Nagda times

Nagda times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nagda times, News & Media Website, nagda, Nagda.

02/09/2025

#उज्जैन में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की महानंदा नगर शाखा में चोरी,

करीब 2 करोड रुपए का गोल्ड और 8 लाख रुपए नगद चोरी होना बताया जा रहा है,

FSL, सायबर और क्राइम ब्रांच के साथ खुद एसपी पहुंचे जांच करने,

एसपी ने कहा ताले खोलकर चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम, जल्द होगा खुलासा,

उज्जैन में चोरी की एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है । यह घटना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की महानंदा नगर शाखा में हुई है। वारदात देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही बैंक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खुद एसपी प्रदीप शर्मा बैंक पहुंचे और जाँच शुरू की । यहां एफएसएल टीम, साइबर और क्राइम ब्रांच का दल भी पहुंच गया। फिंगरप्रिंट जांच के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साइबर टीम द्वारा घटना के वक्त क्षेत्र में चल रहे मोबाइलों तलाशा जा रहा है।

बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पता चला कि यहां लोगों द्वारा लोन के लिए रखा गया गोल्ड चोरी हुआ है । इसकी कीमत करीब 2 करोड रुपए है । इसके अलावा 8 लाख रुपए नगद भी गायब है। सीसीटीवी से कुछ संकेत मिले है। बैंक कर्मियों ने बताया कि चोरी की यह वारदात सभी ताले खोलकर की गई है।

मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यहां करीब 1 से 2 करोड रुपए का गोल्ड चोरी हुआ है । इसके साथ ही 8 लाख रुपए नगद भी चोरी हुए है। आरंभिक जांच में पता चला है कि बैंक के सभी ताले खोले गए हैं । इसका मतलब यह है कि बैंक का कोई सदस्य आंतरिक रूप से भी चोरों के साथ मिला हो सकता है। मामले में जाँच जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

02/09/2025

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पथराव व जिला कांग्रेस कार्यालय हमले जिला पंचायत सदस्य राधा भीमराज मालवीय ने की निंदा
Dilip Singh Gurjar

02/09/2025

चंबल में मिली युवक की लाश
लाश सड़ने से मृतक की शिनाख्त नही कर पाई पुलिस

Nagda Wale II Nagda times

02/09/2025

तेजा दशमी के जुलूस में फैला करंट- 5 लोग घायल

Breaking: गांव बड़ागांव में तेजाजी महाराज के निशान निकालने के दौरान 5 ग्रामीण आये करंट की चपेट में, जनसेवा में उपचारत। दो सगे भाई गणेश, दिलीप गंभीर।

