Ankush tambe

Ankush tambe Free thinker , atheist , video creator , fouji

16/04/2025

14 April

19/03/2025
2018 के 3 फरवरी को नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर एक तस्वीर प्रकाशित हुई थी। इसमें दो सांप आपस में लड़ रहे थे। एक अजगर था, और...
18/03/2025

2018 के 3 फरवरी को नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर एक तस्वीर प्रकाशित हुई थी। इसमें दो सांप आपस में लड़ रहे थे। एक अजगर था, और दूसरा किंग कोबरा। दोनों ही ताकतवर थे और अपने आप को सबसे श्रेष्ठ और शक्तिशाली मानते थे। लड़ाई के एक मोड़ पर अजगर ने किंग कोबरा को अपने शरीर में कसकर लपेट लिया, और किंग कोबरा ने अजगर को अपनी विषैली दंश से अंतिम वार किया। अंततः दोनों सांप मर गए; एक को श्वासरोधन से, और दूसरे को विष से।

ठीक इसी तरह, जब इंसान दूसरों से खुद को बड़ा या शक्तिशाली साबित करने की कोशिश करता है, तो वह खुद अपनी तबाही का कारण बनता है। हमारे आस-पास भी इसी तरह के खेल चल रहे हैं। कोई भी किसी को छोड़ने को तैयार नहीं है, जब तक खुद की तबाही न हो जाए। समस्याएं होंगी, लेकिन हमें ही उन्हें हल करना होगा।

लड़ाई से कभी कोई समस्या हल नहीं होती , नफ़रते अपने साथ हिंसा लाती है , बदलाव के लिए बेहतर विचारों की जरूरत होती है ! शांति के लिए मानवतावादी विचार ही कार्य करते है !

अगर आप सोचते है के भारत का विकास हो तो सबसे पहले आपसी मतभेद दूर होना आवश्यक है , जातिवाद और धार्मिक दंगे सिर्फ़ भारत को बर्बादी की और ही लेकर जाएँगे !

उम्मीद करता हूँ पोस्ट को पढ़ कर शेयर करने में किसी को कोई संकोच नहीं होगा !

राइट ?
16/03/2025

राइट ?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankush tambe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share