Star Maharashtra

  • Home
  • Star Maharashtra

Star Maharashtra MEDIA

23/07/2025
23/07/2025
Today total 1100 breath analysis tests done and out of which 30 people have been booked for drunk and driving at 30 naka...
23/07/2025

Today total 1100 breath analysis tests done and out of which 30 people have been booked for drunk and driving at 30 nakabandi points between 19:00 hrs to 22:00 hrs. Now again nakabandi deployed between 23:00 hrs to 2:00 hrs at 10 surprise points across the city’s

Maharashtra

23/07/2025
शिवसेना द्वारे सरकारी मेडिकल कॉलेज का घेराव, डीन और अपर कामगार आयुक्त के समक्ष क्रिस्टल कंपनी द्वारा सफाई कामगारो के बका...
23/07/2025

शिवसेना द्वारे सरकारी मेडिकल कॉलेज का घेराव,
डीन और अपर कामगार आयुक्त के समक्ष क्रिस्टल कंपनी द्वारा सफाई कामगारो के बकाया वेतन की मांग !

नागपुर : दिनांक २२/७/२५ मंगळवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के ३७७ सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार द्वारा वेतन ना देने के विरोध में काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया , कर्मचारियों द्वारा शिवसेना शहर प्रमुख नितिन तिवारी को फोन पर समस्याओं से अवगत करवा मदद के लिए कर्मचारियों की ओर से अनुरोध किया गया ,
नितिन तिवारी शिवसैनिकों संग वहां पहुँचे , कर्मचारियों सहित डीन कार्यालय का घेराव किया गया ,प्रशासन और पुलिस से जद्दोजहद के बाद मेडिकल के डीन गजभिये साहब के समक्ष तिवारी द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों के तीन महीने से बकाया वेतन की माँग की गई परंतु डीन DMER ( डायरेक्ट्रेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च ) विभाग का हवाला देते लाचार नज़र आए और सिर्फ़ पत्राचार करने की बात कहते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश करने पर तिवारी ने बताया कि भले ही ठेकेदार कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विस प्रा लि को महाराष्ट्र शासन की ओर से DMER द्वारा ठेका दिया गया हो परंतु आप (सरकारी मेडिकल कॉलेज ) प्रिंसिपल एम्प्लायर है और आपके निर्देश पर ही कंपनी को कार्य करने होंगे अन्यथा बिल पास करने और पेनल्टी लगाने के अधिकार आपके पास है , इसके बाद उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया , वहा से सभी कर्मचारियों को लेकर ,तिवारी सिविल लाइन स्थित अपर कामगार आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर कामगार आयुक्त श्री दहिफळकर साहब के समक्ष समस्याओं को रखते हुए संबंधित क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाए कि कंपनी पिछले १० महीनों से निश्चित तिथि पर वेतन नहीं दे रही है और अभी पिछले ३ महीनों का वेतन लंबित होने से घर भाड़ा, बच्चों की स्कूल फीस देने में कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है , तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कँपानी द्वारा कर्णिका के वेतन से जबरन ६००० हज़ार रुपए और २००० कैश वसूले गए , सभी को असमान वेतन ७०००,९०००, और १२००० दिया जाता है जबकि सभी का वेतन समान होना चाहिए ।अधिकार मांगने पर कामगारों को काम पर निकालने और मेडिकल परिसर के लोकल गुंडों से पिटवाने की धमकी दी जाती है , जिसपर संज्ञान लेते हुए अपर कामगार आयुक्त ने तत्काल बैठक लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाया है कि यह कंपनी भाजपा के बड़े मेरा विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड की कंपनी होने के कारण इसे ८० सरकारी अस्पतालों की हाउसकीपिंग का कार्य सीधे महाराष्ट्र सरकार द्वारा आबंटित किया गया है , जिससे दबाव के कारण प्रशासन कार्यवाही करने से टालमटोल करता है और बेचारे ग़रीब सफ़ाई कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है , तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन देकर माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो शिवसेना रास्ते पर उतरकर क्रिस्टल कंपनी के ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी । इस दौरान मुन्ना तिवारी ,प्रीतम कापसे, कमलेश त्रिपाठी , अब्बास अली , ललित बावनकर सहित सैकड़ो पुरुष व महिला सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Maharashtra

23/07/2025

शिवसेना द्वारे सरकारी मेडिकल कॉलेज का घेराव ,
डीन और अपर कामगार आयुक्त के समक्ष क्रिस्टल कंपनी द्वारा सफाई कामगारो के बकाया वेतन की मांग

