Nagpur News Channel

Nagpur News Channel nagpur news channel in local city news

14/08/2025
14/08/2025
14/08/2025

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता। हालांकि, इस बार मार्क गलत वजहों से चर्चा में हैं। मार्क जुकरबर्ग के पड़ोसी उनसे परेशान हैं, जिसकी वजह उनका घर है।

अमेरिका के पालो ऑल्टो स्थित क्रीसेंट पार्क में मार्क जुकरबर्ग की आलीशान कोठी है। यहां उन्होंने 110 मिलियन (900 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बना ली है। मगर, अब मार्क जुकरबर्ग अपने पड़ोसियों के लिए सिर दर्द बन गए हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग 14 साल पहले यहां शिफ्ट हुए थे। पिछले 14 सालों में उन्होंने पूरी सोसाइटी के 11 घर खरीद लिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्क के यहां आने से सोसाइटी की शांति भंग हो गई है। सोसाइटी में कोई भी घर उपलब्ध नहीं है।

लंबे समय से मार्क की सोसाइटी में रहने वाले माइकल कहते हैं कि किसी भी पड़ोसी को कब्जा अच्छा नहीं लगता है। लेकिन मार्क पिछले काफी समय से यही कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क अपनी पत्नी प्रिसकिल्ला चान और तीन बेटियों के साथ 14 साल से इसी सोसाइटी में रह रहे हैं। 11 घरों में से 5 घरों को मार्क ने एक विशाल परिसर में तब्दील कर दिया है। इसके अलावा मुख्य घर में वो खुद रहते हैं, जिससे सटा हुआ एक गेस्ट हाउस भी है। इसके अलावा उनके घर में गार्डन, स्वीमिंग पूल, पिकलबॉल कोर्ट, उनकी पत्नी चान का 7 फिट की मूर्ति और पड़ोस पर नजर रखने के लिए सर्विलांस सिस्टम मौजूद है।

पड़ोसियों का दावा है कि मार्क जुकरबर्ग के घर में 7,000 स्क्वायर फिट की अंडरग्राउंड जगह है, जिसे वो बंकर या चमगादड़ की गुफा करार देते हैं। उनके घर से लगातार भारी उपकरणों की तेज आवाजें आती हैं। गाड़ियों की आवाजाही से सोसाइटी में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इन समस्याओं ने पड़ोसियों को परेशान कर दिया है। उनका कहना है कि मार्क की मनमानी पर शहर के प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हैं।

14/08/2025

अर्जुन तेंडुलकरचा साखरपुडा नुकताच झाला आहे. एका प्रसिद्ध उद्योगपतींच्या घरची मुलगी आता तेंडुलकर यांच्या घरी सून होणार असल्याचे आता समोर आले आहे.

14/08/2025

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया चंडोक से सगाई हुई। सानिया मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं।



यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/mv7svfty

23/07/2025

Sidharth malhotra wife kiara advani bless a baby girl, kiara advani baby girl, sidharth malhotra baby girl

23/07/2025

Thank you all for your heartwarming wishes!

12/07/2025
05/03/2025
19/01/2025
19/01/2025

शाहरुख आणि सलमानच्या जोडीला तर सगळेच किड्या मुंग्या सारखे लाईक करतात आज बघुयात आपल्या महाराष्ट्र्राला खळखळून हसवणाऱ्या भरत जाधव आणि गौरव मोरेंच्या जोडीला किती जण लाईक आणि शेअर करतात ते ...

Address

Nagpur
440034

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagpur News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share