23/07/2025
शिवसेना द्वारे सरकारी मेडिकल कॉलेज का घेराव,
डीन और अपर कामगार आयुक्त के समक्ष क्रिस्टल कंपनी द्वारा सफाई कामगारो के बकाया वेतन की मांग !
नागपुर : दिनांक २२/७/२५ मंगळवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के ३७७ सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार द्वारा वेतन ना देने के विरोध में काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया , कर्मचारियों द्वारा शिवसेना शहर प्रमुख नितिन तिवारी को फोन पर समस्याओं से अवगत करवा मदद के लिए कर्मचारियों की ओर से अनुरोध किया गया ,
नितिन तिवारी शिवसैनिकों संग वहां पहुँचे , कर्मचारियों सहित डीन कार्यालय का घेराव किया गया ,प्रशासन और पुलिस से जद्दोजहद के बाद मेडिकल के डीन गजभिये साहब के समक्ष तिवारी द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों के तीन महीने से बकाया वेतन की माँग की गई परंतु डीन DMER ( डायरेक्ट्रेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च ) विभाग का हवाला देते लाचार नज़र आए और सिर्फ़ पत्राचार करने की बात कहते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश करने पर तिवारी ने बताया कि भले ही ठेकेदार कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विस प्रा लि को महाराष्ट्र शासन की ओर से DMER द्वारा ठेका दिया गया हो परंतु आप (सरकारी मेडिकल कॉलेज ) प्रिंसिपल एम्प्लायर है और आपके निर्देश पर ही कंपनी को कार्य करने होंगे अन्यथा बिल पास करने और पेनल्टी लगाने के अधिकार आपके पास है , इसके बाद उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया , वहा से सभी कर्मचारियों को लेकर ,तिवारी सिविल लाइन स्थित अपर कामगार आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर कामगार आयुक्त श्री दहिफळकर साहब के समक्ष समस्याओं को रखते हुए संबंधित क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाए कि कंपनी पिछले १० महीनों से निश्चित तिथि पर वेतन नहीं दे रही है और अभी पिछले ३ महीनों का वेतन लंबित होने से घर भाड़ा, बच्चों की स्कूल फीस देने में कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है , तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कँपानी द्वारा कर्णिका के वेतन से जबरन ६००० हज़ार रुपए और २००० कैश वसूले गए , सभी को असमान वेतन ७०००,९०००, और १२००० दिया जाता है जबकि सभी का वेतन समान होना चाहिए ।अधिकार मांगने पर कामगारों को काम पर निकालने और मेडिकल परिसर के लोकल गुंडों से पिटवाने की धमकी दी जाती है , जिसपर संज्ञान लेते हुए अपर कामगार आयुक्त ने तत्काल बैठक लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाया है कि यह कंपनी भाजपा के बड़े मेरा विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड की कंपनी होने के कारण इसे ८० सरकारी अस्पतालों की हाउसकीपिंग का कार्य सीधे महाराष्ट्र सरकार द्वारा आबंटित किया गया है , जिससे दबाव के कारण प्रशासन कार्यवाही करने से टालमटोल करता है और बेचारे ग़रीब सफ़ाई कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है , तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन देकर माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो शिवसेना रास्ते पर उतरकर क्रिस्टल कंपनी के ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी । इस दौरान मुन्ना तिवारी ,प्रीतम कापसे, कमलेश त्रिपाठी , अब्बास अली , ललित बावनकर सहित सैकड़ो पुरुष व महिला सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Maharashtra