नागपुर : दिनांक २२/७/२५ मंगळवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के ३७७ सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार द्वारा वेतन ना देने के विरोध में काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया , कर्मचारियों द्वारा शिवसेना शहर प्रमुख नितिन तिवारी को फोन पर समस्याओं से अवगत करवा मदद के लिए कर्मचारियों की ओर से अनुरोध किया गया ,
नितिन तिवारी शिवसैनिकों संग वहां पहुँचे , कर्मचारियों सहित डीन कार्यालय का घेराव किया गया ,प्रशासन और पुलिस से जद्दोजहद के बाद मेडिकल के डीन गजभिये साहब के समक्ष तिवारी द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों के तीन महीने से बकाया वेतन की माँग की गई परंतु डीन DMER ( डायरेक्ट्रेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च ) विभाग का हवाला देते लाचार नज़र आए और सिर्फ़ पत्राचार करने की बात कहते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश करने पर तिवारी ने बताया कि भले ही ठेकेदार कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विस प्रा लि को महाराष्ट्र शासन की ओर से DMER द्वारा ठेका दिया गया हो परंतु आप (सरकारी मेडिकल कॉलेज ) प्रिंसिपल एम्प्लायर है और आपके निर्देश पर ही कंपनी को कार्य करने होंगे अन्यथा बिल पास करने और पेनल्टी लगाने के अधिकार आपके पास है , इसके बाद उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया , वहा से सभी कर्मचारियों को लेकर ,तिवारी सिविल लाइन स्थित अपर कामगार आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर कामगार आयुक्त श्री दहिफळकर साहब के समक्ष समस्याओं को रखते हुए संबंधित क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाए कि कंपनी पिछले १० महीनों से निश्चित तिथि पर वेतन नहीं दे रही है और अभी पिछले ३ महीनों का वेतन लंबित होने से घर भाड़ा, बच्चों की स्कूल फीस देने में कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है , तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कँपानी द्वारा कर्णिका के वेतन से जबरन ६००० हज़ार रुपए और २००० कैश वसूले गए , सभी को असमान वेतन ७०००,९०००, और १२००० दिया जाता है जबकि सभी का वेतन समान होना चाहिए ।अधिकार मांगने पर कामगारों को काम पर निकालने और मेडिकल परिसर के लोकल गुंडों से पिटवाने की धमकी दी जाती है , जिसपर संज्ञान लेते हुए अपर कामगार आयुक्त ने तत्काल बैठक लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
तिवारी ने क्रिस्टल कंपनी पर आरोप लगाया है कि यह कंपनी भाजपा के बड़े मेरा विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड की कंपनी होने के कारण इसे ८० सरकारी अस्पतालों की हाउसकीपिंग का कार्य सीधे महाराष्ट्र सरकार द्वारा आबंटित किया गया है , जिससे दबाव के कारण प्रशासन कार्यवाही करने से टालमटोल करता है और बेचारे ग़रीब सफ़ाई कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है , तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन देकर माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो शिवसेना रास्ते पर उतरकर क्रिस्टल कंपनी के ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी । इस दौरान मुन्ना तिवारी ,प्रीतम कापसे, कमलेश त्रिपाठी , अब्बास अली , ललित बावनकर सहित सैकड़ो पुरुष व महिला सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित रहे

Maharashtra

23/07/2025

बिरसा मुंडा महाविद्यालयातील विद्यार्थ्यांचे माजी आमदार डॉक्टर देवरावजी होळी यांच्या हस्ते सत्कार

*गडचिरोली मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा महाविद्यालयातील प्रथम वर्ष प्रवेश करणाऱ्या विद्यार्थ्यांचे माजी आमदार डॉक्टर देवरावजी होळी यांनी पुष्पगुच्छ देऊन केले स्वागत*

*याप्रसंगी उपस्थित विद्यार्थ्यांना मार्गदर्शन करताना डॉ देवराव होळी यांनी सांगितले की डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर यांनी शिक्षण हे वाघिणीचे दूध आहे जो पिनार तो गुरगुरल्याशिवाय राहणार नाही त्यामुळे शिक्षणाचे जीवनात अत्यंत मोल आहे. सध्या विद्यार्थ्यांची फक्त गुणांसाठी साठी शिक्षण घेत असल्याचे दिसत आहे त्यामुळे सध्याचा खऱ्या शिक्षणाला सोडून खोट्या दिखाव्याला महत्त्व प्राप्त झाले आहे. त्यामुळे विद्यार्थ्यांनी व्यवसायभिमुख शिक्षण घेणे गरजेचे आहे असे मार्गदर्शन उपस्थित विद्यार्थ्यांना केले.*

