करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश

  • Home
  • India
  • Nagda
  • करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश

करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश, Media/News Company, Nagda.
(1)

करणी सेना न्यूज से जुड़ने के लिए I'd को follow करे
___⚔️ "वीर भोग्या वसुंधरा" जय क्षात्र धर्म ⚔️___
https://www.facebook.com/share/1BEGiupUpC/

YouTube channel 👇👇
https://www.youtube.com/

उज्जैन। मोहर्रम के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बैरिक...
06/07/2025

उज्जैन। मोहर्रम के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बैरिकेडिंग हटाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया और आयोजकों समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

इतनी बड़ी दुर्घटना के बाबजूद भी आज तक शासन, प्रशासन और नेताओ की तरफ से धेला भर की भी सहायता नहीं मिली है दुर्घटना हुए आज...
06/07/2025

इतनी बड़ी दुर्घटना के बाबजूद भी आज तक शासन, प्रशासन और नेताओ की तरफ से धेला भर की भी सहायता नहीं मिली है दुर्घटना हुए आज 15 दिन हो गए है, बच्चे बिना माँ बाप के बिलख रहे हैं, जनप्रतिनिधि और नेताओ मे दया धर्म और संवेदनशीलता खत्म हो गई है सिर्फ जातिवाद हावी है
Narendra Modi जी
#डॉ_मोहन_यादव



CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav

06/07/2025

बिहार के सिवान में जो कुछ हुआ, वह केवल एक हत्याकांड नहीं यह इंसानियत के खिलाफ एक सुनियोजित नरसंहार है। 100 से ज़्यादा लोगों का भीड़ बनकर तालिबानी अंदाज़ में गोलियाँ चलाना, तलवारों से निर्दोषों को काट डालना ये दृश्य एक सभ्य समाज को शर्मिंदा कर देने वाले हैं।

आज मेरी आत्मा भीतर तक व्यथित है। जो लोग मौके पर मारे गए, वो किसी जाति या समूह से पहले इंसान थे। और इस देश के नागरिक थे।

मैं यह स्पष्ट कहना चाहता हूँ जब तक इस नरसंहार में शामिल एक-एक हत्यारे को सजा नहीं मिलती न्याय शब्द बेमानी है। यदि अपराधी खुलेआम घूमते रहें, तो ये कानून के शासन पर सीधा धब्बा है।

इस हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों का जल्द से जल्द एनकाउंटर या फास्ट-ट्रैक सज़ा दी जाए। पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, मुआवजा और सम्मान मिले और इस घटना को छुपाने या दबाने की हर कोशिश का पर्दाफाश किया जाए।

यह मामला किसी एक जाति, समुदाय या गांव का नहीं है यह देश के हर उस नागरिक का मामला है जो आज भी सुरक्षित जीवन की उम्मीद करता है।

#सिवान_क्षत्रिय_नरसंहार

06/07/2025

करणी सेना परिवार प्रदेश सचिव
अजीत सिंह जी डोडिया
मंदसौर आंदोलन में क्या बोले इस वीडियो में सुनाइए

लोग बोलो रहे है की दादा संगठन के नाम पर 2 नम्बर का काम कर रहे है...वो कुछ भी करे मुझे उससे कोई मतलब नहीं है...मै सोनु दर...
06/07/2025

लोग बोलो रहे है की दादा संगठन के नाम पर 2 नम्बर का काम कर रहे है...
वो कुछ भी करे मुझे उससे कोई मतलब नहीं है...
मै सोनु दरबार बिना किसी पद औऱ बिना किसी संगठन के निस्वार्थ एक बात बोल रहा हुँ...
की उस व्यक्ति ने किसी के तलवे चाट कर धन औऱ ईज्जत नहीं कमाई... उस व्यक्ति ने जो कमाया वो आप इस फोटो में देख लो...
धन्य हो ऐसे माई के लाल 🙏🙏🙏

मंदसौर की सड़कों पर उमड़ा यह सैलाब इस बात का प्रतीक है कि सत्य की आवाज़ को कभी दबाया नहीं जा सकता।हम न तो पुलिस के डंडों...
06/07/2025

मंदसौर की सड़कों पर उमड़ा यह सैलाब इस बात का प्रतीक है कि सत्य की आवाज़ को कभी दबाया नहीं जा सकता।

हम न तो पुलिस के डंडों से डरे हैं और न ही डरेंगे क्योंकि जब न्याय की लड़ाई हो, तो सिर झुकाना गुनाह होता है!

#सत्य_की_हुंकार

#इंकलाब_जिंदाबाद

#करणी_सेना_परिवार

Address

Nagda
456335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to करणी सेना न्यूज मध्य प्रदेश:

Share