25/04/2025
पैसों की बारिश के नाम पर अंधश्रद्धा का एक सनसनीखेज मामला नागपुर में सामने आया है। यहां एक पाखंडी बाबा ने आधी रात को नग्न पूजा का नाटक कर तीन नाबालिक लड़कियों के साथ दरिंदगी की। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पाखंडी बाबा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। कभी पैसों के लिए तो कभी नाम और शोहरत के लिए अंधश्रद्धा का सहारा लिए जाने का मामला सामने आता रहता है। काफी जन जागृति के बावजूद अभी भी लोग अंधश्रद्धा के जाल में जकड़े हुए हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला
नागपुर में सामने आया है। जहां कपल नगर निवासी आरोपी युवक आशीष ने अपनी महिला साथी के सहयोग से पैसों की चाह में पाखंडी बाबा कादिल के बहकावे में आकर नाबालिक लड़कियों के साथ दरिंदगी का पूरा खेल खेला। पाखंडी बाबा कादिल जिसका असली नाम अब्दुल कादिर है उसने ही आशीष को जल्द से जल्द पैसे कमाने के लिए आधी रात में नाबालिक लड़कियों से नग्न अवस्था में पूजा कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद आरोपी आशीष महिला और उसके दो अन्य साथियों ने गरीब परिवार की लड़कियों को पैसों का लालच देकर बाबा के पास लेकर गए थे। जहां उन सब
ने मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की। इस मामले के सामने आने के बाद मानकापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर पाखंडी बाबा समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पाखंडी बाबा कादिल पर पहले भी देह व्यवसाय का धंधा कराने का आरोप लग चुका ह
पैसों की बारिश के नाम पर अंधश्रद्धा का एक सनसनीखेज मामला नागपुर में सामने आया है।
यहां एक पाखंडी बाबा ने आधी रात को नग्न पूजा का नाटक कर तीन नाबालिक लड़कियों के साथ दरिंदगी की।
#ई बी न्यूज be news