Dilip Singh Shekhawat

02/09/2025

भतीजे ने अपने ही ताऊ का कर दिया कत्ल

02/09/2025

किसानों के दर्द को समझे अधिकारी

Dilip Singh Shekhawat
Nagda Wale

02/09/2025

कांग्रेस कार्यालय पर भाजपाईयों को मिली मुहब्बत की दुकान, लगाए होर्डिंग ‘वोट चोरों का प्रवेश प्रतिबंधित है’
एक हजार कांग्रेसी डटे रहे, एक इंच भी बेरिकेट नहीं खिसका पाए भाजपाई
पुलिस प्रशासन का रवैया रहा नकारात्मक, भाजपाईयों को कांग्रेस कार्यालय तक आने दिया
उज्जैन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का विरोध करने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को कांग्रेसियों ने मुहब्बत की दुकान दिखाई, होर्डिंगों पर लिखा वोट चोरों का प्रवेश प्रतिबंधित है, फिर भी भाजपाई बेरिकेट तोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन जिलाध्यक्ष एवं विधायक महेश परमार तथा शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में पौने दो घंटे तक कांग्रेस के करीब एक हजार कार्यकर्ता बेरिकेट पर डटे रहे और एक इंच भी बेरिकेट नहीं हटने दिया।
महेश परमार एवं मुकेश भाटी ने बताया कि राहुल गांधी के बयान का विरोध करने आने वाले भाजपाईयों के लिए पहले से ही हमने मुहब्बत की दुकान लगाई थी, होर्डिंगों पर वोट चोरों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था बावजूद इसके भाजपाई कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय तक उन्हें आने दिया गया। पुलिस प्रशासन का रोल बिल्कुल नकारात्मक रहा, उन्हें पता था भाजपाई, कांग्रेसी आमने सामने होंगे विवाद बड़ सकता है। भाजपाईयों को एक चौराहे पहले ही रोका जाना था लेकिन पुलिस ने भाजपाईयों को कांग्रेस कार्यालय तक आने दिया। कांग्रेस कार्यालय के यहां बेरिकेट लगाए गए और जब भाजपाई, कांग्रेसी बेरिकेट के आसपास भिड़े तब पुलिस ने उन्हें कांग्रेस रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। बल्कि भाजपाईयों का साथ देने के लिए बीच से हट गई। भाजपाई बेरिकेट तोड़ने का प्रयास करने लगे लेकिन कांग्रेस के एक हजार कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष एवं विधायक महेश परमार तथा शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में एक इंच भी बेरिकेट नहीं हटाने दिया, कांग्रेसियों ने पौने दो घंटे से अधिक समय तक बेरिकेट रोककर रखा। कांग्रेस के 1 हजार कार्यकर्ता महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ कांग्रेस के झंडे लेकर खड़े थे। भाजपाईयों ने बाबा साहेब, महात्मा गांधी की तस्वीर मांगी, विधायक महेश परमार ने यह कहते हुए बाबा साहेब तथा महात्मा गांधी की तस्वीर दी कि शायद इन तस्वीरों को देखकर ही भाजपाई महात्मा गांधी, बाबा साहेब के आदर्शों पर चलें और कांग्रेस की विचारधारा पर चलते हुए संविधान की रक्षा करें। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण पंवार, रवि राय नेता प्रति पक्ष, अजीत सिंह ठाकुर, देवव्रत यादव, सोनू शर्मा, अरूण रोचवानी, सुरेन्द्र मरमट, ब्लॉक अध्यक्ष अभीषेक शर्मा, फिरोज पठान, अनवर नागोरी, परमानंद मालवीय, मेहताब लाला, गब्बर कुवाल, सादिक कुरेशी, अर्पित दुबे, ईमरान खान, प्रेम लता रामी, छोटे लाल मंडलोई, सपना सांखला वीरेंद्र गोसर, सतीश मरमट, मुजीब सुपारी, सुनील कछवाय, धरीज यादव, मनीष शर्मा, राजेंद्र राठौर, सलीम भाई गैस वाले, रफीफ भाई, चैन सिंह चौधरी, गजेन्द्र मारोठिया, सत्यनारायण राठौर, जाहिद पहलवान, असलम लाला, बबलू खींची, दीपेश जैन, चन्द्रभान सिंह चंदेल, देवेंद्र पाटनी, लकी ठाकुर, बाबू भाई मोयदी, नाना तिलकर, वरूण शर्मा, राहुल लोट, गिरिश चौहान, कपिल सहगल, श्याम जटिया, चुन्नी लाल धैर्य, अभीषेक देवडा, पितेश शर्मा, हिमांशू शर्मा, फारूक भाई, राज चौहान, जीतेंद्र चौधरी, मुकुल घुरिया, घनश्याम चौधरी, अर्पण राठौर, संचित शर्मा, वसीम मोहम्मद, संकेत रामी, चंदू यादव, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, फूलचंद जरिया, अफजल भाई,सुरेश वासनिक, आबिद खान, वीरेंद्र शर्मा, कमल चौहान, राजेश बाथली, राजू खलीफा, मनोज त्रिवेदी, विवेक सोनी, रहीम लाला, ईमरान शाह, आदित्य नामदेव, मनीष गोमे, पीयूष व्यास, पन्ना परमार भुरू गोड,हेमंतजोहरी,, कुलडीप जाट, यश जैन, शिव लश्करी, हर्ष जैन, निखिल गोठवाल, देवी लाल लोहारिया, पप्पू बोरासी, ओम भारद्वाज, सुरेश गेहलोत, सोनू परमार, प्रतीक जैन,इशू यादव, राहुल यादव, सोनिया ठाकुर, ऊषा मालवीय, रश्मि त्रिवेदी, कल्पना कुंभारे, पुष्पा लालावत, इंद्र सिंह कुशवाह, दनेश राठी, मनीष घडगे, राजेंद्र व्यास,कमल कोशल, धर्मेंद्र सिसोदिया, हेमंत कोली, इकबाल भाई, नसीर भाई, संजीव बाली, नीलेश खुले आदि मौजूद रहे।

RAVI RAI

02/09/2025
01/09/2025

Big Breaking News

एजेंडा जारी करने के बाद 10 दिन के भीतर बुलाना होगा नपा परिषद का विशेष सम्मेलन । याचिकाकर्ता कांग्रेस पार्षद संदीप चौधरी के अनुसार हाईकोर्ट इंदौर ने सोमवार को उनकी याचिका पर उज्जैन जिला कलेक्टर को 7 दिन के भीतर एजेंडा जारी करने के आदेश दिए है । गौरतलब है कि नागदा नपा के कुल 36 में से 23 पार्षदो ने नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत और उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा की कार्यप्रणाली पर अविश्वास जताते हुए जिला कलेक्टर को विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत की थी । इस पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही को लंबित रखने पर असंतुष्ट पार्षद हाईकोर्ट पहुंचे थे ।

Nagda Wale Sultan Singh Shekhawat DrTej Bahadur Singh Dilip Singh Gurjar Moti Singh Shekhawat

01/09/2025

स्कीम नंबर 78 स्थित स्काई कॉर्पोरेट पार्क बिल्डिंग के MARQ पब में भिड़े दो गुट
क्लब से निकलकर सड़क पर हुई जमकर मारपीट
चाकूबाजी भी हुई, दो हुए गंभीर घायल
खुलासा फर्स्ट