*यावेळी प्रामुख्याने जीवनजी मंगले, मनोज मेश्राम, व्यवस्थापक अधिकारी लक्ष्मीकांत भोंगाडे, प्राचार्य मयूर भिवगडे, अनिकेत इंगळे, मंगेश काटोके, चेतन मोहुर्ले, अक्षय पोरेटी तसेच शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विध्यार्थी उपस्थित होते.*

Maharashtra

*विदर्भातील शेतकऱ्यांचा AI तंत्रज्ञानासाठी बारामतीला अभ्यास दौरा; कृषी प्रगतीसाठी ‘अॅग्रोव्हिजन फाउंडेशन’चा पुढाकार*नागप...
23/07/2025

*विदर्भातील शेतकऱ्यांचा AI तंत्रज्ञानासाठी बारामतीला अभ्यास दौरा; कृषी प्रगतीसाठी ‘अॅग्रोव्हिजन फाउंडेशन’चा पुढाकार*

नागपूर, 23 जुलै 2025 - विदर्भातील ५५ प्रगतिशील शेतकऱ्यांचा एकदिवसीय अभ्यास दौरा अॅग्रोव्हिजन फाउंडेशनच्या पुढाकारातून बारामती येथे यशस्वीरित्या पार पडला. या दौऱ्याचा प्रमुख उद्देश कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तंत्रज्ञानाचा उपयोग करून कृषी क्षेत्रात होणाऱ्या बदलांचे प्रत्यक्ष निरीक्षण व ज्ञान मिळवणे हा होता.

केंद्रीय मंत्री आणि अॅग्रोव्हिजनचे प्रमुख मार्गदर्शक ना. श्री. नितीन गडकरी यांच्या प्रेरणेने आयोजित या अभ्यास दौऱ्यादरम्यान शेतकऱ्यांनी बारामती कृषी विज्ञान केंद्रातील AI तंत्रज्ञानाने विकसित उसाच्या मॉडेल प्लॉटला भेट दिली. याठिकाणी प्रगतीशील शेतकरी सुनील भगत आणि आदित्य भगत यांच्या एकरी १४० टन उत्पन्न देणाऱ्या उसाच्या शेतीमुळे शेतकऱ्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाले.

भैय्यासाहेब पवार सभागृहात झालेल्या सत्रात AI संदर्भात तज्ज्ञ डॉ. विवेक भोईटे आणि डॉ. योगेश फाटके यांनी सविस्तर प्रेझेंटेशन दिले आणि उपस्थित शेतकऱ्यांच्या शंका, प्रश्नांचे समाधान केले.

कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी केविकेचे अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पवार होते. त्यांनी आपल्या मार्गदर्शनपर भाषणात केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या कृषी क्षेत्रातील कार्याचे कौतुक करताना सांगितले की, “कष्टाशिवाय यश नाही. जिद्द, चिकाटी नसेल तर प्रगती शक्य नाही. विदर्भामध्ये खूप मोठे पोटेन्शियल आहे. नैराश्य झटकून एकाग्रता ठेवा, कारण आपल्यासारख्या शेतकऱ्यांच्या पाठीशी नितीन गडकरींसारखे नेते ठामपणे उभे आहेत.”

अॅग्रोव्हिजन फाउंडेशनचे अध्यक्ष रविंद्र बोरटकर यांनी फाउंडेशनच्या कार्याचा आढावा घेतला, तर विश्वस्त सुधीर दिवे यांनी विदर्भातील कृषीस्थिती आणि केविकेच्या सहकार्याबाबत आपले विचार मांडले.

या दौऱ्यात मानस उद्योग समूहाचे प्रबंध संचालक डॉ. समय बनसोड, अँड. विजय जाधव, सुनील सहापुरे, नितीन कुलकर्णी, डॉ. पिनाक दंदे, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांचे अतिरिक्त खाजगी सचिव प्रवीण भालेराव, अमोल बिराजदार, मानस समूहाचे महाव्यवस्थापक जयंत ढगे यांच्यासह अनेक मान्यवरांची उपस्थिती लाभली.

विदर्भातील शेतकऱ्यांना आधुनिक तंत्रज्ञानाशी प्रत्यक्ष परिचय घडवून देणारा हा दौरा यशस्वी ठरल्याचे समाधान शेतकऱ्यांच्या चेहऱ्यावर झळकत होते.

Maharashtra #

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Maharashtra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Maharashtra:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share