसान के घर पर बिजली विभाग ने ₹1,05,000 का भारी-भरकम बिल थमा दिया।मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों औ...
26/08/2025

📰 राजगढ़ से बड़ी खबर

किसान के घर पर बिजली विभाग ने ₹1,05,000 का भारी-भरकम बिल थमा दिया।
मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों और किसान वर्ग में आक्रोश का माहौल है।

👉 सवाल ये उठता है कि —
एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार इतना बड़ा बिल आखिर कैसे चुका पाएगा?
इतना बिजली बिल तो शहर के बड़े उद्योगपतियों को भी नहीं आता है।

लोगों का कहना है कि क्या सरकार और विभाग मिलकर किसानों को पूरी तरह समाप्त करना चाहते हैं?
किसान पहले ही

बीमा कंपनियों की लापरवाही,

महंगे कीटनाशक,

खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है।

अब ऊपर से इस तरह का बिल किसानों की कमर तोड़ने वाला साबित होगा।

नारी जद जौहर करे, नर देवड सिर होड़ ! मरणो अठे मखसरी, यो मेवाड़ी चित्तौड़ ! जौहर दिवस - 26 अगस्त 1303 चरित्रता, त्याग, वी...
26/08/2025

नारी जद जौहर करे, नर देवड सिर होड़ !
मरणो अठे मखसरी, यो मेवाड़ी चित्तौड़ !

जौहर दिवस - 26 अगस्त 1303

चरित्रता, त्याग, वीरता और अभूतपूर्व शौर्य के प्रतीक रानी पद्मिनी जी के जौहर दिवस पर उन्हें शतशः नमन।

आत्मसम्मान की रक्षा के लिए 16 हजार वीरांगनाओं के साथ रानी पद्मिनी जी ने जलते हुए अंगारों के अग्निकुड में स्वयं को आहूत कर लिया था।

अपूर्व शौर्य के प्रतीक जौहर दिवस पर रानी पद्मिनी जी सहित 16000 वीरांगनाओं को सादर नमन करता हूँ।

#जौहर_दिवस

25/08/2025

आज नागदा में सर्व समाज द्वारा माँ पन्ना धाय की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा गया।

सर्व समाज ने स्पष्ट कहा कि मुख्य चौराहे पर माँ पन्ना धाय की प्रतिमा के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ त्याग और बलिदान की प्रेरणा ले सकें।

इस मौके पर करणी सेना परिवार सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इस मांग का समर्थन किया।

✍️ करणी सेना न्यूज़, मध्यप्रदेश

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदे...
25/08/2025

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।
खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।

सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेवजी के प्राकट्य दिवस (भादवा बीज) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

जै बाबा री सा!

25/08/2025

जीवन सिंह शेरपुर का बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश में होगा बड़ा आंदोलन
#हरदा

23/08/2025

Address

Nagda
456335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश:

Share