 #युवा अभिभाषक ने ढाई क्विंटल द्रोप से बनाई गणेश जी की आकर्ष झाँकी।नागदा | गणेशोत्सव के दौरान शहर के युवाओं में काफी उत्...
31/08/2025

#युवा अभिभाषक ने ढाई क्विंटल द्रोप से बनाई गणेश जी की आकर्ष झाँकी।

नागदा | गणेशोत्सव के दौरान शहर के युवाओं में काफी उत्साह रहता है। कई युवा गणेश जी की आकर्षक झांकी बनाकर तथा तरह-तरह के विभिन्न वस्तुओं से गणेश की झांकी बनाकर श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं। ऐसा ही अभिनव प्रयास शहर के एक युवा अभिभाषक धर्मेश टाक ने किया है जो पिछले तीन वर्षों से गणेश उत्सव में अपने हाथों से अलग-अलग प्रकार की झांकी बनाकर श्रद्धालुओं का मन मोह रहे है। इस कार्य में उनके साथ खड़े हनुमान मंदिर के पुजारी पवन गुरु ने भी सहयोग दिया। अभिभाषक धर्मेश टाक प्रतिवर्ष अपने घर के अंदर गणेश जी की आकर्षक झांकी बनाते है।
इस वर्ष धर्मेश टाक द्वारा द्रोप की झांकी बनाई गई है। झांकी का निर्माण में लगभग ढाई क्विंटल द्रोप लगाई गई है। इस कला को निखारने के लिए कलाकार धर्मेश ने लगभग एक माह पहले से ही शहर के अलग-अलग बगीचे व आसपास के गांव में से द्रोप एकत्रित कर उनकी कटिंग कर उन्हें सुखाया और गुच्छा बनाकर झांकी बनाई। धर्मेश स्वयं ने बगीचों में जाकर द्रोप काटी और गणेश जी की झांकी बनाई है। यह झांकी लगभग 10 फीट ऊंची है। गत वर्ष धर्मेश ने चंद्रयान की झांकी बनाई थी। धर्मेश द्वारा झाकी निर्माण में किसी प्रकार की कोई मशीन व इलेक्ट्रानिक संसाधन का उपयोग नहीं किया गया है तथा स्वयं अपने हाथों से ही झांकी का निर्माण करते हैं। गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन रात को 8ः00 बजे महाआरती हो रही है जिसमें कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहते है।
यह जानकारी पुजारी आयुष पण्डया ने दी।
Nagda Wale

 #गुरुभक्तों का जत्था आलोट से नागदा पहुँचा मुनिभगवंतों के दर्शन-वंदन हेतु आलोट श्रीसंघ नागदा पधारानागदा | युगप्रभावक गुर...
31/08/2025

#गुरुभक्तों का जत्था आलोट से नागदा पहुँचा
मुनिभगवंतों के दर्शन-वंदन हेतु आलोट श्रीसंघ नागदा पधारा

नागदा | युगप्रभावक गुरूदेव पुण्यसम्राट श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न, शतावधानी मुनिराजश्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. के पावन चरणों में दर्शन-वंदन एवं क्षमायाचना करने हेतु आलोट श्रीसंघ आज नागदा पधारा। श्रीसंघ अध्यक्ष संजय डुंगरवाल के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता विमल जैन, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा अध्यक्ष प्रीतेश चत्तर, तरुण परिषद शाखा अध्यक्ष आदेश जैन सहित लगभग 110 गुरुभक्त ढोल-ढमाकों और जयकारों के साथ नगर में पधारे।
श्रीसंघजनों ने मुनिभगवंतों की पावन निश्रा में नवकारसी, प्रवचन एवं स्वामीभक्ति का लाभ प्राप्त किया।
पूर्व श्रीसंघ अध्यक्ष एडवोकेट अशोक भंडारी ने संघ की ओर से क्षमायाचना कर निवेदन किया कि चातुर्मास के उपरांत मुनिभगवंत आलोट पधारकर नगर को धन्य करें।
इस अवसर पर श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ एवं जयन्तराज चातुर्मास समिति द्वारा आगंतुकों का स्नेहपूर्वक बहुमान किया गया।
परिषद के मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की आलोट श्रीसंघ से पधारे गुरुभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई, जहाँ “जय जय गुरूदेव” एवं “पुण्यसम्राट की जय” के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा और जुलूस पार्श्व प्रधान पाठशाला भवन पहुँचा। उज्जैन व पालनपुर ,सरसी ,जावरा श्रीसंघ से सुबह मुनिभगवंतों के दर्शन-वंदन हेतु पधारे व प्रतिदिन अन्य श्रीसंघों से गुरूभक्तो का नगर में आवागमन हो रहा हैं ।
#जैन #जैनसमाज

Address

Nagda
Nagda
456335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagda times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagda times:

Share